जानवरों के प्रति दया, करुणा पैदा करने वाले सर्वश्रेष्ठ कोट्स

Animal Quotes in Hindi

हमने वो कहावत तो कई बार सुनी और पढ़ी होंगी की “जानवर इन्सान के दोस्त होते हैं” और खास कर पालतू जानवर। आज हम जानवर पर ही कुछ कोट्स – Animal Quotes पढेंगे, आशा हैं की आपको जरुर पसंद आयेंगें –

जानवरों के प्रति दया, करुणा पैदा करने वाले सर्वश्रेष्ठ कोट्स – Animal Quotes in HindiAnimal Quotes

“एक जानवर की आँखों में भाषा बोलने की एक महान शक्ति होती है।”

Animal Love Quotes

“अगर एक आत्मा का मतलब है कि प्रेम और वफादारी और कृतज्ञता महसूस करने में सक्षम होना, तो जानवरों मनुष्यों से ज्यादा बेहतर हैं।”

Quotes on Save Animals in Hindi

“पशु” कोई चीज़ नहीं हैं बल्कि जीवित जीव हैं, जो हमारी करुणा, सम्मान, दोस्ती और समर्थन के योग्य हैं।”

Save Animal Quotes in Hindi

जानवर, हम मनुष्यों की तरह ही जीवित जीव हैं, जो कि बोल नहीं सकते लेकिन उनके अंदर प्रेम, कृतत्रता और वफादारी को समझने की शक्ति काफी बेहतर होती है।

वे एक इंसान के अच्छे दोस्त भी हो सकते हैं। एक जानवर से मनुष्य को उसकी वफादारी और प्रेम करने के गुण को सीखने की आवश्यकता है अर्थात जानवर हमारी करुणा और सम्मान के योग्य हैं।

इसलिए हम सभी को जानवरों के प्रति नरम होना चाहिए और उनके जरूरतों का ध्यान रखना चाहिए। वहीं जानवरों को भी हम इंसानों की तरह पीड़ा मुक्त जीवन जीने का  का अधिकार है।

इसलिए हमें जानवरों की देखभाल का जिम्मा उठाना चाहिए। वहीं आज हम अपने इस आर्टिकल जानवरों पर कुछ कोट्स उपलब्ध करवा रहे हैं, जो कि आपके अंदर जानवरों के प्रति करुणा भाव पैदा करने में मद्दगार होंगे।

इसके साथ ही आप इन कोट्स को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स फेसबुक, टवीटर, इंस्टाग्राम आदि पर भी शेयर कर सकते हैं और लोगों को जानवरों पर हिंसा और अत्याचार नहीं करने को लेकर जागरुक कर सकते हैं।

Be Kind to Animals Quotes

“किसी जंगली जानवर से ज्यादा एक कपटी और दुष्ट मित्र से डरना चाहिए, जानवर तो बस आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है, पर एक बुरा मित्र आपकी बुद्धि को घायल कर सकता है।”

Animal Quotes in Hindi

“शाल वृक्ष कितना भी पुराना होने पर भी उसे हाथी को नहीं बाँधा जा सकता।”

Janvar par Suvichar

“सही और गलत में पहचान करने की क्षमता यही एक बात हैं जो हमें जानवरो से अलग करती है और ये बात हर मनुष्य के अंदर होती है।”

Animal Quotes Inspirational

वहीं आज के युग में कई लोग जानवरों के लिए इतने निर्दयी और क्रूर हों गए हैं, जिनसे जानवरों के जीवन पर खतरा मंडरा रहा है, दरअसल कोई अपने स्वार्थ और लालच के लिए जानवरों का शोषण कर रहा है तो कोई कोई धर्म के नाम पर जानवरों की बलि दे रहा है और कई भोजन और रिसर्च के नाम पर उनकी जान नहीं बख्श रहें हैं।

करोड़ों, अरबों पशु रिसर्च एवं व्यावसायिक फायदे के नाम पर मौत के घाट उतारे जा रहे हैं। ऐसे में पशु बलि और उनके शोषण पर रोक लगाने की जरूरत है, क्योंकि जीव भी हमारी तरह एक जीवित आत्मा है जिसे हमारी तरह स्वस्थ और जिंदा रहने का पूरा अधिकार हैं।

साथ ही रिसर्च और भविष्य की खोजों आदि के लिए पशुओं के शोषण आदि में पर्याप्त संतुलन बनाकर रखना चाहिए।

वहीं जानवरों पर लिखे गए इस तरह के कोट्स मनुष्य के अंदर जानवरों के प्रति सहजता और कोमलता का भाव प्रकट करने में उपयोगी साबित हो सकते हैं।

Animal shayari in hindi

“एक गाय सौ कुत्तों से ज्यादा श्रेष्ठ है अर्थात एक विपरीत स्वाभाव का परम व्यक्ति, उन सौ लोगों से श्रेष्ठ है जो आपकी चापलूसी करते हैं।”

Love for Animals in Hindi

“पक्षी जगत पर्यावरण का सूचक होता है, अगर वे मुसीबत में हैं तो हमें समझ लेना चाहिए कि हमारे भी वो बुरे दिन दूर नहीं।”

Animal Love Quotes in Hindi

“इन्सान और कुत्ते के बीच यह मुख्य अंतर है की यदि आप भूखे कुत्ते को खाना खिलाकर उसे समृद्ध करते हैं तो वह आपको काट नहीं देगा।”

Quotes about Saving Animals in Hindi

जानवरों को सुरक्षित रखने के लिए कई मुहिम भी चलाई जा रही हैं एवं कई NGO एवं संस्था इसके लिए काम भी कर रही हैं, लेकिन इन सबके बाबजूद भी लोग जानवरों के साथ अमानवीय व्यवहार और अत्याचार करने से नहीं कतरा रहे हैं।

इसके साथ ही मनुष्य अपने फायदे के लिए जंगलों और पर्यावरण के साथ भी छेड़छाड़ कर रहे हैं जिसकी वजह से भी प्रकृति और पर्यावरण पर निर्भर कई जीव-जंतु  विलुप्त होने की कगार पर हैं तो कई जानवरो के पास रहने के लिए कोई ठिकाना नहीं बचा है।

वहीं अगर ऐसा ही होता रहा तो यह धरती इंसानों के रहने लायक भी नहीं बचेगी।

इसलिए समय रहते इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए साथ ही पशुओं का शोषण एवं उनके साथ अत्याचार करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा देना चाहिए साथ ही हम सभी को जानवरों के प्रति अपनी सोच बदलनी चाहिए और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेना अपना कर्तव्य समझना चाहिए।

वहीं इस तरह के कोट्स जानवरों के प्रति आपकी सोच में परिवर्तन लाने में मद्दगार साबित हो सकते हैं।

Dog Love Shayari in Hindi

“मूक प्राणी के लिए जीवन उतना ही प्रिय है जितना इन्सान के लिए है जैसे ही कोई इन्सान खुशी और दर्द चाहता है वैसे ही अन्य जीव भी चाहते हैं।”

Status on Animal Lover

“पशु ऐसे सहमत दोस्त हैं – वे कोई सवाल नहीं पूछते हैं, वे कोई आलोचना नहीं देते हैं।”

Quotes about Animals

“एक राष्ट्र की महानता और उसकी नैतिक प्रगति को उसके जानवरों के साथ व्यवहार से ठीक किया जा सकता है।”

Animal Quotes in English

“Animals generally return the love you lavish on them by a swift bite in passing—not unlike friends and wives.”

“Animals are like little angels sent to earth to teach us how to love. They don’t get angry or play silly games. They are always there for us.”

“The clearest way into the Universe is through a forest wilderness.”

“The greatness of a nation and its moral progress can be judged by the way its animals are treated.”

Read More:

Note: You have more Animal Quotes in Hindi please write on comments if we like we update in this post.

If You Like, Animal Quotes in Hindi Then Please Share On Facebook And WhatsApp.
Note: E-MAIL Subscription करे और पाये Animal Quotes in Hindi और भी नये कोट्स आपके ईमेल पर।

4 COMMENTS

  1. जानवर, हम मनुष्यों की तरह ही जीवित जीव हैं, जो कि बोल नहीं सकते लेकिन उनके अंदर प्रेम, कृतत्रता और वफादारी को समझने की शक्ति काफी बेहतर होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here