Aaj Ka Vichar
आज के विचारों के माध्यम से न सिर्फ किसी व्यक्ति के मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, बल्कि अपने काम के लिए व्यक्ति और भी अधिक ऊर्जावान और निष्ठावान हो जाता है, इसके साथ ही उसे मुश्किल से मुश्किल काम भी आसान लगने लगता है।
यही नहीं ऐसे विचार किसी भी नए काम की शुरुआत करने की तो प्रेरणा देते ही हैं साथ ही जीवन के लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त करने में भी मद्द करते हैं।
वहीं आज हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से आज के विचार (Aaj Ka Vichar) उपलब्ध करवा रहे हैं, जिन्हें न सिर्फ आप सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर कर सकते हैं, बल्कि अगर आप इन विचारों को अपनी जिंदगी में अमल कर लें, तो आपकी सफलता की राहें आसान बन सकती हैं, तो आइए जानते हैं आज के विचारों के बारे में-
Aaj Ka Vichar in Hindi – आज का विचार
इंसान तो घर-घर पैदा होते हैं, लेकिन इंसानियत बस कहीं-कहीं ही जन्म लेती है।
समस्या को हल करने की तुलना में बहुत से लोग ज्यादा समय और ताकत उस से जूझने में लगा देते है।
सुबह की ‘चाय’ और बड़ो की ‘राय’ वक्त पर ही लेते रहना चाहिए!
अपनी छोटी-छोटी गलतियों से हमेशा ही बचने की कोशिश करो, क्योंकि इंसान पहाड़ों से नहीं बल्कि छोटे पत्थरों से ठोकर खाता है।
खुद के लिए पैसा कमाना अच्छी बात है, और उससे किसी और का भी भला हो तो बहुत अच्छी बात है।
हर रोज नीद से उठाने के बाद आपके पास अगर करने जेसा काम होंगा तो आपका जिंदगी से कभी झगडा नहीं होंगा।
भरोसा करना सीखना जिंदगी के सबसे कठिन कामों में से एक है, और भरोसा तोड़ देना दुनिया के सबसे आसान कामों में से एक।
मेरे पास पेड़ कटाने के लिए 10 घंटे है, तो उसमे से 7 घंटे मे कुल्हाड़ी को धार लगने में इस्तमाल करुगा।
महान लोगों के द्धारा कहे गए कुछ विचार ऐसे होते हैं, जिनसे न सिर्फ व्यक्ति की सोच बदल जाती है, बल्कि उनके जीवन जीने का तरीके के साथ उनका भविष्य भी बदल जाता है।
Aaj ka Vichar Hindi Me
वहीं इस तरह के विचारों से अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए हौसला पैदा होता है, आत्मविश्वास बढ़ता है, आगे बढ़ने का जज्बा मिलता है, मन की आत्मा को शांति मिलती है, रिश्तों को मजबूत बनाने में सहायता मिलती है, दया, परोपकार की भावना पैदा होती है, सही मार्ग पर चलने की सीख मिलती है साथ ही अपने लक्ष्य के प्रति मन को एकाग्रचित करने में भी सहायता मिलती है। इसलिए ‘आज के विचार’ को जरुर जानने की कोशिश करें।
जिन लोगों के पास उम्मीद रहती है, ऐसे लोग लाख बार हारने के बाबजूद भी, कभी नहीं हारते।
जब दूसरो को बदलना मुश्किल होता है, तब खुद मै बदलाव करना ही अच्छा है।
अंधेरा अंधेरे से कभी बाहर नहीं निकल सकता, यह केवल प्रकाश से दूर हो सकता है, वैसे ही नफरत-नफरत करने से कभी नहीं निकल सकती, यह केवल प्रेम से ही दूर हो सकती है।
जिस चीज का आपको डर लगता है, वही चीज करो, डर हमेशा के लिए ख़तम हो जायेंगा।
खूबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते, लेकिन अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत होते हैं।
आपके विचार आपके वाक्य तय करते है, आपके वाक्य आपके कृती में बदलते है, आपकी कृती आपकी आदत में बदलती है, आपकी आदते आपका व्यक्तिमत्व तय कराती है, और आपका व्यक्तिमत्व आपका कर्म।
Today Thought in Hindi
अगर रोजाना आज के विचारों पर गौर करें तो, आप अपनी कुछ बुरी आदतों को भी सुधार सकते हैं, क्योंकि आपके विचारों से ही आदतें बनती हैं और आदतें ही आपके व्यक्तित्व का परिचय कराती हैं।
अपने जीवन में तीन लोगों को कभी भी नहीं भूलना चाहिए पहला – मुसीबत में जो आपके काम आए, दूसरा- जो मुसीबत में आपका साथ छोड़ दे, और तीसरा- जो आपको मुसीबत में डाल दे।
नसीब मतलब क्या ? मेहनत और मोके का मिलाप।
गुस्सा बहुत ही चतुर होता है, अक्सर अपने से कमजोर व्यक्ति पर ही निकलता है।
हमारी हर एक सोच हमारा भविष्य बनती है।
Aaj ka Vichar in Hindi Image
महान व्यक्तियों द्धारा कहे गए प्रेरक वाक्य अथवा उनके विचारों के माध्यम से व्यक्ति को न सिर्फ अच्छे -बुरे वक्त की पहचान करने में सहायता मिलती है, बल्कि रिश्तों की अहमियत भी पता चलती है, जिंदगी जीने का तरीका आता है बल्कि वे अपने से बड़े लोगों और गुरुओं का सम्मान करना, मुश्किलों से लड़ना, लक्ष्यों का निर्धारण करना आदि सीखते हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते हैं।
इसलिए आज के विचारों को नजरअंदाज न करें और उन्हें पढ़ें और सोशल मीडिया साइट्स पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की भी कोशिश करें।
हर किसी के जीवन का सबसे बड़ा गुरु तो वक्त होता है, क्योंकि जो वक्त सिखाता है, वो कोई भी नहीं सीखा पाता।
जिन लोगों को खुद पर नियंत्रण नहीं होता है, वे लोग दूसरों को नियंत्रित करने के बिल्कुल भी योग्य नहीं होते।
अगले पेज पर और भी Aaj Ka Vichar..
aaap jaisa saamne wale ke baare m sochte hai wo bhi waisa hi apke baare m sochta hai.
Insahan har chij ko bol sakta hain par apne duvara ki gai galti kabhi nahi bul sakya
Anuj Kumar Meerut u.p.
Vivek hi manucye ka sabse bda mitr h
जहाँ बड़े लोग कर रहे हो वहाँ कम बोलना चाहिये
तैरती हुई लाश को देखा तो महसूस हुआ कि वजन सांसो का था शरीर का नहीं
Super like it