”सदी के मुक्केबाज” मुहम्मद अली के जीवन बदल देने वाले 21+सर्वश्रेष्ठ सुविचार

Muhammad Ali Quotes

पूर्व अमेरिकी पेशेवर मुक्केबाज मुहम्मद अली, जिन्हें खेल के इतिहास में पुरे विश्व का सबसे बड़ा हेवीवेट मुक्केबाज कहा जाता है। उन्होनों अपने जीवन में कई प्रेरणादायक कथनों से सभी को प्रेरित किया हैं। आज हम यहाँ उन्हीं के कहे कुछ अनमोल विचार प्रस्तुत कर रहे हैं आशा हैं आपको इनसे जरुर प्रेरणा मिलेंगी।

”सदी के मुक्केबाज” मुहम्मद अली के जीवन बदल देने वाले 21+सर्वश्रेष्ठ सुविचार – Muhammad Ali Quotes in Hindi

Muhammad Ali Quotes In Hindi

“वह जो जोखिम उठाने का साहस नही रखता वह अपने जीवन में कुछ हासिल नही कर सकता

Muhammad Ali Quotes

“मुझे अपनी ट्रेनिंग के हर एक मिनट से नफरत थी, लेकिन मै कहता था- “भागो मत, अभी तो भुगत लो और फिर पूरी जिंदगी चैंपियन की तरह रहो

Muhammad Ali Inspirational Quotes

“मेरे लिए फाइट का जीतना या हारना मेरी महानता का सबूत नही है – बल्कि इस लाइन के पीछे जिम में और रास्ते पर जब लोग जो मेरे पीछे बोलते है वही मेरी सफलता है

Muhammad Ali Thought in Hindi

सदी के खिलाड़ी एवं महान मुक्केबाज मुहम्मद अली ने बॉक्सिंग की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वे एक ऐसे मुक्केबाज थे, जिनके रिंग में उतरने से पहले ही उनका जीतना तय माना जाता था।

अमेरिका में जन्में मोहम्मद अली का जीवन आज के खिलाड़ियों के लिए आदर्श हैं। मोहम्मद अली ने करीब 2 दशकों तक मुक्केबाजी में अपनी बादशाहत बरकरार रखी।

उन्होंने कई हेवीवेट चैंपयिनशिप में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। वे तीन बार लेनियल चैम्पियनशिप का खिताब भी  अपने नाम करने वाले इकलौते वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन है।

उन्हें मुक्केबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पर्सनैलिटी ऑफ द सेंचुरी व स्पोर्ट्समैन ऑफ दे सेंचुरी सम्मान से भी नवाजा जा चुका है।

उन्हें विश्व का सबसे बड़ा हेवीवेट मुक्केबाज भी कहा जाता है। हालांकि उन्हो्ंने अपने जीवन में कई संघर्षों और कष्टों को झेलना पड़ा था। रं

गभेद की वजह से भी उन्हें कई अपमानजनक घटनाओं का भी सामना करना पड़ा था। हालांकि उन्होंने कई आलोचनाओं और संघर्षों को झेलते हुए पूरा ध्यान अपनी मुक्केबाजी पर केन्द्रित किया और खुद को एक विश्व विजेता के रुप में स्थापित किया।

वहीं मोहम्मद अली जी के महान विचारों से हर किसी को प्रेरणा लेने की जरूरत है।

आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको मोहम्मद अली जी के प्रेरणात्मक और महान विचारों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों के साथ शेयर कर सकते हैं।

Muhammad Ali Vichar

“खुद पर भरोसा न होना ही लोगो को चुनौतियों से दूर रखता है और मै खुद पर भरोसा करता हु

Muhammad Ali Motivational Quotes

“दोस्ती वह नही है जो आप स्कूल में सीखते है लेकिन यदि आपने दोस्ती का मतलब नही सिखा तो दरअसल आपने कुछ नही सिखा

Muhammad Ali Quotes Images

“मुझे पता है की मै कहा जा रहा हु और मुझे सच पता है, और मुझे वो नही होना है जो तुम चाहते हो, मै वो होने के लिये स्वतंत्र हु जो मै चाहता हु

Muhammad Ali Quotes About Success

17 जनवरी, 1942 को अमेरिका में जन्में दुनिया के सबसे बड़े हेवीवेट मुक्केबाज मोहम्मद अली ने खेल की दुनिया में अश्वतों के लिए दरवाजे खोले और कार्ल लुइस, टाइगर वुड्स, मैजिक जॉनसन जैसे मुक्केबाजों के लिए वे मसीहा साबित हुए।

अली ने साल 1964 में इस्लाम धर्म अपना लिया था और अपना नाम मुहम्मद अली रख लिया था। वहीं अली को वियतताम युद्ध में खुद को मौलवी बताते हुए इसमें शामिल होने से इंकार कर दिया था, जिसके लिए उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया था और उन्हें इसके लिए काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था।

हालांकि अली ने अपने करियर में कई उतारचढ़ाव के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और हमेशा दृढ़ता और मजबूती के साथ आगे बढ़ते रहे,उनका मानना था कि एक महान चैंपियन बनने के लिए आपको इस बात पर यकीन करना होगा कि आप सर्वश्रेष्ठ हैं, अगर नहीं हैं तो फिर होने का दिखावा करना चाहिए।

वहीं उनके इस तरह के विचार ही जिंदगी में सफल बनने और आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।

Muhammad Ali Pictures with Quotes

“वो सामने खड़े पहाड़ नही है जो आपको थका देते है बल्कि वो आपके जूतों में पड़े कंकड़ है जो आपको थका देते है

I am the greatest, I said that even before I knew I was.
I am the greatest, I said that even before I knew I was.

“मै सबसे महान हु ये मैंने तभी कहा था जब मैंने अपनेआप को जाना था जब मैंने जाना की गर में ये कहता की मै पर्याप्त हु तो ये दुनिया निश्चित की मुझे महान बनाती

Muhammad Ali Pictures

“विजेता जीम में नही बनते, विजेता उनके अंदर की इच्छाशक्ति, उनके सपने और दृष्टिकोण से बनते हैउनके पास कौशल व इच्छा शक्ति होनी चाहिये और उनकी इच्छाशक्ति उनके कौशल से ज्यादा मजबूत होनी चाहिये

Muhammad Ali Quotes About Life

महान मुक्केबाज मुह्म्मद अली ने मुक्केबाजी से संयास लेने के बाद खुद को सामाजिक कार्यों और लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया।

इसके बाद उन्होंने एरिजोना के फोनिक्स में पार्किसन सेंटर बनाने के लिए न सिर्फ राशि जुटाई बल्कि विकलांगों के लिए आयोजित होने वाले ओलंपिक के लिए वित्तीय सहायता भी की।

उनका मानना था कि जिस व्यक्ति के पास कल्पना शक्ति नहीं है, उनके पास उड़ान के लिए पंख नहीं होते। उनके ऐसे विचार जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।

Muhammad Ali Vichar in Hindi

“फाइट में कोई आनंद नही होता लेकिन कभी-कभी मेरी कुछ फाइट में जीत का आनंद जरुर आता है

Muhammad Ali Quotes Training

“असंभव केवल एक शब्द है जो छोटे लोग इस्तमाल करते है ताकि वे जिंदगी जीने का आसान तरीका ढूंड सके, असंभव कोई सच्चाई नही बल्कि छोटे लोगो की राय है

Muhammad Ali Quotes Gif

“दिन मत गिनो बल्कि उसे अर्थपूर्ण (याद करने लायक) बनाओ

Rivers, ponds, lakes and streams – they all have different names, but they all contain water. Just as religions do – they all contain truths.

“नदियाँ, तालाब, झीलें और धाराएं – इनके अलग अलग नाम हैं, लेकिन in सबमें पानी होता हैं, ठीक वैसे ही जैसे धर्म होते हैं – उन सभी में सत्य होता हैं

Note: अगर आपके पास अच्छे नए विचार हैं तो जरुर कमेन्ट के मध्यम से भजे अच्छे लगने पर हम उस Muhammad Ali Quotes in Hindi इस लेख में शामिल करेगे
Please Note: अगर आपको हमारे Muhammad Ali Quotes & Thoughts in Hindi अच्छे लगे तो जरुर हमें Facebook और Whatsapp Status पर Share कीजियेNote: फ्री E-MAIL Subscription करना मत भूले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here