एक से बढ़कर एक 50+ आज का विचार

Aaj Ka Vichar

आज के विचारों के माध्यम से न सिर्फ किसी व्यक्ति के मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, बल्कि अपने काम के लिए व्यक्ति और भी अधिक ऊर्जावान और निष्ठावान हो जाता है, इसके साथ ही उसे मुश्किल से मुश्किल काम भी आसान लगने लगता है।

यही नहीं ऐसे विचार किसी भी नए काम की शुरुआत करने की तो प्रेरणा देते ही हैं साथ ही जीवन के लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त करने में भी मद्द करते हैं।

वहीं आज हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से आज के विचार (Aaj Ka Vichar) उपलब्ध करवा रहे हैं, जिन्हें न सिर्फ आप सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर कर सकते हैं, बल्कि अगर आप इन विचारों को अपनी जिंदगी में अमल कर लें, तो आपकी सफलता की राहें आसान बन सकती हैं, तो आइए जानते हैं आज के विचारों के बारे में-

Aaj ka Vichar

Aaj Ka Vichar in Hindi – आज का विचार

इंसान तो घर-घर पैदा होते हैं, लेकिन इंसानियत बस कहीं-कहीं ही जन्म लेती है।

समस्या को हल करने की तुलना में बहुत से लोग ज्यादा समय और ताकत उस से जूझने में लगा देते है।

सुबह की ‘चाय’ और बड़ो की ‘राय’ वक्त पर ही लेते रहना चाहिए!

Aaj ka Vichar in Hindi Image

अपनी छोटी-छोटी गलतियों से हमेशा ही बचने की कोशिश करो, क्योंकि इंसान पहाड़ों से नहीं बल्कि छोटे पत्थरों से ठोकर खाता है।

खुद के लिए पैसा कमाना अच्छी बात है, और उससे किसी और का भी भला हो तो बहुत अच्छी बात है।

हर रोज नीद से उठाने के बाद आपके पास अगर करने जेसा काम होंगा तो आपका जिंदगी से कभी झगडा नहीं होंगा।

Shubh Vichar in Hindi

भरोसा करना सीखना जिंदगी के सबसे कठिन कामों में से एक है, और भरोसा तोड़ देना दुनिया के सबसे आसान कामों में से एक।

मेरे पास पेड़ कटाने के लिए 10 घंटे है, तो उसमे से 7 घंटे मे कुल्हाड़ी को धार लगने में इस्तमाल करुगा।

महान लोगों के द्धारा कहे गए कुछ विचार ऐसे होते हैं, जिनसे न सिर्फ व्यक्ति की सोच बदल जाती है, बल्कि उनके जीवन जीने का तरीके के साथ उनका भविष्य भी बदल जाता है।

Aaj ka Vichar Hindi Me

वहीं इस तरह के विचारों से अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए हौसला पैदा होता है, आत्मविश्वास बढ़ता है, आगे बढ़ने का जज्बा मिलता है, मन की आत्मा को शांति मिलती है, रिश्तों को मजबूत बनाने में सहायता मिलती है, दया, परोपकार की भावना पैदा होती है, सही मार्ग पर चलने की सीख मिलती है साथ ही अपने लक्ष्य के प्रति मन को एकाग्रचित करने में भी सहायता मिलती है। इसलिए  ‘आज के विचार’ को जरुर जानने की कोशिश करें।

Aaj ka Vichar Hindi Me

जिन लोगों के पास उम्मीद रहती है, ऐसे लोग लाख बार हारने के बाबजूद भी, कभी नहीं हारते।

जब दूसरो को बदलना मुश्किल होता है, तब खुद मै बदलाव करना ही अच्छा है।

Aaj ka Vichar in Hindi Facebook

अंधेरा अंधेरे से कभी बाहर नहीं निकल सकता, यह केवल प्रकाश से दूर हो सकता है, वैसे ही नफरत-नफरत करने से कभी नहीं निकल सकती, यह केवल प्रेम से ही दूर हो सकती है।

जिस चीज का आपको डर लगता है, वही चीज करो, डर हमेशा के लिए ख़तम हो जायेंगा।

Aaj ka Subh Vichar in Hindi

खूबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते, लेकिन अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत होते हैं।

आपके विचार आपके वाक्य तय करते है, आपके वाक्य आपके कृती में बदलते है, आपकी कृती आपकी आदत में बदलती है, आपकी आदते आपका व्यक्तिमत्व तय कराती है, और आपका व्यक्तिमत्व आपका कर्म।

Today Thought in Hindi

अगर रोजाना आज के विचारों पर गौर करें तो, आप अपनी कुछ बुरी आदतों को भी सुधार सकते हैं, क्योंकि आपके  विचारों से ही आदतें बनती हैं और आदतें ही आपके व्यक्तित्व का परिचय  कराती हैं।

Aaj ka Vichar 2018

अपने जीवन में तीन लोगों को कभी भी नहीं भूलना चाहिए पहला – मुसीबत में जो आपके काम आए, दूसरा- जो मुसीबत में आपका साथ छोड़ दे, और तीसरा- जो आपको मुसीबत में डाल दे।

नसीब मतलब क्या ? मेहनत और मोके का मिलाप।

Aaj ka Vichar in Hindi

गुस्सा बहुत ही चतुर होता है, अक्सर अपने से कमजोर व्यक्ति पर ही निकलता है।

हमारी हर एक सोच हमारा भविष्य बनती है।

Aaj ka Vichar in Hindi Image

महान व्यक्तियों द्धारा कहे गए प्रेरक वाक्य अथवा उनके विचारों के माध्यम से व्यक्ति को  न सिर्फ अच्छे -बुरे वक्त की पहचान करने में सहायता मिलती है, बल्कि रिश्तों की अहमियत भी पता चलती है, जिंदगी जीने का तरीका आता है बल्कि वे अपने  से बड़े लोगों और गुरुओं का सम्मान करना, मुश्किलों से लड़ना, लक्ष्यों का निर्धारण करना आदि सीखते हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते हैं।

इसलिए आज के विचारों को नजरअंदाज न करें और उन्हें पढ़ें और सोशल मीडिया साइट्स पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की भी कोशिश करें।

आज का विचार

हर किसी के जीवन का सबसे बड़ा गुरु तो वक्त होता है, क्योंकि जो वक्त सिखाता है, वो कोई भी नहीं सीखा पाता।

जिन लोगों को खुद पर नियंत्रण नहीं होता है, वे लोग दूसरों को नियंत्रित करने के बिल्कुल भी योग्य नहीं होते।

अगले पेज पर और भी Aaj Ka Vichar..

104 thoughts on “एक से बढ़कर एक 50+ आज का विचार”

  1. gajendra singh

    Yadi aap manav prani se prem nahin kar sakte jise aap prati din dekhte hain,to aap us ishwar se kaise prem kar sakte hain jise aap ne kabhi dekha hi nahin. i sad sabhi logon ko ek dushre se prem se rahna chahiye or ek dushre se prem karna chahiye.
    NAME-Gajendra singh
    village -Ropa (chamoli)
    Government Polytechnic Gopeshwar(Chamoli)

  2. जिन लोगों की आदत दूसरों के कामों में टांग अड़ाने की हो, अपने आस-पास के ऐसे लोगों से दूर रहकर

    हीं आप जीवन में आगे बढ़ सकते हैं.
    Mahesh sahu

  3. soch badloge to sitare badal jaige . najre badloge najare badel jaige
    kon khahta he padhi dimag se hoti he .
    jis din bhi dill se padhoge to padhne ke iradi badal jaige
    by shubham
    college- maharishi Mahesh yogi karodi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top