Achhe Vichar
हर व्यक्ति का व्यक्तित्व उसके विचारों पर निर्भर करता है, वहीं अच्छे विचार व्यक्ति को विकास के पथ पर अग्रसर करते हैं।
कुछ विचार ऐसे होते हैं, जिन्हें पढ़कर न सिर्फ व्यक्ति को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है, बल्कि अपने नकारात्मक व्यक्तित्व को भी सकारात्मक बनाने में मद्द मिलती है। वहीं महान पुरुषों द्वारा कहे गए इस तरह के सुंदर एवं अच्छे विचारों को जो भी व्यक्ति अपनी जिंदगी में सच्चाई के साथ अनुसरण करता है।
वह अपनी जिंदगी में सफलता जरुर हासिल करता है और हमेशा खुश रहता है। वहीं इस तरह के विचार जिंदगी जीने का तरीका सिखाने के साथ-साथ तमाम तरह की कठिनाइयों से उभारने का भी काम करते हैं।
इसलिए कुछ महान व्यक्ति के अच्छे विचार आज हम आपको अपने इस पोस्ट में बताएंगे, जिससे आपको अपने व्यक्तित्व को निखारने में मदत मिलेगी और आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा, साथ ही आपको अपनी जिंदगी में सफलता हासिल करने में मद्द मिलेगी।
वहीं आप इन सुविचार आप व्हाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर और अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों के साथ भी शेयर कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं सफलता का मार्ग प्रशस्त करने वाले अच्छे विचारों के बारे में-
50 + सुंदर विचार और अच्छे विचार जो बदल देंगे आपकी जिंदगी – Latest Achhe Vichar in Hindi
“अगर आप भी सफलता का आनंद लेना चाहते हैं, तो अपने जीवन में कठिनाइयों का भी आगमन करवाइए।
छोटी चीजों में बारे हमेशा वफादार रहिये क्योंकि इन्ही में आपकी शक्ति निहित होती है। – मदर टेरेसा / Mother Teresa quotes
“बेहतर यही होगा कि आप कोशिश करें शायद इसमे आप नाकामयाब हो जाएं और उससे कुछ सीखें बजाये इसके की आप कुछ करें ही नहीं। – Mark Zuckerberg
असफलता नहीं, अपितु निकृष्ट ध्येय ही अपराध है। – जे. आर. लावेल
“महान ध्येय का मौन में ही सृजन होता है। – साने गुरूजी / Sane Guruji
“अगर आपको यह लगता है कि आप बिल्कुल अकेले हैं, तो सबसे पहले आकाश की तरफ देखें, पूरा ब्राहाण्ड आपका साथ देने के लिए तैयार है, मगर इसके लिए आपको जरूरत है तो सिर्फ मेहनत करने की – एपीजे अब्दुल कलाम
विद्या के अलावा और कोई ज्ञान नहीं है। – थामस फुलर / Thomas Fuller
“युद्ध के लिए तैयार रहना शांति स्थापित रखने के लिए एक बहुत प्रभावशाली साधन है। – वाशिंग्टन
नम्रता पत्थर को भी माँ कर देती है। – प्रेमचन्द / Premchand
“नम्रता सारे सद्गुणों का दृढ़ स्तम्भ है।- कन्फ्युशन / Confucius
Achhe Vichar Status
जब व्यक्ति अपनी जिंदगी में कठिन दौर से गुजर रहा होता है तो, वह काफी मायूस हो जाता है और कई बार प्रयास करना छोड़ देता है और हार मान लेता है, वहीं ऐसे दौर में कुछ महान व्यक्तियों द्धारा कहे गए प्रेरक और अच्छे विचारों को पढ़ा जाए तो मुश्किल दौर का सामना करने की शक्ति मिलती है और सफलता पाना आसान हो जाता है।
“पहली बार की सफलता हमारी किस्मत पर निर्भर हो सकती है, लेकिन बार-बार की सफलता तो सिर्फ हमारी कड़ी मेहनत और लगन का ही परिणाम होता है – एपीजे अब्दुल कलाम
“सज्जन पुरुष की वास्तविक परिभाषा यही है कि वह कभी किसी पुरुष को पीड़ीक नहीं करता। – सी. न्यूमैन
“बड़ा सोचो, जल्दी सोचो, सबसे आगे सोचो, विचारों पर किसी का भी एकाधिकार नहीं है। – धीरूभाई अंबानी / Dhirubhai Ambani
“दर्द और खुशी दोनों ही अच्छे शिक्षक हैं, क्योंकि दोनो ही हमें अपने स्थितियों में कुछ न कुछ सिखाते जरूर हैं – स्वामी विवेकानंद
कृत्रिम सुख की बजाये, हमेशा ठोस उपलब्धियों के पीछे समर्पित रहिये। – Abdul Kalam / अब्दुल कलाम
“आप अभी वो हैं जो आप रह चुके हैं। आप बाद वो होंगे जो आप अभी करेंगे। – भागवान बुद्ध / Lord Buddha
Subh Vichar
जाहिर है कि सफलता सिर्फ ऐसे लोगों को ही मिलती है जो कि अपने काम के प्रति ईमानदार रहते हैं और पूरी सच्चाई एवं लगन के साथ मेहनत करते हैं। साथ ही दूसरों को सम्मान देते हैं।
वहीं दूसरी तरफ कई लोग ऐसे होते हैं जो कि सिर्फ खुद को और परिस्थितियों को दोष देते रहते हैं और यह सोचते हैं कि उनके पास पढ़ने या फिर कुछ बनने के लिए पर्याप्त पैसा और सुविधा नहीं है एवं इसके लिए बिल्कुल भी मेहनत नहीं करते।
ऐसे लोगों को महान पुरुषों द्वारा कहे गए इस तरह के सुविचारों से सीख लेने की जरूरत है। आपको बता दें कि किसी महान पुरुष ने कहा है कि मेहनत और ईमानदारी की बदौलत गरीब से गरीब इंसान भी दुनिया का सबसे महान व्यक्ति बन सकते हैं।
वहीं इस तरह के विचार वाकई में न सिर्फ सफलता दिलवाने में मद्द करते हैं बल्कि अपने जीवन के लक्ष्यों को पाने के लिए भी प्रेरित करते हैं।
“गरीब से गरीब इंसान भी अपनी मेहनत और ईमानदारी की बदौलत दुनिया का सबसे महान व्यक्ति बन सकता है।
हम यहाँ किसी विशेष कारण से हैं। इसीलिए अपने भूत का कैदी बनना छोड़िये। अपने भविष्य के निर्माता बनिए। – रोबिन शर्मा / Robin Sharma
“जो लोंग मन को नियंत्रित नहीं करते। उनके लिए मन शत्रु के समान कार्य करता है। – श्रीमद्भगवद्गीता / Srimadbhagwadgita
गुरु का भी दोष कह देना चाहिए। – स्वामी रामतीर्थ / Swami Ramtirth
“धीरज सारे आनंदों और शक्तियों का मूल है। – फ्रैंकलिन / Franklin
“हम किसी को आसानी से हरा तो सकते हैं, लेकिन किसी को जिताना उतना ही मुश्किल होता है।
जैसे सूर्य सबको एक-सा प्रकाश देता है। बरसात सबके लिए बरसती है। उसी तरह विद्यावृष्टि सब पर बराबर होनी चाहिए। – महात्मा गांधी / Mahatma Gandhi
“एक अनपढ़ व्यक्ति का जीवन उसी तरह बेकार है जैसे कुत्ते की पूँछ होती है। जो ना उसके पीछे का भाग ढकती है। ना ही उसे कीड़े-मकौडों के डंक से बचाती हे। – चाणक्य सुविचार / Chanakya quotes
सेवा से शत्रु भी मित्र हो जाता है। – वाल्मीकि / Valmiki
“गरीबों की सेवा ही ईश्वर की सेवा है। – सरदार वल्लभभाई पटेल / Sardar Vallabhbhai Patel
Uttam Vichar
हर कोई अपनी जिंदगी में खुश रहना चाहता है, लेकिन बहुत कम लोग ही दुनिया में ऐसे होते हैं जो अपनी जिंदगी से पूरी तरह से संतुष्ट और खुश होते हैं। वहीं कुछ लोग न सिर्फ अपने कर्मों की वजह से दुखी रहते हैं, बल्कि उनकी नकारात्मक सोच और कुछ गलत आदतें भी उनके दुख का कारण बनती है। वहीं अगर आप भी अपने जीवन में तकलीफों से दूर रहना चाहते हैं और सफल जीवन व्यतीत करना चाहते हैं, तो आपको भी इस तरह के सुविचारों से प्रेरणा लेने की जरूरत है।
“हर इंसान को परछाई और आईने की तरह ही दोस्त बनाने चाहिए, क्योंकि परछाई कभी साथ नहीं छोड़ती और आईना कभी भी झूठ नहीं बोलता।
आप अगर ऐसा सोचते हो, की सब कुछ अच्छा होगा, तो जरुर वाही होगा।
“वह जो अपने प्रियजनों से अत्यधिक जुड़ा हुआ है। उसे चिंता और भय का सामना करना पड़ता है। क्योंकि सभी दुखों कि जड़ लगाव है। इसलिए खुश रहने कि लिए लगाव छोड़ दीजिये। – चाणक्य
विश्व में कोई वस्तु इतनी मनोहर नहीं। जितनी कि सुशील और सुंदर नारी। – Hant
“दानी कभी दुःख नहीं पाता, उसे कभी पाप नहीं घेरता। – ॠग्वेद / Rigved
“इंसान की इच्छाएं समुद्र की तरह ही असीमित और अनंत हैं, अगर एक इच्छा पूरी होती है तो, यह समुद्र में कोलाहल की तरह ही अनंत इच्छाएं जागृत करती है।
मौन वार्तालाप की एक महान कला है। – हैजलट
“अपने रहस्य को किसी को मत बताओ, ये आदत आपको ख़त्म कर देंगी। – चाणक्य सुविचार
शिक्षा का महानउद्देश्य ज्ञान नहीं, कर्म है।
“धैर्य कडुवा होता है, पर उसका फल मीठा होता है।
“इंसान के मन में अगर किसी चीज को पाने की चाह हो, तो राह घोर अंधेरें में भी दिख जाती है।
मृत्यु वह सोने की चाभी है, जो अमरत्व के भवन को खोल देती है। – मिल्टन / Militant
“मेरी खुद की अनुमति के बिना कोई भी मुझे ठेस नहीं पहुंचा सकता। – महात्मा गांधी / Mahatma Gandhi
मन का धर्म है मनन करना, मनन में ही उसे आनंद है, मनन में बाधा प्राप्त होने से उसे पीड़ा होती है। – रवीन्द्रनाथ ठाकुर /Rabindranath Thakur
“नारी शांति की प्रतिमा है, उसे उच्च पद से नीचे गिराना केवल जंगलीपन है। – रफोडियस
Achhe Vichar in Hindi Images
जाहिर है कि हर कोई अपनी जिंदगी में सफलता का स्वाद चखना चाहता है, लेकिन बहुत कम लोग ही इस दुनिया में ऐसे होते हैं जो कि इसके रास्ते में आने वाली सभी कठिनाइयों का बेहद खूबसूरती से सामना करते हैं और सफलता को हासिल करते हैं।
दरअसल, कुछ लोग अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए उसके बीच में आने वाली कठिनाइयों के बारे में सोचकर पहले से ही घबरा जाते हैं और अपने लक्ष्य को बीच में ही छोडकर भाग जाते हैं तो कुछ लोग एक बार असफलता हाथ लगने पर इसे सबक लेने की बजाय अपने लक्ष्य को फिर से पाने का प्रयास ही नहीं करते हैं।
ऐसे लोगों को महान व्यक्तियों द्वारा कहे गए इस तरह के महान विचारों से सीख लेने की जरूरत है, तभी वे अपनी जिंदगी में सफलता हासिल कर सकेंगे और खुशहाल जिंदगी जी सकेंगे।
“अगर हम अपनी ताकत का किसी की भलाई करने में इस्तेमाल नहीं कर सकते, तो वो ताकत एक दिन हमारे लिए मुसीबतों का पहाड़ भी खड़ा कर सकती है।
तुम ये कभी मत सोचो कि आत्मा के लिए कुछ असंभव है। ऐसा सोचना तो सबसे बड़ा अधर्म है। अगर कोई पाप है, तो वो यही है; की, ये कहना तुम निर्बल हो या अन्य लोग निर्बल हैं। – स्वामी विवेकानंद / Swami Vivekananda
“निरंतर विकास जीवन का एक नियम है। और जो भी व्यक्ति खुद को सही दिखाने के लिए अपनी रूढ़िवादिता को बरकरार रखने की कोशिश करता है वो खुद को एक गलत स्थिति में पंहुचा देता है।
कोई इन्सान दो आदमियों की एकनाथ खिदमत नहीं कार सकता; चाहे प्रभु की उपासना कर लो, चाहे कुबेर की। – बाइबिल / Baibal
“दोष निकलना सुगम है, उसे अच्छा करना कठिन। – प्लूटार्क / Plutarch
“अपना लक्ष्य हासिल करते वक्त सिर्फ यही 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, और अगर नहीं मिला तो रास्ता मै खुद बना लूंगा।
जब तक हम खुद पे विश्वास नहीं करते तब तक हम भागवान पे विश्वास नहीं कर सकते। – स्वामी विवेकानंद / Swami Vivekananda
“जो पुत्र पैदा ही न हुआ हो अथवा पैदा होकर मृत हो अथवा मुर्ख हो। इन तीनों में पहले दो ही बेहतर हैं। न की तीसरा, कारण यह है की प्रथम दोनों तो एक बार ही दुःख देते हैं। जबकि तीसरा पद-पद दुःखदायी होता है।
न्याययुक्त व्यवहार करना, सौंदर्य से प्रेम करना तथा सत्य की भावना को ह्रदय में धारण करके विनयशील बने रहना ही सबसे बड़ा धर्म है। – डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन / Dr. Sarvepalli Radhakrishnan
“किसी भी इंसान का व्यक्तित्व तभी उभर कर सामने आता है, जब वह अपनों से ठोकर खाता है।
मानव का दानव होना उसकी हार है। मानव का महामानव होना उसका चमत्कार है और मनुष्य का मानव होना उसकी जीत है। – डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन / Dr. Sarvepalli Radhakrishnan
“माँ के ममत्व की एक बूंद अमृत के समुद्र से ज्यादा मीठी है। – जयशंकर प्रसाद
यदि कोई दुर्बल मानव तुम्हारा अपमान करे तो उसे क्षमा कर दो, क्योंकि क्षमा करना ही वीरों का काम है। परंतु यदि अपमान करने वाला बलवान हो तो उसको अवश्य दण्ड दो। – गुरु गोविन्दसिंह / Guru Gobind Singh
“क्षमा से क्रोध को जीतो, भलाई से बुराई को जीतो, दरिद्रता को दान से जीतो और सत्य से असत्यवादी को जीतो।
Achhe Vichar Hindi Me
हर किसी की जिंदगी में उताव-चढ़ाव आते हैं। हमेशा हर किसी का वक्त एक जैसा नहीं होता, वहीं कई बार जिंदगी में ऐसा वक्त भी आता है, जब व्यक्ति खुद को असहाय, कमजोर एवं अकेला समझने लगता है और नकारात्मकता से पूरी तरह घिर जाता है, वहीं ऐसे समय में अगर आप महान व्यक्ति द्वारा कहे गए इस तरह के सुविचारों का मनन करेंगे तो निश्चय ही आपको अपने कठिन दौर से निकलने में मद्द मिलेगी।
इसके साथ ही आगे बढ़ने का जज्बा भी पैदा होगा। वहीं अगर आपका कोई मित्र फिर जानने वाले अपने कठिन दौर से गुजर रहा है तो ऐसे समय में आपको इस तरह के विचारों को माध्यम से उसे मोटिवेट करने की जरूरत है, ताकि उसे बुरे वक्त का सामना करने की हिम्मत मिल सके।
“जो लोग अपनी सोच बदल लेते हैं, वो लोग ही दुनिया बदलने की ताकत रखते हैं।
मन ही मनुष्य को स्वर्ग या नरक में बिठा देता है। स्वर्ग या नरक में जाने की कुंजी भगवान ने हमारे हाथ में दे रखी है। – स्वामी शिवानन्द / Swami Shivanand
“भगवान ने मनुष्य को अपने ही समान बनाया, पर दुर्भाग्य से इन्सान ने भगवान को अपने जैसा बना डाला। – महात्मा गांधी / Mahatma Gandhi
सज्जनों का यह लक्षण है कि वे सदैव दया करनेवाले और करुणाशील होते हैं। – महाभारत / Mahabharat
“अपना बोझ दुसरे पर न लादना और बिना संकोच दान करना बड़े साहस का काम है। – जुन्नेद / Junaid
“अगर हम अपना भविष्य न बदल पाए तो ये बिल्कुल अलग बात है, लेकिन अपने वर्तमान को अच्छा बनाना तो हमारे हाथ में हैं – एपीजे अब्दुल कलाम
अपनी नम्रता का गर्व करने से अधिक निंदनीय और कुछ नहीं है। – मारकस औरेलियस
“मनुष्य तो दुर्बलताओं की प्रतिमा है जिसमें देवत्व और दानवत्व दोनों का ही समावेश है।
सुंदर विचार जिनके साथ हैं। वे कभी एकांत में नहीं हैं। – सर पी. सिडनी / Sir P.Sidney
Garibi rokar nhi smjh se kati jaye. मुझे बहुत अच्छा लगता है जब मै ऐसा पढता हूँ
hamesha apne ap me khush rahiye dukh apko geraga nhi ,ha ager ap dusro ko dhukhi dekkhate huye khush hote hai to ap ko jaroor khukh gereaga hamesha ma ka saman bado ka ader or eswar ki pooja karne wala kabhi dukhi nhi rah sakta log apke bare me kya kahenge ye sochna chod dijiye kyoki unhone bhagwan maryada poorshotam shree ram ko nhi choda to ap or ham kya hia samaj hamare vicharo ki samaj hai ap apne samaj do hath se jitana de sakte hai dijiye kyoki kal apko apke boore samay me return milega hame hamari echao per kabu pana hoga or me kar raha hu ya yah mera hai ese mene banaya yeh sab apke durgoono ko dikhata hai meri bhavana mere eswar me nihit hai me usi ka hoo
Namaste sirji, mein aapke blog ka niyamit reader hun. Aapke Vichar bahut hi inspirational hote hain jo ki har manusya ko kabhi na kabhi jaroorat padti hai.
Prabhanjan ji,
Kafi achhi design ke sath bahut badhiya lekh hain, isame or lekh jode… best blog. Keep it up
Jeendgi ………
Khne ko bhut bdi h pr asalm bhut choti.. Kuch kisi kam ko krne k lia khte h kl krge .or fir kl v whi khte h… Prntu wo kl . Kl hi rh jata h or aap bde ho jate h ye pta hi nhi chalta …. Aasam roj aata h . Dup nikti h . Badal v aate h .. Ye tb v the jb aap hua aj v h jb aap bde ho gye or tb v rhge jb aap chale jaoge
… Bs kuch hi to time h … Kuch lo sochte hoge ki jeendi.
Masti..majak..kushi..aadat ..or love h .. Bs etni h kya aapki jeendi ?? Kuy sochte hoge lo esa kv socha ??? Or ager ans. Mile to muje v btana ki aapke jeevan ki kimat kewal love tk h ya kuch or??????
.
.
.
.
Muje lgta h jeendi bhut choti h .. Or ydi khushi h to gam v h kuch pana h to kuch khona v h .. Mahnt krni h ……..
.
Life is in your hand . What you do in today it decided your future …
…thanking you
Bahut badhiya Keerti ji, kafi achhe vichar hain.
Dhanywad
Life is in your hand . What you do in today it decided your future ……..BHUT ACHI LINE HAI
Very nice
jindgi ek esi kitaab he ,jiska hume pta nhi ki next page pr kya likha he. hum jese jese is kitab ko read krte chle jate he humare anubhaw bhi badhte chle jate he. fark yahi hota he ki humne achche topic padhe he ya bure. is kitaab me alag alag kirdar bhi hote he maa bap bhai bahan dost dushman pyar sb kuch unme konsa insaan hmare liye achcha ho sakta he ye chunaaw bhi hume hi karna hota he.
i like to much