वायु प्रदुषण को रोको | Air pollution slogans in Hindi

Air Pollution Slogans in Hindi

वायु, मनुष्य के जीवन के लिए सबसे आवश्यक पंचतत्वों में से एक है, वहीं जरा सोचिए अगर  मनुष्य को शुद्द वायु ही नसीब नहीं हो तो वे भली प्रकार से ऑक्सीजन भी नहीं ले सकेगा और इसका असर सीधे उसके स्वास्थ्य पर पड़ेगा।

वहीं मानव शरीर में पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं पहुंचने पर तमाम कोशिकाएं नष्ट हो जाती हैं, और मनुष्य का शरीर धीमे-धीमे दुर्बल होने लगता है, वहीं कई बार तो इसकी वजह से मनुष्य को अपनी जिंदगी से हाथ तक धोना पड़ता है। इसलिए हमारे वायुमंडल को स्वच्छ रहना बेहद आवश्यक है।

लेकिन, अफसोस इस बात का है कि आजकल लोग अपनी सुख-सुविधा, मनोरंजन और लालच के चलते वायुमंडल को प्रदूषित कर रहे हैं, वहीं तमाम तरह के रसायन, जैविक और सूक्ष्म तत्वों के वायु में मिलने से वायुमंडल की हवा जहरीली होती जा रही है।

जिसकी वजह से कई तरह की जानलेवा बीमारियां फैल रही हैं, वहीं यह मानव जीवन के लिए बड़ा खतरा बनती जा रही हैं, वहीं अगर  इस पर जल्द ही गौर नहीं किया गया तो भविष्य में मनुष्य को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।

हालांकि, वायु प्रदूषण के प्रति लोगों को जागरूक करने और इसके बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए आज हम आपको अपने इस पोस्ट में वायु प्रदूषण रोकने के लिए कुछ स्लोगन उपलब्ध करवा रहे हैं, जिसे पढ़कर आपके अंदर तो अपने वायुमंडल को स्वच्छ रखने की भावना जागृत होगी ही साथ ही अगर आप इन स्लोगन को सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर करेंगे तो बाकी लोग भी बढ़ते वायुप्रदूषण को रोकने के लिए प्रेरित होंगे और इस तरफ अपने कदम उठाएंगे।

वायु प्रदुषण को रोको – Air Pollution Slogans in Hindi

Air Pollution par Slogan

“शारीरिक ऊर्जा में जो लाए निखार, स्वच्छ वायु ही एक ऐसा आधार।

हमें चाहिए – स्वच्छ, सुन्दर, शुद्ध, हवा।

“वायु प्रदुषण को रोको, अपने बच्चो के भविष्य की और देखो।

slogans on air pollution

“वायु प्रदूषण को आओ सब मिलकर रोको, अपने बच्चों के भविष्य के लिए कुछ सोचो।

सारी धरती करे पुकार, पर्यावरण का रखे खयाल।

“वायु प्रदुषण बढ़ रहा है, नई बीमारियाँ ला रहा है।

slogans on air pollution

“बढ़ते हुए यह धुएं से है सब परेशान, और दुर्लभ खतरे में है मनुष्य की जान।

शुध्द हवा की जरूरत है, क्योकि जीवन बहुत खुबसूरत है।

“विकास और विज्ञान की ये कैसी हवा आयी, खुद के हाथो से हमने खुद की चिता सजाई।

Air Pollution Quotes in Hindi

“वायु प्रदूषण को मिलकर हटाओं, आओ सब मिलकर ढेर सारे पड़े लगाओ।

शुद्ध हवा बच्चों को, तो ब्रेक अपने वाहन को।

“मनुष्य के स्वार्थ ने वनों का पूरी तरह किया नाश, तुम ऐसा भूल करने का मत करो प्रयास।

Quotes on Air Pollution

वहीं, इसमें किसी तरह का शक नहीं है कि बढ़ते औद्योगीकरण ने देश को सफलता की नई ऊंचाईयों तक पहुंचाया है, लेकिन इस बात से भी नकारा जा सकता है कि, उद्योगों से निकलने वाली विषैली गैसें वायुमंडल को प्रदूषित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं, जिससे वायु प्रदूषण को बढ़ावा मिल रहा है।

इसके साथ ही लोग अपनी सुख-सुविधाओं के लिए वाहनों का अत्याधिक इस्तेमाल कर रहे हैं, वहीं वाहनों से निकलने वाले धुंआ, वायु को जहरीला बना रहा है, जिससे वायु प्रूदषण जैसी गंभीर समस्या जन्म ले रही है।

इसके अलावा लगातार बढ़ रही जनसंख्या से प्राकृतिक संसाधनों का जमकर इस्तेमाल हो रहा है, इसलिए वायु प्रूदषण की समस्या जन्म ले रही है।

समाज में कई लोग ऐसे भी हैं, जो शादी, त्योहारों या फिर अन्य आयोजनों में जमकर आतिशबाजी करते हैं, जिससे निकलने वाली गैसें वायुमंडल की वायु को पूरी तरह जहरीला बना देती हैं, और श्वास संबंधी समस्याएं समेत अन्य कई तरह की जानलेवा बीमारियां जन्म ले रही हैं, वहीं अगर समय रहते इस समस्या पर काबू नहीं पाया गया, तो वो दिन दूर नहीं जब लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिलेगी और उनके जीवन के लिए इससे बड़ा खतरा पैदा हो जाएगा।

इसलिए अभी भी वक्त है सुधर जाओ और अपने वायुमंडल को स्वच्छ रखने में अपना पूरा सहयोग करो, वहीं वायुप्रदूषण रोकने के लिए लिखे गए इस तरह के स्लोगन आपके द्धारा इस दिशा में उठाए गए कदम के लिए आपको प्रोत्साहित करेंगे।

Air Pollution Slogans in Hindi

“स्वच्छ वायु के लिए हमें कुछ कर दिखाना होगा, इन पेड़ों, और बाग-बगीचों को कटने से हमें बचाना होगा।

पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ, इस धरती को स्वर्ग बनाओ।

Air Pollution par Nare

“प्रदूषण इतनी तजी से बढ़ रहा है, और रोज नयी-नयी बीमारियां पैदा कर रहा है।

कुछ पाने के लिये हमने कीमत कितनी चुकाई, अपनी सांसो को खुद हमने जहेरली हवा दिलाई।

Quotes on Air Pollution in Hindi

“तरक्की की क्या हमने गढ़ी कहानी हैं, वायु प्रदूषण ही इसकी सबसे बड़ी निशानी हैं।

वायु प्रदुषण एक समस्या है, हमें इसे जड़ से मिटाना है।

Vayu Pradushan par slogan

“कल के लिए हमें आज को है बचाना, और प्रकृति को है हमें हरा भरा बनाना।

पेड़ हो रहे है तेजी से कट, मनुष्य की आयु में हो रही है घट।

Slogans on Air Pollution in Hindi

“मनुष्य का स्वार्थ, करे वनों का नाश, स्वच्छ वायु से वंचित है, प्रत्येक प्राणी आज।

कंपनीयो की चिमनियों से निकल रहा है धुआं, ये है इंसानों की ज़िंदगी के लिए एक बड़ा जुआ।

Slogans on Air Pollution with Pictures

“कूड़ा और प्लास्टिक जो लोग भी जलाएंगे, प्रदूषण के कारक बन जाएंगे।

सांसो को भी मिल नहीं रहा शुद्ध हवा का झोंका, सोचों कोन कर रहा है किसके साथ धोका।

More Article:

Note: You have More Air Pollution Slogans in Hindi Please Write on Comments. If you like, Air Pollution in Hindi & Quotes Posters then Please Share with Others. Email Subscription करे और पाए Air pollution Slogans and More New Slogan in Hindi.

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here