AI/ML की स्किल्स वाले फ्रेशर्स के लिए इन डिमांड ७ जॉब रोल

Artificial Intelligence और Machine Learning मे अभी काफी स्कोप चल रहा है, और कई लोग इसके बारे मे सीख रहे है और काम कर रहे है। इतने मे कई फ्रेशर्स भी Artificial Intelligence और Machine Learning सीख रहे है, और उनके लिए भी कई सारे जॉब ऑप्शन हो सकते है, और इनके लिए सैलरी भी काफी अच्छी हो सकती है।

हम अभी देख लेते है कुछ जॉब रोल, जो एक AI/ML की स्किल्स वाले फ्रेशर के लिए हो सकते है।

१. Artificial Intelligence / Machine Learning(AI/ML):

जो फ्रेशर स्टूडेंट्स को Artificial Intelligence और Machine Learning का ज्ञान है, वो Artificial intelligence / Machine Learning के मॉडेल्स बना सकते है, और कई इंडस्ट्री मे इनके लिए अच्छे सैलरी के साथ स्कोप होगा।

२. डाटा साइंस

डाटा साइंस मे भी काफी स्कोप देखा जा रहा है। आसान भाषा मे समझे तो डाटा साइंटिस्ट का काम होता है डाटा को समझ के उसमे से जरूरी जानकारी निकालना, ताकि बिजनस को फायदा हो सके। इसका स्कोप भी कई अलग अलग इंडस्ट्री मे देखा जाता है।

३. साइबर सिक्युरिटी

साइबर सिक्युरिटी मे भी काफी स्कोप देखा गया है। इसमे आपको कंपनी को साइबर अटैक से बचना होता है।

४. डाटा ऐनलिस्ट

डाटा ऐनलिस्ट डाटा को समझ कर महत्वपूर्ण जानकारी निकलते है, जिससे बिजनस मे सही डिसिशन लिए जा सके।

५. क्लाउड कम्प्यूटिंग:

क्लाउड कम्प्यूटिंग मे भी काफी स्कोप है, और इसमे आपको क्लाउड से संबंधित सर्विस को मैनेज करना होता है।

इसके अलावा और भी कई करिअर ऑप्शन है जो फ्रेशर के लिए सही हो सकते है, जिन्हे Artificial Intelligence / Machine Learning कि अच्छी समझ हो। वैसे तो आज कल अगर आप Artificial Intelligence / Machine Learning कि समझ रखते है, तो आप कई सारी चीज़े कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here