हम में से कई लोग काफी सारे अलग अलग कोर्स करते है। कोई इंजीनियरिंग करता है, कोई MBA करता है, कोई डॉक्टर बनता है, लेकिन आज एक चीज है, जो आप जो भी हो, आपको सीखनी चाहिए, ताकि आपके पास आने वाले समय मे Opportunities हो। हम बात कर रहे है Artificial Intelligence की।
Artificial Intelligence क्यों है जरूरी?
मैंने कई सारे Engineers को तक ये बोलते हुए सुना है कि – “AI हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता क्योंकि उसे हमने ही बनाया है” लेकिन ये बिल्कुल गलत सोच है! असल मे Artificial Intelligence कई सारे काम इंसान से बेहतर कर रहा है, जिसके वजह से आने वाले वक्त मे कंपनी कई सारे कामों के लिए AI का इस्तेमाल करना पसंद करेंगे, क्योंकि इससे उन्हे भी फायदा है।
लेकिन ऐसा सोचिए अगर आप AI सीखते है, तो आप उनसे तो आगे निकाल जाएंगे जिनको AI के बारे मे कुछ नहीं पता, या जिन्हे AI का इस्तेमाल करना नहीं आता, और उसमे आपके पास काफी सारी Opportunities होंगी!
बड़े लोग क्या कह रहे है?
कई लोग यहाँपर AI के खिलाफ है, बदलने तो तैयार ही नहीं है। लेकिन वही कुछ लोग ऐसे भी है, जो AI को देख कर काफी सारी चीज़े बदल रहे है, और लोगों को भी इसके बारे मे समझा रहे है। Elon Musk, Sam Altman, Jensen Huang, Bill Gates जैसे बड़े बड़े लोग AI के बारे मे काफी बातें कर चुके है, और इनका कहना है कि ये एक क्रांति है, और अब कुछ भी पहले जैसा नहीं है। आपको AI सीख कर आगे बढ़ना होगा, ताकि आपको आगे Opportunities मिले।
हमे क्या करना चाहिए?
कई लोग सोचते होंगे कि यार ये सब तो ठीक है, लेकिन फिर हम करे क्या? तो मुझे एक ही बात बतानी है, कि हमे फिरसे सोचना है। ये बिल्कुल एक Reset बटन दबाने जैसा है। क्योंकि AI जल्द ही वो सारे काम करने लगेगा, जो इंसान करते हैं, तो आपको ऊपर निकलना पड़ेगा, और अब आपको हमेशा सीखते रहना है!