जन्मदिन 🎂 पर 21+ सर्वश्रेष्ठ शुभकामनायें, कोट्स, थॉट, मुबारकबाद

🎂Happy Birthday Wishes in Hindi🎂

हर किसी के लिए उसका बर्थडे बहुत खास होता है, बर्थडे के दिन व्यक्ति को अपने दोस्तों, परिवारों और खास लोगों द्धारा बर्थडे विशेज मिलती है। वहीं इस मौके पर हम बर्थडे गर्ल /बर्थडे बॉय को खास तरीके से विश कर उसे खुशी दे सकते हैं और उसके खुशी जीवन और तरक्की की कामना कर सकते हैं। वहीं हैप्पी बर्थडे विशेज (Happy Birthday Wishes) को आप व्हाट्सऐप स्टेटस, फेसबुक स्टेटस पर लगाकर या फिर इंस्टाग्राम और फेसबुक व़ॉल पर शेयर कर सकते हैं और अपने फ्रैंड या रिलेटिव को खास तरीके से विश कर सकते हैं।

जन्मदिन 🎂 पर 21+ सर्वश्रेष्ठ शुभकामनायें, कोट्स, थॉट, मुबारकबाद – 🎂Happy Birthday Quotes in Hindi

Happy Birthday Wishes in Hindi
Happy Birthday Wishes in Hindi

“हम आपके जन्मदिन पर देते हैं यह दुआ, हम और तुम मिलकर, होंगे कभी ना जुदा, जीवनभर साथ देंगे अपना है ये वादा, तुझपर अपनी जान भी देंगे, अपना है ये इरादा।”

“नए साल के दिन सभी का जन्मदिन होता है।”

“यही प्रार्थना करता हूँ भगवान् से, आपके जीवन में कभी कोई गम न हो, आपके जन्मदिन पर मिले आपकों हज़ारो खुशियां, फिर चाहे उनमे शामिल हम न हो।  Happy Birthday!”

Birthday Wishes in Hindi for Son
Birthday Wishes in Hindi for Son

“आपके बच्चों को आपके उपहार से ज्यादा आपके उपस्थिति की ज़रुरत होती है।”

“भगवान् तुम्हेँ बुरी नज़र से बचाए, चाँद सितारों से सजाए, जिंदगी में गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ, वो जिंदगी भर बस हँसाए आप को। जन्मदिन मुबारक!!”

🎂 Birthday Wishes in Hindi for Son 🎂

बर्थडे कोट्स के माध्यम से हम बेहतरीन तरीके से अपने फ्रैंड या फिर रिश्तेदार को उसकी बर्थडे की मुबारकबाद तो दे ही सकते हैं, साथ ही अपनी भावनाओं को भी उसके साथ शेयर कर सकते हैं और उनके जीवन में सफलता के लिए दुआ कर सकते हैं। वहीं कुछ बर्थडे विशेज शरारत भरे शब्दों से भी भरे होते हैं, जिन्हें पढ़कर काफी आनंद आता है, ऐसे विशेज को अपने दोस्त के साथ शेयर कर सकते हैं, और इन विशेज के माध्यम से उन पर अपना प्यार लुटा सकते हैं।

Birthday Quotes in Hindi
Birthday Quotes in Hindi

“उपहार से अधिक उपहार देने वाले से प्रेम करो।”

“जहाँ की सारी खुशी मिले तुझे। तू इस दुनिया में जहां भी रहे तुझे सब मिले, इस जन्मदिन पर मेरी एक खुशी के बदले तुझे हजारों खुशी मिले। मेरी ओर से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।”

Birthday Quotes in Hindi
Birthday Quotes in Hindi

“तुम जियो हजारो साल, साल के दिन हो पचास हज़ार…जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये!!”

जीवन के लिये कुछ खास दुआए लेलो हमसे, आपके जन्मदिन पर कुछ खास नजराने ले लो हमसे, भर दे रंग जो तेरे जिंदगी के पलो में… आज वो मुबारक बात ले लो हमसे”.. हैप्पी बर्थडे

Birthday Wishes in Hindi

बर्थडे स्टेटस, कोट्स के माध्यम से आप अपने मित्र, भाई या फिर किसी रिश्तेदार को उसकी बर्थडे पर स्पेशल फील करवा सकते हैं और उनकी जिंदगी में खुशियों के लिए कामना कर सकते हैं। आप इन बर्थडे विशेज को सोशल मीडिया साइट्स पर भी बर्थडे पर्सन की इमेज के साथ कैप्शन के तौर पर भी लिख सकते हैं, ऐसा करने से बर्थडे गर्ल या फिर बर्थडे बॉय को काफी अच्छा फील होता है।

Birthday Wishes in Hindi for Brother
Birthday Wishes in Hindi for Brother

“खुदा से दुआ करते हैं की आपकी जिंदगी में कोई गम ना हो जन्मदिन पर मिले जहाँ की खुशिया भले उनमे शामिल हम ना हो”

“जन्मदिन का ये दिन मुबारक हो आपको, ख़ुशियों का ये समां मुबारक हो आपको, आने वाला हर पल आपके लिये ख़ुशियाँ लाये, वो ख़ुशियाँ मुबारक हो आपको”

Birthday Wishes in Hindi for Girlfriend

बर्थडे मैसेज चेहरे पर मुस्कान लाने का काम करती हैं, साथ ही यह एहसास करवाने का करवाते हैं कि आप कितने महत्वपूर्ण हैं, साथ ही यह जन्मदिन को खास भी बनाते हैं। कुछ शायरी के माध्यम से आप भी अपने दिल के करीब व्यक्ति को बर्थडे विश कर सकते हैं और उनसे अपने जज्बातों को शेयर कर सकते हैं।

Birthday Wishes in Hindi for Girlfriend
Birthday Wishes in Hindi for Girlfriend

“आज का ये खुबसूरत मौका में गवाना नहीं चाहता हूँ इसलिए उपहार में तुझे मेरा दिल ही देता हूँ, अपने दिल की बात तुम्हारे सामने कहता हूँ, और तुम्हारे जन्म दिन की बधाई देता हूँ..”

“मुस्कान के साथ बीते आपका हर दिन, हर रात खुबसूरत हो, आपके जन्मदिन पर हर ख़ुशी बस आपकी ही हो।  Happy Birthday!!”

🎂 Birthday Wishes in Hindi for Brother 🎂

हमारे जानने वालों में से अक्सर किसी न किसी का बर्थडे आता ही रहता है, ऐसे मौके पर हम अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों को इन बर्थडे विशेज के माध्यम से विश कर उन्हें खुशी दे सकते हैं और उनके इस दिन को खास बना सकते हैं। इसलिए हम सभी को अपने चित-परिचित लोगों और दिल के करीब लोगों के बर्थडे पर इस तरह की बर्थडे विश भेजकर उन्हें  इस दिन की मुबारकबाद देनी चाहिए।

Birthday Wishes in Hindi
Birthday Wishes in Hindi

“ये दुनिया एक छोटा सा ख्वाब है जियो अपनी जिंदगी ऐसे जैसे जी रहा गुलाब हैं, रहकर साथ आप काटों के भी मुस्कुराओं हमेशा जैसे मुस्कुराता गुलाब हैं।”

“जब आपका जन्म हुआ होगा तब आसमाँ से फूल बरसे होंगे, परियों ने भी जश्न मनाया, हर तरफ़ दिए जला कर बोले होंगे चलो छुटकारा मिला अब दुनिया वाले भुगतेंगे। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये!!”

Birthday Wishes in Hindi Shayari

Birthday Wishes in Hindi Shayari
Birthday Wishes in Hindi Shayari

“आप होते हैं सबके हमेशा दिल के “पास”… इसीलिए आपका बर्थडे हैं “ख़ास” HAPPY BIRTHDAY

“इस जन्मदिन पर, ख़ुदा से आपको सुंदर और खुशहाली से भरा जीवन जीने के लिए आशीर्वाद देने की प्रार्थना करते हैं। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये!!”

अगले पेज पर और भी Birthday Wishes in Hindi…

1
2
3

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here