हर मुसीबतों का हल होता है / Very Short Story In Hindi
एक बुढे पिता इस दुनिया से चल बसे, उन्होंने अपनी संपत्ति के रूप में अपने 3 बेटो के लिए 17 ऊंट छोड़ गये थे.
उनके बेटो ने उनकी वसीयत को खोला. उस पिता की वसीयत के अनुसार सबसे बड़े बेटे को 17 ऊँटो में से आधे दिए जायेंगे,मझले बेटे को इसका एक तिहाई (1/3) भाग दिया जायेंगा और सबसे छोटे बेटे को 1/9 भाग दिया जायेंगा.
17 ऊँटो को आधे में और 1/3 और 1/9 हिस्सों में बाटना असंभव था. इस वजह से तीनो बेटे एक दुसरे से लड़ने लगे.
इसी वजह से तीनो बेटो ने किसी विद्वान इंसान के पास जाने का निर्णय लिया.
विद्वान इंसान धीरे से उनके पिता की वसीयत को सुन ही रहा था. तभी उस इंसान में अपना भी एक ऊंट उन 17 ऊँटो में मिला दिया. अब पुरे ऊँटो की संख्या 18 हो चुकी थी.
और अब उन्होंने उस पिता की वसीयत को पढना शुरू किया. जिसमे 18 के आधे = 9 ऊंट बड़े बेटे को दिए गये, 18 के 1/3 = 6 ऊंट मझले बेटे को दिए गये और 18 के 1/9 = 2 ऊंट सबसे छोटे बेटे को दिए गये.
अब इन सभी को आपस में जोडीये : 9 + 6 + 2 = 17 और इस तरह एक ऊंट बच गया, जो उस विद्वान का ही था.
सीख—
समझौते का रवैया और मुसीबतों का हल उस 18 वे ऊंट में था जो की कॉमन ग्राउंड (Common Ground) था. इस बार यदि कोई व्यक्ति Common Ground धुंडने में सफल हो गया, तो उसकी पूरी मुसीबत ही समाप्त हो जाती है. कभी-कभी इसे ढूंडना मुश्किल हो सकता है लेकिन असंभव नही. इसके लिए हमें इस बात पर विश्वास करना होंगा की दुनिया में बड़ी से बड़ी मुसीबत का भी हल है. यदि हम यह सोचते है की मुसीबतों का कोई हल नही, तो हम कभी भी Common Grount तक नहीं पहोच सकते.
Read More Best Heart Touching Story In Hindi With Moral Values :-
Short Moral Values Stories In Hindi : सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग !
Inspiring Story In Hindi : तोडना आसान जोड़ना मुश्किल
Best Heart Touching Story In Hindi : कहानी जो दिल को छु जाये
True Best Love Story In Hindi : माता – पिता का प्यार
Note:- अगर आपको Very Short Story In Hindi अच्छी लगे तो जरुर Share कीजिये.
Note:- E-MAIL Subscription करे और पायें Very Short Story In Hindi and more article and moral Values story in Hindi आपके ईमेल पर.
Search Term :- Very Short Story In Hindi, Best Heart Touching Story In Hindi, Best Heart Touching Story In Hindi With Moral Values for kids
Very nice ….!!! This motivational and knowledgeful article …..***
I read and feel happy