दुनिया सबसे बड़ी शक्ति “ज्ञान” पर कुछ अनमोल विचार

Knowledge Quotes in Hindi

ज्ञान दुनिया सबसे बड़ी शक्ति हैं, बिना ज्ञान के व्यक्ति अपने जीवन में कभी भी सफलता हासिल नहीं कर सकता है।इसलिए हर व्यक्ति के पास ज्ञान होना जरूरी है। बिना ज्ञान के व्यक्ति का जीवन निरर्थक है। जरूरी नहीं है दुनिया में सभी को एक ही तरह का ज्ञान प्राप्त हो, दुनिया में हर किसी को अलग-अलग तरह से अलग-अलग विषयों में ज्ञान प्राप्त होता है।

वहीं जो व्यक्ति सही दिशा में उचित ज्ञान प्राप्त करता है, वो अपने जीवन में  सफलता जरूर हासिल करता है, वहीं आज हम आपको अपने इस पोस्ट में ज्ञान पर सुंदर उद्दरण (Knowledge Quotes) उपलब्ध करवा रहे हैं, जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया साइट्स पर भी शेयर कर सकते हैं, साथ ही इन प्रेरणादायक विचारों से सीख भी प्राप्त कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं-

दुनिया सबसे बड़ी शक्ति “ज्ञान” पर कुछ अनमोल विचार | Knowledge Quotes in Hindi

Knowledge Quotes in Hindi
Knowledge Quotes in Hindi

“बाटने से ज्ञान कभी ख़तम नहीं होता बल्कि और बढ़ जाता हैं।”

“ज्ञान ख़ुद में वर्तमान है, इन्सान सिर्फ़ उसका अविष्कार करता है।”

Best Knowledge Quotes in Hindi

दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो कि किसी भी विषय में थोड़ा सा  ही ज्ञान प्राप्त होने पर यह समझने लगते हैं कि वे दुनिया के सबसे अधिक ज्ञानी व्यक्ति हैं और फिर अपने तुच्छ ज्ञान के बल पर सामने  वाले को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं, जबकि वे यह नहीं जानते हैं ज्ञानी व्यक्ति वो नहीं कहलाता है, जो कि काफी बातें जानता है, बल्कि वास्तव में ज्ञानी उन्हें माना जाता है जो कि कम मगर काम की बातें जानता है। वहीं ज्ञान पर इस तरह के सुविचारों को हमें अपने जीवन में उतारने की जरूरत है।

Gyan Quotes in Hindi
Gyan Quotes in Hindi

“ज्ञान से विनम्रता आती है, और विनम्रता से पात्रता।”

Gyan Quotes in Hindi

जाहिर है कि ज्ञान के बदौलत ही हम सभ्य समाज का निर्माण करते हैं एवं सफल इंसान बनते हैं। ज्ञान के द्दारा ही इंसान जो चाहे वो हासिल कर सकता है। ज्ञान मनुष्य के अंदर एक शक्ति पैदा करता है, जिससे  लोगों को अपनी मंजिल तक पहुंचने में मद्द  मिलती है। वहीं सही समय पर सही दिशा में प्राप्त किया गया ज्ञान ही मनुष्य को जीवन में ऊंचाईयों तक पहुंचा सकता है। वहीं ज्ञान पर लिखे गए इस तरह के अनमोल विचारों को आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी शेयर कर सकते हैं।

Best Knowledge Quotes in Hindi
Best Knowledge Quotes in Hindi

“जैसे प्रेम हमें परिपूर्णता देता है वैसेही ज्ञान हमें शक्ति देता है।”

“ज्ञान अगर इन्सान के दिमाग में रहे तो वों बोझ बनता है और जब व्यवहार में आ जाये तो आचरण बनता हैं।”

General Knowledge Quotes in Hindi

General Knowledge Quotes in Hindi
General Knowledge Quotes in Hindi

“जिसे हम नहीं समझ सकते उसे समझना ही ज्ञान हैं।”

“सिर्फ़ गायन ही एक ऐसा तत्व है, जो कही भी, किसी अवस्था और किसी भी समय में भी इन्सान का कभी साथ नहीं छोड़ता।”

Knowledge Thoughts in Hindi

सिर्फ एक बार किसी वस्तु के बारे में ज्ञान हासिल कर लेने का मतलब यह नहीं है कि व्यक्ति को उससे संबंधित पूर्णता जानकारी प्राप्त हो गई है, बल्कि ज्ञान को समय-समय पर सुधारने और बढ़ाने की जरूरत होती है, नहीं तो समय के साथ-साथ ज्ञान भी गायब हो जाता है। इसलिए हमेशा अपने ज्ञान को बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए एवं इसका अभ्यास करते रहना चाहिए।

Knowledge Quotes Images
Knowledge Quotes Images

“ज्ञान एक खजाना है, और अभ्यास इसकी चाबी है।”

“ज्ञान के समान कोई आँख नही है।”

Knowledge Quotes in Hindi with Images

Knowledge Quotes in Hindi with Images
Knowledge Quotes in Hindi with Images

“ज्ञानी व्यक्ति ही उसके ज्ञान के वजह से ज्यादा बलशाली होता है।”

Quotes on Knowledge in Hindi

ज्ञान एक विलक्षण शक्ति है, जो कि हमारे अंदर विनम्रता का भाव पैदा करता है, एवं सबसे अधिक बलशाली भी बनाता है। वहीं ज्ञान को जितना अधिक हो सके बांटने की कोशिश करनी चाहिए और लगातार इसका अभ्यास करना चाहिए और क्योंकि ज्ञान बांटने से कभी कम नहीं होता, बल्कि बढ़ता है।

वहीं ज्ञान ही मनुष्य को समाज में एक अलग पहचान दिलवाता है, एवं दूसरे व्यक्ति से अलग बनाता है। हर व्यक्ति को ज्ञान प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना चाहिए, क्योंकि यह मनुष्य के अंदर विलक्षण ऊर्जा पैदा करता है। वहीं ज्ञान पर लिखे गए इस तरह के विचारों को आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी शेयर कर सकते हैं।

Gyan Suvichar
Gyan Suvichar

“नयी नयी खोजों से नया ज्ञान प्राप्त होता हैं।”

“ज्ञान को हमेशा लगातार सुधारना, ललकार देना, और बढ़ाना होता है, नहीं तो ज्ञान धीरे धीरे ग़ायब हो जाता है।”

अगले पेज पर और भी

1
2

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here