AI अब लिख रहा है Google का 25% कोड – सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स के करियर पर क्या असर होगा?

एक वक्त था, जब इंसान कई घंटों तक कंप्युटर के सामने बैठके कोडिंग किया करते थे, पर आज के समय मे कहानी थोड़ी बदलती हुई नजर आ रही है। हाल ही मे सुंदर पिचाई, जो कि Google के CEO है, उन्होंने अपने Earnings Call मे दुनिया को ये बताया कि Google मे 25% से ज्यादा नया Code अब AI लिखता है, और फिर Human Engineers इस कोड की जांच करते है।

अब अगर Code को AI द्वारा लिखा जा रहा है, तो इसका मतलब है कि Engineers अपना वक्त AI की ही मदत से और भी बड़े प्रॉब्लेम्स को solve करने मे लगा सकते है, पर इसका ये भी मतलब है कि अब इतने Engineers की जरूरत नहीं होगी, बल्कि उनकी ही होगी जो AI का इस्तेमाल कर सकते है।

पर हा, इसका जो असर है, वो Entry Level jobs और Routine jobs करने वालों के लिए एक खतरे की घंटी ही है। अब अगर Professionals को आगे रहना है, तो उन्हे ऐसे Skills Develop करने पड़ेंगे, जो AI के साथ उन्हे आगे बढ़ने मे मदद करेंगे, और जिससे वो AI का सही से इस्तेमाल कर पाएंगे। तो फिर चाहे आप एक डॉक्टर हो, या इंजीनियर हो, या ग्राफिक्स डिजाइनर, या कोई बिजनेसमैन, AI सीखना आपके लिए अब उतना ही जरूरी है जितना कि साँस लेना।

एक और खास बात तो यह है, कि AI किसी एक Industry तक ही सीमित ना होते हुए, वो कई Industries के लिए Gamechanger बन रहा है, तो आपको AI सीखने पर कई सारी Industries मे opportunities मिलेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here