बेस्ट 21+ 👩‍❤️‍💋‍👨लव रोमांटिक कोट्स इन हिंदी

👩‍❤️‍💋‍👨 Romantic Quotes in Hindi👩‍❤️‍💋‍👨

प्यार, इंसान की जिंदगी का सबसे खूबसूरत एहसास है, यह जिंदगी को खुशनुमा और हसीन बना देता है, वहीं जो इंसान सच्चे दिल से किसी से प्यार करता है, वो उसकी खुशी के लिए कुछ भी गुजरने को तैयार रहता है। ऐसा जरूरी नहीं है प्यार सभी के दिल में एक जैसा हो, हर किसी के दिल में अलग-अलग होता है।

सभी लोग अपने-अपने तरीके से प्यार करते हैं, कोई बहुत ज्यादा रोमांटिक होता है और जिस इंसान से वो प्यार करता है, अपनी दिल की बात उस इंसान से बोल देता है, तो कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कि अपने प्यार को लव्जों में बयां नहीं कर पाते हैं  इसलिए हम यहां पर आपके साथ लव रोमांटिक कोट्स (Romantic Quotes) उपलब्ध करवा रहे हैं, इन विचारों के माध्यम से आप अपने पार्टनर से अपनी फीलिंग्स का इजहार कर सकते हैं और इन पलों को खास बना सकते हैं।

बेस्ट 21+ 👩‍❤️‍💋‍👨लव रोमांटिक कोट्स इन हिंदी – Romantic Quotes in Hindi

Romantic Thoughts in Hindi
Romantic Thoughts in Hindi

“मांगी थी हमने तुमसे मोहब्बत से जिंदगी, तूने तो जिन्दगी को ही मोहब्बत बना दिया।”

Romantic Thoughts in Hindi

जिस इंसान से प्यार होता है, वो उसकी खुशी और तरक्की के बारे में सोचता रहता है, और हमेशा उसे स्पेशल मील करवाने का प्रयास करता है। हर किसी के लिए प्यार के मायने अलग-अलग होते है, कोई दोस्ती को प्यार मानता है तो कोई अपने रुठने मनाने को प्यार मानता है तो कोई अपने पार्टनर को खुशी देने को प्यार मांगता है। वहीं जब हम किसी इंसान से दिल से और सच्चा प्यार करते हैं तो हमेशा उसे खुशी देने का प्रयास करते हैं। कई बार जिससे आप प्यार करते हैं इसे जताने की भी जरूरत पड़ती है।

क्योंकि जो लोग अपनी भावनाओं को कभी बयां नहीं करते और अपनी फीलिंग्स को अपने मन में ही दबाए रखते हैं, ऐसे लोगों को कई बार इसकी वजह से अपनी जिंदगी में जोखिम भी उठान पड़ता है। कई बार इसी वजह से उनका प्यार दूर जाने लगता है। वहीं अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं तो आप इस तरह के लव रोमांटिक कोट्स के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं।

"<yoastmark

“हमेशा रिश्ता दिल से होना चाहिए शब्दों में नहीं, हमेशा नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं।”

👩‍❤️‍💋‍👨 Romantic Quotes 👩‍❤️‍💋‍👨

हर कोई चाहता है कि उसकी जिंदगी में कोई ऐसा इंसान हो जो कि उसे बहुत प्यार करे और उसकी खुशियों का ख्याल रखे। लेकिन दुनिया में बहुत कम लोग ही ऐसे होते हैं जिन्हें सच्चा प्यार नसीब होता है और वे जिंदगी भर उसके साथ रह पाते हैं जिससे वो सच्चे दिल से मोहब्बत करते हैं। इसलिए जो हमसे प्यार करे उसकी हमें भी परवाह करनी चाहिए और सच्चे दिल से प्यार करना चाहिए।

Romantic Quotes
Romantic Quotes

“कितनी खुबसूरत हो जाती हैं ये दुनिया। जब कोई अपना दिल से कहता हैं “तुम बहोत याद आ रहे हो…..”

👩‍❤️‍💋‍👨 Romantic Messages in Hindi 👩‍❤️‍💋‍👨

जिससे इंसान सच्चे दिल से प्यार करता है, वो उस इंसान की अच्छी और बुरी आदतों से भी प्यार करता है और उस इंसान को अपना वक्त देता है भले ही वो कितना भी व्यस्त क्यों न हो। वहीं जो लोग सोचते हैं कि सिर्फ किसी को हासिल कर लेना ही प्यार है, तो ऐसा नहीं है। किसी के दिल में जगह बनाने को ही प्यार कहते हैं।

वहीं प्यार पर लिखे गए इस तरह के कोट्स के माध्यम से आपको अपने पार्टनर से दिल की बात कह सकते हैं और उनसे अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। इस कोट्स को आप अपने व्हाट्सऐप स्टेटस और फेसबुक स्टेटस के रुप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Romantic Messages in Hindi
Romantic Messages in Hindi

“इंकार को इकरार कहते हैं, ख़ामोशी को इजहार कहते है, क्या दस्तूर हैं इस दुनिया का, एक खुबसूरत सा धोखा है, जिसे लोग ‘प्यार’ कहते है।”

👩‍❤️‍💋‍👨 Romantic Quotes in Hindi with Images 👩‍❤️‍💋‍👨 

"<yoastmark

“प्यार उसे करो जो तुम से प्यार करे, ख़ुद से भी ज्यादा पर ऐतबार करे, तुम बस एक बार कहो की रुको दो पल और वो उन दो पलो के लिए पूरी जिंदगी इन्तजार करे।”

👩‍❤️‍💋‍👨 Romantic Love Messages in Hindi 👩‍❤️‍💋‍👨

Romantic Love Messages in Hindi
Romantic Love Messages in Hindi

“वादा है तुमसे, दिल बनकर तुम धड़कोगे और सांस बनकर हम आएँगे।”

👩‍❤️‍💋‍👨 Very Romantic Shayari in Hindi for Girlfriend 👩‍❤️‍💋‍👨

Very Romantic Shayari in Hindi for Girlfriend
Very Romantic Shayari in Hindi for Girlfriend

“उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है, उन से कह ना पाना हमारी मजबूरी है, वो क्यु नहीं समझते हमारी ख़ामोशी को, क्या प्यार का इजहार करना जरुरी है।”

👩‍❤️‍💋‍👨 Romantic Quotes for Wife in Hindi 👩‍❤️‍💋‍👨

"<yoastmark

“तुझमें बात है कुछ ऐसी है, दिल ना तुम्हे तो जान चली जाएँगी।”

👩‍❤️‍💋‍👨 Very Romantic Shayari in Hindi 👩‍❤️‍💋‍👨

Very Romantic Shayari in Hindi
Very Romantic Shayari in Hindi

“दीवानगी मे कुछ एसा कर जाएंगे। महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे।”

👩‍❤️‍💋‍👨 Love Romantic Quotes 👩‍❤️‍💋‍👨

Love Romantic Quotes
Love Romantic Quotes

“हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब की तरह मिला करों, भटके हुएँ मुसाफिर को चांदनी रात की तरह मिला करो।”

बर्बाद होगा ये गरीब दोनों पहलूँ में, मेरे कच्चे घर पर तुम बरसात की तरह मिला करों।

अगले पेज पर और भी…

1
2

3 COMMENTS

  1. बहुत सुंदर रोमांटिक उद्धरण, प्यार पर उद्धरण पढ़कर बहुत फ़्रेश महसूस होता हैं,
    धन्यवाद्

  2. एक और शानदार पोस्ट ज्ञानी पंडित की तरफ से मैं इस ब्लॉग का बहोत बड़ा फैन हु और लगभग रोजाना ५ बार ओपन करता हु धन्यवाद इतने अच्छे ब्लॉग के लिए …..

    • Thanks sir,

      कृपया आपके दोस्तों के साथ भी शेयर करे और ज्ञानीपण्डित के फेसबुक पेज को like करना ना भूले…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here