Thoughts By Aamir Khan in Hindi
“जब मैं नया था, तब मैं नहीं जानता था कि मेरा कैरियर कहाँ जायेगा। प्रारंभ में, मेरी फ़िल्में सफल नहीं रही थी, लेकिन फिर मैंने अपनी गलतियों से बहुत कुछ सीखा।”
“मुझे खुशी है कि मेरे द्वारा लोगों का मनोरंजन हुआ और उन्हें मेरे वजह से खुश मिली।”
“राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के अलावा, मैं किसी भी अन्य पुरस्कार समारोह में कुछ भी कीमती नहीं देख पा रहा हूँ। इन पुरस्कार समारोहों के बारे में मेरा व्यक्तिगत अनुभव है कि मुझे इन पर भरोसा नहीं है। मुझे इनमे कोई विश्वास नहीं है इसलिए मैं इनसे दूर रहना ही पसंद करता हूँ।”
Pages: 1 2
I love aamir so much… thanks brother.. for yout work hard write thia
बहुत ही अच्छी लाइन है.
अमीर खान के बारेमें जितना कहा जाये उतना कम हैं, वो अभिनेता के रूप में सबके दिलों पर राज करते हैं और सामाजिक कार्यकर्ता बनकर भी लोगों के बारेमें सोचते हैं, सत्यमेव जयते के जरिये उन्होंने बहुत जागरूकता लायी वैसे ही अभी अभी झी मराठी पर उनका नया प्रोग्राम आ रहा हैं उसमे भी उन्होंने पानी बचाने के लिए नयी नयी तरकीबो के बारेमें बताया हैं, अपना सामाजिक काम से लोगों को प्रोत्साहित किया हैं, इसमें उनके साथ उनकी पत्नी किरण राव भी है. आशा हैं उनके इस प्रयास से पानी बचाने में काफ़ी सहायता मिलेंगी.
amir ji , great job सर, i salute you