जब ChatGPT Launch हुआ था, तब बहुत सारे लोगों ने इसकी प्रशंसा की थी और आगे चल कर क्या होगा ये भी बताया था, वही कुछ लोगों ने इसका मजाक बनाया था, कि ChatGPT को लैटस्ट जानकारी नहीं होती, और कभी कभी वो कुछ भी बता देता है, जो जरूरी नहीं की सही हो। पर तब से लेकर अब तक ChatGPT कई सौ गुना बेहतर हो गया है, और पता नहीं वो लोग जो ChatGPT का मजाक उड़ा रहे थे वो कितना सीख पाए।
हाल ही मे OpenAI ने ChatGPT में एक नया फीचर लाया है अपने Paid Users के लिए, जो कि है एक AI Powered Search Engine. लेकिन ये फीचर जल्द ही सारे Free, Education और Enterprise users के लिए भी जारी किया जाएगा। अब इस फीचर के साथ ChatGPT आपको Real-Time मे Latest Information दे सकता है। OpenAI ने इस फीचर को ChatGPT में ही दे दिया है। ChatGPT खुद ही डिसाइड करेगा कि web search करना जरूरी है भी या नहीं, या फिर आप manually भी web search icon पर क्लिक करके भी सर्च कर सकते है।
आपको ChatGPT से अपना बात करने का तरीका नहीं बदलना है। अभी भी आप जैसे Naturally किसी से भी बातें करते है, वैसे ही आपको ChatGPT से बातें करनी है। इस फीचर के साथ ChatGPT अब information के मामले मे भी बाकी AI tools जैसे Gemini, और Copilot की बराबरी कर रहा है।
पहले आपको जवाब तो मिल जाता था, पर वो ही जवाब सही है या नहीं, इसकी पुष्टि करना भी मुश्किल होता था, पर अब इस नए फीचर के साथ आपको आपके सवाल के जवाब आसानी से और Web links के साथ मिल सकते है। इसकी जानकारी आपको ChatGPT मे ही ‘sources ‘ पर क्लिक करने पर मिलेगा।
ChatGPT Launch होने से तो अब तक हमे काफी सारे नये फीचर्स देखने मिले, और आगे भी मुझे पूरा विश्वास है कि काफी नये और धमाकेदार फीचर्स हमे ChatGPT में देखने मिलेंगे। क्या पता कुछ ही समय मे ChatGPT को आप एक चेहरा दे सको, और उसे आमने सामने बातें कर सको? अब यहा सब कुछ मुमकिन लग रहा है।