Slogan On Save Tiger in Hindi
सबसे ज्यादावर, शक्तिशाली और अपने शाही आर्कषण के कारण बाघ हमारे देश का राष्ट्रीय पशु है, जिसका वैज्ञानिक नाम पैंथेरा टाइग्रिस है, और यह बिल्ली के परिवार के अंर्तगत आते हैं। वनों का राजा बाघ अधिकतर काजीरंगा या जिम कॉर्बन नेशनल वन गृह में पाए जाते हैं।
हालांकि, बाघो की संख्या लगातार घटती ही जा रही है, और यह एक लुप्तप्राय प्रजाति में शुमार हो गए हैं, जो कि बेहद चिंतनीय है।
दरअसल लोग अपने स्वार्थ के चलते बाघो का शिकार कर बड़े स्तर पर व्यापार कर रहे हैं, कई पशु तस्कर शेर के नाखून और दांत बेचकर अपनी जेब भर रहे हैं, तो कई शेर की खाल को बेचकर मुनाफे कमाने के लालच में बाघों को मार रहे हैं, वहीं अफसोस की बात तो यह है कि, अपने राष्ट्रीय पशु का आस्तित्व खतरे में है, और वन महकमा, जंगली पशु तस्करों पर निंयत्रण लगाने में नाकाम साबित हो रहा है।
फिलहाल हमें बाघो के जीवन को संरक्षित करने के लिए जल्द कदम उठाने होंगे, अन्यथा हमारा राष्ट्रीय पशु, जंगलों में नहीं बल्कि इतिहास के पन्नों पर दिखाई देगा।
इसलिए बाघो के जीवन को बचाने के लिए आज हम अपने इस पोस्ट में कुछ बाघ बचाओ पर नारे उपलब्ध करवा रहे हैं, जिसे पढ़कर अपने विलुप्त हो रहे बाघो के जीवन को बचाने की प्रेरणा मिलेगी, वहीं इन स्लोगन को सोशल मीडिया पर शेयर करिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग देश के राष्ट्रीय पशु बाघ के जीवन को बचाने के लिए जागरूक हो सकें साथ ही भविष्य में अपने बच्चों को इस शाही आर्कषण वाले पशु की भव्यता को दिखा सकें और देश का मान रख सकें।
बाघ बचाव पर नारे – Slogan On Save Tiger in Hindi
“नई पीढ़ी बस पूछे एक ही सवाल, कहां गया वो बाघ जो होता है, जंगल का राजा।
भारत के शेर बचाओं, दुनिया में नाम बढाओ।
“जब सुरक्षित होगा बाघ हमारा, तभी होगा जंगलों का उद्दार।
जंगल के शेर बचाओं, प्रकृति को नष्ट होने से बचाओं।
“बच्चा बच्चा करे बस यही पुकार, बाघ बचाओ, जंगल बचाओ।
शेरों को बचाओ, जीवन को बचाओ।
“बाघ बचाओ, जंगल बचाओ, इस दिशा में अपने कदम आगे बढ़ाओ।
इसकी है जरुरत हमें, बाघ है तो जंगल है।
“सभी मिलकर बाघों के अधिकार के लिए लड़ते रहो।
शेर वनों की शान है, इन्हें बचाना हमारा काम हैं।
“सब मिलकर बाघ बचाओ, जंगल को नष्ट होने से बचाओ।
अब कुछ ही शेर बाकि हैं, अभी भी वक्त हैं यह भी काफी हैं!
“बचाने शेरों के प्राण हैं, ये दुनिया की शान हैं।
प्रकृति का करना हैं रक्षण? तो बाघों का मत करना भक्षण!
“आओ सब मिलकर फिर एक बदलाव लाए, हर एक बाघ के प्राण बचाएं।
शिकार नहीं शिकारी हैं, जंगल के शेर अधिकारी हैं।
“मैंने अपना कर्तव्य निभाया, एक बाघ बचाया और आप भी बाघ बचाएं।
बचाने शेरों के प्राण हैं, क्योंकि ये दुनिया की शान है।
Bagh Bachao Abhiyan par Nare
वहीं ऐसा नहीं है कि विलुप्त हो रहे राष्ट्रीय पशु बाघ को बचाने के लिए सरकार की तरफ से कदम नहीं उठाए हैं। आपको बता दें कि भारत सरकार ने बाघो के जीवन को संरक्षित करने के लिए साल 1973 में “प्रोजेक्ट टाइगर” के नाम से एक कार्यक्रम की भी शुरुआत की थी, जिससे काफी हद तक विलुप्तप्राय जानवर बाघ की संख्या में बढ़ोतरी भी देखी गई थी।
लेकिन इस योजना में खर्च की गई धनराशि की तुलना में बाघो की संख्या अभी भी संतोषजनक नहीं है, इसलिए बाघो को बचाने के लिए सरकार को इस दिशा में सख्त कदम उठाने की जरूरत है, वहीं बाघ बचाओ पर इन नारों के माध्यम से बाघो को संरक्षित करने की दिशा में लोगों में जागरूकता फैलेगी, और सरकार के इस तरह के कार्यक्रमों को भी बढ़ावा मिलेगा।
वहीं बाघो को बचाने के लिए 29 जुलाई को अंतराष्ट्रीय स्तर पर मनाए जाने वाला राष्ट्रीय दिवस भी एक सराहनीय और प्रशंसनीय पहल है, जिससे मनुष्य बाघो को बचाने के लिए जागरूक होंगे, वहीं बाघ बचाओ स्लोगन भी इस तरह की पहल का एक हिस्सा बन सकते हैं।
क्योंकि इन स्लोगन के माध्यम से लोगों के अंदर मां दुर्गा का वाहक और अपने राष्ट्रीय पशु को बचाने की जिज्ञासा विकसित होगी, जिससे राष्ट्रीय पशु के जीवन को संरक्षित करने में आसानी होगी।
“साथी रे हाथ से हाथ मिलाना है, शिकारियों को भगाना है और बाघों को बचाना है।
“प्रकृति को नष्ट होने से बचाए,आओ सब मिलकर बाघ के प्राण बचाए।
“बाघ ही है जंगल के जीवन की डोर, इसलिए इसे न तोड़ो, इसे न मारो।
“बाघ जंगल की जान है, और भारत की शान है।
“बाघ को इतिहास का पन्ना मत बनने दो, इन्हें बचाओ और अपने कदम आगे बढ़ाओ।
“बाघ हैं, तभी तो जंगल हैं।
“बाघ का जंगल का सवेरा, इसके बिना पूरा जंगल है अधूरा।
“जन जन तक पहुंचाओ यह पैगाम, सब मिलकर बाघों के प्राण बचाओ।
More Slogans:
I hope these “Slogan On Save Tiger in Hindi” will like you. If you like these “Slogan On Save Tiger in Hindi” then please like our facebook page & share on Whatsapp.
Thank you for providing the informative information.
It must be good but should be improved and collect more information
bahut hi badiya post hai. aapka ye post muje bahut accha laga. thanks share karne ke liye…
very nice collection. Good work.