ब्रूस ली के प्रेरणादायक 15+ अनमोल विचार

Bruce Lee Quotes in Hindi

ब्रूस ली एक कलाकार, होन्ग कोंग अमेरिकन मार्शल आर्टिस्ट, होन्ग कोंग एक्शन फिल्म एक्टर, मार्शल आर्ट टीचर और एक दर्शनशास्त्री थे। दोस्तों आज इस लेख में हम ब्रूस ली के द्वारा कहे गए कुछ ऐसे अनमोल विचारों को अब पढ़ते हैं जो हमें दुनिया सच्चाई का सामना करने में ताकद और प्रेरणा देंगे।

ब्रूस ली के प्रेरणादायक 15+ अनमोल विचार – Bruce Lee Quotes in Hindi

Bruce Lee Motivational Quotes
Bruce Lee Motivational Quotes

“गलतियां हमेशा क्षमा की जा सकती हैं, यदि आपके पास उन्हें स्वीकारने का साहस हो।”

“हमेशा अपने वास्तिक रूप में रहो, खुद को व्यक्त करो, स्वयं में भरोसा रखो, बाहर जाकर किसी और सफल व्यक्तित्व को मत तलाशो  और उसकी नक़ल मत करो।”

“यदि आप किसी चीज के बारे में सोचने में बहुत अधिक समय लगाते हैं, तो आप उसे कभी कर नहीं पाएंगे।”

“ध्यान दीजिये कि सबसे कठोर पेड़ सबसे आसानी से टूट जाते हैं, जबकि, बांस या विलो हवा के साथ मुड़कर बच जाते है।”

Bruce Lee Motivational Quotes

Bruce Lee Quotes in Hindi
Bruce Lee Quotes in Hindi

हालात भाड़ में जाए, मैं अवसरों का निर्माण करता हूँ।”

“असफलता से डरो मत —असफलता नहीं, बल्कि छोटा लक्ष्य बनाना अपराध है। महान प्रयसों में असफल होना भी शानदार होता है।”

यदि किसी में गलतियों को मानने की हिम्मत होती है तो गलतिया हमेशा माफ़ करने लायक होती है।”

“जो उपयोगी है उसे अपना ले, जो अनुपयोगी है उसका त्याग करे और उसमे वही मिलाये जो आपका खुदका हो।”

Bruce Lee Thoughts

ब्रूस ली न सिर्फ मार्शल आर्ट्स के बादशाह थे, बल्कि एक फिल्म और टीवी अभिनेता भी थे। जिनके सामने दिग्गज से दिग्गज कराटे किंग भी टिकने का साहस नहीं दिखा पाते थे। उनके अंदर महज आधे सेकेंड में अपनी 2 उंगली से पुश-अप मारने की अद्भुत कला थी।

आपको बता दें कि ब्रूस ली ने धोखेबाज एवं बदमाशों को सबक सिखाने के लिए मार्शल आर्टस की अनूठी विद्या सीखी थी, लेकिन फिर बाद में वे न सिर्फ इस कला में निपुण हो गए, बल्कि उन्होंने खुद को मार्शल आर्ट्स के किंग के रुप में स्थापित किया।

उनके महान विचार और उनका संपूर्ण जीवन प्रेरणा देने वाले हैं। उनका कहना था कि अगर आप वास्तव में अपनी जिंदगी से प्यार करते हैं, जो अपना समय बर्बाद न करें, क्योंकि वक्त ही है, जिससे जिंदगी बनी होती है।

वहीं आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में ब्रूस ली के कुछ ऐसे ही प्रेरणादायक विचारों को उपलब्ध करवा रहे हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर भी शेयर कर सकते हैं।

Bruce Lee Thoughts in Hindi
Bruce Lee Thoughts in Hindi

“खुश रहो लेकिन कभी संतुष्ट मत रहो।”

“दूसरों की आलोचना करना और उनकी भावना को ठेस पहुँचाना आसान है, लेकिन खुद को जानना पूरी ज़िन्दगी ले लेता है।”

“मै इस दुनिया में तुम्हारी चाहतो पर जीने के लिये नही आया और तुम भी इस दुनिया में मेरी चाहतो पर जीने के लिये नही आये।”

जैसा आप सोचते हैं, वैसा आप बन जायेंगे।”

Quotes of Bruce Le

Quotes of Bruce Lee
Quotes of Bruce Le

जितना अधिक हम चीजों को महत्त्व देते हैं उतना कम हम खुद को मान देते हैं।”

“अगर आप अपनी ज़िन्दगी से प्यार करते हैं तो वक़्त मत बर्वाद करें, क्योंकि वो वक़्त ही है जिससे ज़िन्दगी बनी होती है।”

“ज्ञान आपको शक्ति देगा,लेकिन चरित्र सम्मान देगा।”

“यदि आप जिंदगी से प्यार करते हो तो समय व्यर्थ मत गवाओ और यह मत सोचो की समय के साथ आपको जिंदगी में क्या बनाना है।”

Bruce Lee Striking Thoughts

27 नवम्बर 1940 को चीनी सैन फ्रांसिस्को के चायना-टाऊन में जन्में ब्रूस ली एक महान मार्शल आर्टिस्ट होने के साथ-साथ प्रसिद्ध अभिनेता भी थे, जिन्होंने कई एक्शन फिल्मों में अपने अभिनय के अंदाज से लोगों का मनोरंजन किया।

उनके द्धारा की गई लगभग सभी फिल्में हिट थी। जब वे 18 साल की उम्र के थे, तब तक वे 20 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके थे।

उनकी प्रसिद्ध फिल्मों में द बिग बोस, एंटर द ड्रैगन, फर्स्ट ऑफ फ्योरी आदि शामिल हैं। ब्रूस ली ने अपनी महान सोच और विचारों के बल पर अपनी जिंदगी में अपार सफलता हासिल की थी।

उनका मानना था कि, गलतियों को माफ किया जा सकता है, अगर आपके पास उन्हें स्वीकार करने का साहस हो। उनके द्धारा कहे गए ऐसे ही विचार आपको अपनी जिंदगी में आगे ले जा सकते हैं।

Quotes of Bruce Lee in Hindi
Quotes of Bruce Lee in Hindi

“बात ये है कि बहता हुआ पानी कभी सड़ता नही है, इसलिए बस बहते रहो।”

जितना एक मूर्ख वयक्ति किसी बुद्धिमानी भरे उत्तर से नहीं सीख सकता उससे अधिक एक बुद्धिमान एक मूर्खतापूर्ण प्रश्न से सीख सकता है।”

“”एक महान इंसान बेवकूफ सवाल से भी सिख लेता है उसी तरह एक बेवकूफ इंसान किसी महान जवाब से ही सीखता है।”

Bruce Lee Quotes

Bruce Lee Quotes
Bruce Lee Quotes

“याद रखिये कोई भी व्यक्ति तब तक नहीं हारता जब तक वो हिम्मत नहीं हारता।”

कभी भी मुसीबत को तब तक मुसीबत में ना डालें जबतक मुसीबत आपको मुसीबत में ना डाले। मैं जानबूझ कर किसी का अपमान नहीं करूँगा, ना ही आसानी से अपमानित होउंगा।”

“यदि आप किसी बात पर सोचने में ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करोंगे तो आप उसे कभी पूरा नही कर सकते।”

Bruce Lee ke Vichar

ब्रूस ली मार्शल आर्टस की दुनिया में आज भी लोगों के आदर्श हैं। ब्रूस ली के पास मार्शल आर्ट्स की अद्धितीय कला थी, जो कि उन्हें मार्शल आर्टस की दुनिया का किंग बनाती है।

वे एक साधारण और आम व्यक्ति से कहीं ज्यादा फुर्तीले थे, आप उनकी तेजी का अंदाजा इस घटना से लगा सकते हैं कि एक बार जब वे फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं तो उनके किक मारने की स्पीड इतनी तेज थी कि शूट को 34 फ्रेम धीमा करना पड़ा था, ताकि दर्शकों को यह महसूस न हो कि वे नकली एक्टिंग कर रहे हैं।

ब्रूस का मानना था कि जो इंसान जैसा सोचता है वो वैसा ही बन जाता है। ब्रूस ली के इसी तरह के विचार लोगों के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं एवं आगे बढ़ने का जज्बा पैदा करते हैं।

Bruce Lee ke Vichar
Bruce Lee Ke Vichar

“अमरता की कुंजी पहले एक याद रखने लायक जीवन जीने में हैं।”

“परिस्थितियों के नरक से भी मै सुअवसर बनाता हूँ।”

“मुझे उस इंसान से डर नही लगता जिसने 10,000 किक का अभ्यास एक बार किया है बल्कि मुझे उस इंसान से डर लगता है जिसने 1 किक का अभ्यास 10,000 बार किया है।”

Motivational Quotes of Bruce Lee

Motivational Quotes of Bruce Lee
Motivational Quotes of Bruce Lee

“जल्दी गुस्सा करना जल्द ही आपको मूर्ख साबित कर देगा।”

“हमेशा लक्ष्य का मतलब उसतक पहुचना नही होता, कभी-कभी इसका अर्थ केवल साथ देने से भी होता है।”

“हमेशा अपनेआप में ही रहे, स्वयं को ही व्यक्त करे, खुद पर भरोसा रखे, बाहर जाकर सफल लोगो को ढूंडने की कोशिश ना करे और उनकी प्रतिलिप बनने की कोशिश ना करे।”

अगले पेज पर और भी…

1
2

7 COMMENTS

  1. धन्यवाद। ब्रूस ली की हर कहानी और विचार मुझे प्रेरित कर गए। ऐसे महान इंसान के अलावा दुनिया में और सीखने को क्या है।

  2. ब्रूस ली सच में एक महान और सबसे अनोखा चमकता हुआ एक अलग सितारा था.. post पढ़कर बहुत अच्छा लगा. धन्यवाद.!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here