मंच संचालन के लिये प्रभावपूर्ण शायरी

मंच को संचालित करना सचमे कला का एक अद्भुत आविष्कार होता है जहा जोश और जुनून के साथ बुद्धी के तत्परता की भी जरुरत होती है, हम अक्सर देखते है बहूत से खास मौको के उपलक्ष पर आयोजित कार्यक्रम मे जहा शुरुवात ही मंच संचालन से होता है और ये जितना जानदार और शानदार रहता है उतनी ही कार्यक्रम की रंगत मे चार चांद लग जाते है।

Anchoring मे कुछ खास बातो की अह्मियत होती है जहा एक तरफ ना ही दर्शक उब जाये बल्की और दिलचस्पी से मनोरंजन का मजा लेने मे व्यस्त हो, तो दुसरी तरफ जिस मक्सद से कार्यक्रम का आयोजन हुआ है वो भाव या मक्सद उन तक सही तरीके से पहुच पाये। ऐसे ही कुछ खास मंच संचालन के लिये इस्तेमाल करने लायक शायरी को यहा आपके लिये लायें है, हमे पुरा विश्वास है आप सभी को Anchoring Shayari पढने मे बहूत मजा आयेगा।

मंच संचालन के लिये प्रभावपूर्ण शायरी – Anchoring Shayari in Hindi

Anchoring Shayari in Hindi

“पंख ही काफ़ी नहीं हैं आसमानों के लिए,
हौसला भी चाहिए ऊंची उड़ानो के लिए।”

“अपनी एक ज़मी, अपना एक आकाश पैदा कर,
तू अपने लिए एक नया इतिहास पैदा कर…
मांगने से कब मिली है ख़ुशी मेरे दोस्त,
तू अपने हर कदम पर विश्वास पैदा कर।”

Anchoring Quotes in Hindi

मंजिल उनिको मिलती ही
जिनके सपनो मैँ जान होती है,
पंखो से कुछ नहीं होता
हौसलों से उड़ान होती है।”

“कौन पहुंचा है कभी अपनी आखरी मंजिल तक,
हर किसी के लिए थोडा आसमान बाकि है…
ये तुझको लगता है तू उड़ने के काबिल नहीं,
सच तो ये है की तेरे पंखों में अभी भी उडान बाकि है।”

Anchoring Quotes in Hindi

बहूत बार हम अक्सर देखते है कुछ खास मौके जैसे शिक्षा, देशभक्ति और समाज के जटील विषयो को मुख्य आधार बनाकर कार्यक्रम आयोजन होता है, ऐसे मौको पर ज्यादातर पाठशाला या महाविद्यालय के अभिभावक उपस्थित रहते है ऐसे वक़्त जरुरी होता है प्रभावी संदेश देने वाले शब्दो का चयन हो जो उन लोगो को सोचने मे मजबूर करे साथ ही साथ उनका देश, समाज और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयो के प्रती लगाव और दिलचस्पी बढे।

हमे Anchoring करते वक़्त कभी भी ना ही विषय से भटकना है ना ही कोई गलत संदेश या भ्रम फैलाने वाले बातो को बयान करना है ये चीजे बहूत हद तक मायने रखती है, क्योंकी आपके शब्दो मे जितना सच और मजबुती के साथ पेश करने की अदाकारी होती है उतना ही आप को लोग सुनना पसंद करने लगते है।

शायरी या कुछ अनमोल वचन मंच संचालन मे एक नये उर्जा का संचार करवाती है, ये वो तरीका है जहा कम शब्दो मे आप बहूत बडी बत बयान कर देते हो और दर्शक आप को गहराई के साथ सुनने लगते है।

Shayari for Anchoring in Hindi

“अगर चलना हो साथ, तो अपना हाथ बढ़ा दीजिये,
हो अगर मन में प्रेम तो फिर मुस्कुरा दीजिये,
है आज हमारा, क्या पता कल हो ना हो,
कोई गीत हो मन में तो फिर गुनगुना दीजिये..”

“शाम सूरज को ढलना सिखाती है
शमा परवाने को जलना सिखाती हैं,
गिरने वालो को होती है तकलीफ
पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती।”

Lines for Anchoring in Hindi

“मत सोच ये मेरे दोस्त की तेरा सपना कभी सच नहीं होगा,
हिम्मत वाले इंसान का इरादा कभी अधूरा नहीं होता
जिस इंसान का कर्म अच्छा होता है
उसके जीवन मैं कभी भी अँधेरा नहीं होता।”

Manch Sanchalan Shayari in Hindi

आप सभी ने अबतक जितनी भी शायरी इस खास लेख से पढी है आप उसे पाठशाला या महाविद्यालय के सालाना आने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम या फिर और अन्य खास उपलक्ष पर आयोजित कार्यक्रम मे प्रेरणादायी विचार के तौर पार इस्तेमाल कर सकते है।

सालभर मे अनेक खास प्रभावी व्याक्तियो के जन्म दिन या स्मरण दिन के उपलक्ष पर आयोजित मौको मे ये शायरीया काफी मददगार होगी जिससे आप सही तरीके से विषय के अनुरूप बात दर्शको तक पहुचाने मे सफल हो सकते है।

Manch Sanchalan Shayari in Hindi

“यकीन नहीं अगर तुझे तो आज़मा के देख ले
एक बार तू जरा मुस्कुरा के देख ले,
जो ना सोचा होगा तूने वो भी मिलेगा तुझको
बस एक बार अपना कदम आगे बढ़ा के तो देख ले।”

“चुराकर दिल मेरा वो बेखबर से बैठे हैं,
मिलाते नहीं नजर हमसे अब शरमाये बैठे हैं,
देख कर हमको छुपा लेते हैं चेहरा आँचल में,
अब घबरा रहे हैं कि वो क्या कर बैठे हैं।”

Shayari for Anchoring in Hindi

“दिलों में विश्वास पैदा करता है,
मन में कुछ आस पैदा करता है,
मिटटी की तो कुछ बात ही अलग है,
ईश्वर तो पत्थरों में भी घास पैदा करता है…”

आशा और विश्वास है आप सभी को यह जानकारी अच्छी लगी होगी और आपने मजे के साथ इसे पढा होगा, तो जरुरत है अच्छे मौके पर मंच को संचालित करने का अवसर जरूर हासिल करे और हमारे द्वारा दी गई शायरी के इस्तेमाल से कार्यक्रम मे रंग भर दे।

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here