संघर्ष पर एकदम नए 20+ सर्वश्रेष्ठ अनमोल सुविचार

Struggle Quotes in Hindi

हर किसी को अपनी जिंदगी में सफलता हासिल करने के लिए संघर्षों का सामना करना पड़ता है, बिना संघर्ष किए सफलता नहीं मिलती है, हालांकि हर किसी की जिंदगी में अलग-अलग तरह के संघर्ष होते हैं। कई लोग कड़ी चुनौतियों और संघर्षों को देखकर अपना रास्ता बदल लेते हैं, या फिर कई लोग हार मानकर बैठ जाते हैं, तो वहीं कई लोग ऐसे होते हैं जो कि कठिन से कठिन संघर्ष का हिम्मत के साथ सामना करते हैं और अपने लक्ष्य को हासिल कर लेते हैं।

इसलिए हम सभी को संघर्षों से घबराना नहीं चाहिए क्योंकि संघर्ष हमारे जिंदगी में नया रास्ता बनाता है और चुनौतियों से लड़ना सिखाता है। इसलिए आज हम अपने इस पोस्ट में संघर्ष पर कुछ सर्वश्रेष्ठ सुविचारStruggle Quotes उपलब्ध करवा रहे हैं, जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी शेयर कर सकते हैं।

संघर्ष पर एकदम नए 20+ सर्वश्रेष्ठ अनमोल सुविचार – Struggle Quotes in Hindi

Life Struggle Quotes in Hindi
Life Struggle Quotes in Hindi

“बिना संघर्ष के कोई ज़िन्दगी, ज़िन्दगी नहीं है।”

“संघर्ष इन्सान को मजबूत बनाता है, फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यों ना हो।”

Hindi Quotes on Struggle

जो लोग अपनी जिंदगी में संघर्ष का सामना करने से घबड़ाते हैं, या फिर कड़ी चुनौतियों को देख अपना रास्ता बदल लेते हैं, ऐसे लोग अपने जीवन के लक्ष्यों को कभी नहीं प्राप्त कर पाते हैं क्योंकि जहां कोई संघर्ष नहीं होता है, वहां प्रगति होना मुश्किल है।

संघर्ष हमारे अंदर एक नई शक्ति प्रदान करता है एवं हमें मजबूत बनाता है साथ ही सफलता के लिए नई राहें खोलता है, इसलिए हम सभी को अपने जीवन में संघर्षों से लड़ने के लिए तत्पर रहना चाहिए।

Hindi Quotes on Struggle
Hindi Quotes on Struggle

“संघर्ष जितना कठिन होता है जीत उतनी ही शानदार होती है।”

“सफलता के लिए संघर्ष करना कठिन है पर जीने के लिए संघर्ष करना और भी मुश्किल है।”

Hindi Quotes on Life Struggle

Hindi Quotes on Life Struggle
Hindi Quotes on Life Struggle

“संघर्ष के बिना जीत नहीं पाई जा सकती।”

“संघर्ष हमारा चरित्र बनाता है और चरित्र यह करता है कि हम क्या बनेंगे।”

Quotes about Struggle in Hindi

संघर्ष से ही हमारी जिंदगी में  बदलाव आ सकता है एवं हम सफलता के पथ पर आगे बढ़ सकते हैं। जबकि बिना संघर्ष किए इंसान को जब कोई चीज हासिल होती है तो इंसान को उसकी अहमियत नहीं होती है, संघर्ष से ही इंसान के अंदर सफलता  के महत्व को समझने में मद्द मिलती है। वहीं किसी महान व्यक्ति ने कहा है कि संघर्ष ही सफलता का मुख्य आधार है।

Quotes about Struggle in Hindi
Quotes about Struggle in Hindi

“काम करो संघर्ष करो लेकिन कभी किसी ऐसी बुराई मत स्वीकार करो जिसे तुम बदल नहीं सकते।”

“संघर्ष वह भोजन है जिससे बदलाव आता है और संघर्ष से सबसे ज्यादा फायदा उठाने का समय तब है जब वो ठीक आपके सामने हो।”

Quotes on Struggle in Hindi

जिस इंसान के जीवन में संघर्ष जितना कठिन होता है, उसकी जीत उतनी ही शानदार होती है। वहीं अगर आप भी अपने जीवन में संघर्ष  भरे दौर से गुजर रहे हैं, तो हिम्मत नहीं हारिए बल्कि इस परिस्थिति का हिम्मत के साथ सामना करिए क्योंकि अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए की गई मेहनत एवं संघर्ष कभी भी बेकार नहीं जाती है, बल्कि हमारे लिए सफलता की नई राहें बनाती हैं।

Quotes on Struggle in Hindi
Quotes on Struggle in Hindi

“ज़िन्दगी एक संघर्ष है। लेकिन नज़ारा शानदार है।”

“जहाँ संघर्ष नहीं है, वहां शक्ति नहीं है।”

Struggle Quotes in Hindi

Struggle Quotes in Hindi
Struggle Quotes in Hindi

“कोई जूनून बिना संघर्ष नहीं आता।”

“जीवन एक संघर्ष है लेकिन एक युद्ध नहीं।”

Sangharsh Quotes in Hindi

जो लोग संघर्ष के समय में हिम्मत हार जाते हैं एवं खुद को कमजोर एवं असहाय समझने लगते हैं, ऐसे लोगों के लिए संघर्ष पर लिखे गए यह कोट्स काफी मद्दगार साबित हो सकते हैं एवं उनके अंदर कठिनाईयों से लड़ने का जज्बा पैदा कर सकते हैं। क्योंकि हर इंसान के अंदर आंतरिक शक्ति का भंडार छिपा रहता है, बस एक बार अपनी आत्मशक्ति को पहचानने की जरूरत है, फिर वो इंसान दुनिया की कठिन से कठिन लड़ाईयां भी अकेले लड़ने में सक्षम हो जाता है।

वहीं संघर्ष पर लिखे गए इन अनमोल विचारों के माध्यम से आप निश्चय ही अपनी जिंदगी में आने वाले संघर्षों का आसानी से सामना कर सकते हैं एवं अपने लक्ष्य को पाने के लिए प्रोत्साहित हो सकते हैं। आप इन कोट्स को अपने दोस्तों, करीबियों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर भी शेयर कर सकते हैं।

Sangharsh Quotes in Hindi
Sangharsh Quotes in Hindi

“संघर्ष मानवीय संबंधों को मजबूत बनाता है और मानवीय स्थिति को हल्का करता है।”

“आत्म-ज्ञान के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता है।”

Struggle Thought in Hindi

Struggle Thought in Hindi
Struggle Thought in Hindi

“ख़ुद और दुनिया के संघर्ष में दुनिया को पीछे रखो।”

“शक्ति और विकास लगातार कोशिश और संघर्ष से ही आते है।”

अगले पेज पर और भी

1
2

5 COMMENTS

  1. Aapne bilkul sahi kaha hai जहाँ संघर्ष नहीं है, वहां शक्ति नहीं है… Bahut hi achchi Quotes likhi hain bro aapne. Thanks for sharing these quotes with us…

  2. Patthar ghis ghis kar hi hira banata he, bina struggle kiye saflta prapt nahi ki jaa shakati, yahaa diye gaye 18 quotes urja or prerna ke bahut bade strot he

  3. सही कहा आपने संघर्ष इन्सान को मजबूत बनाता है पर वो उसके ऊपर निर्भर करता है की वो उस समय में अपने आप को किस तरह से ढाले बहुत बढ़िया अनमोल विचार दिए हैं आपने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here