AI की मदद से बढ़ रही है ऑनलाइन धोखाधड़ी – क्या आप सुरक्षित हैं?

आज कल Artificial Intelligence की मदत से ऐसी ऐसी चीज़े हो रही है, कि हमारी आंखे खुली की खुली रह जाती है। AI से बनी image, video, audio सब कुछ एकदम असली लगने लगा है, और कुछ ही समय मे ये इंसानों से भी बेहतर हो जाएगा।

लेकिन चिंता कि बात ये है, कि इसका इस्तेमाल अच्छे, और बुरे, दोनों कामों के लिये होता है। तो अच्छे से तो दिक्कत नहीं, लेकिन ये बुरे लोगों से हम कैसे बच सकते है, जो Artificial Intelligence का इस्तेमाल गलत तरीके से करके लोगों को ठग रहे है। तो अब ये जान लेते है कि चल क्या रहा है, और हमे इससे कैसे बचना चाहिए।

कैसे Hackers कर रहे है Artificial Intelligence का इस्तेमाल?

हमे आये दिन अलग अलग Scams देखने मिलते है, लेकिन इतने मे AI के वजह से ये Scams कुछ ज्यादा ही advanced हो गए है, इतने कि कुछ नकली लगता ही नहीं। AI का इस्तेमाल करके Deepfake Video calls, voice cloning, और AI Generated Images मानो Hackers का हथियार बन चुके है cyber crimes के लिये।

सोचो तुम्हें एक कॉल आता है, और आवाज बिलकुल तुम्हारे दोस्त, या भाई या बहन की लग रही है, और Video Call मे भी वो ही है, और वो आपको पैसे मांग रहे है। ये सब कुछ इतना असली लगता है, कि बहुत सारे लोग इसका शिकार हो जाते है। कुछ ही लोग होते है, जो सूझ बुझ के साथ काम लेते है, और इससे बचते है। तो सवाल ये है कि क्या करे जिससे हम इन लोगों का अगला शिकार ना बने?

आपको बस एक चीज़ का ज्यादा इस्तेमाल करना है, और वो है Common Sense. अगर आपको 1 percent भी ऐसा लगे कि कुछ गलत है, तो बस इन बातों का ध्यान रखो –

1. Cross Verify करो – आपको अगर कोई भी कॉल या मैसेज पर डाउट है, तो सीधा Cross Verify कर लो। बैंक अकाउंट से संबंधित हो, तो सीधा बैंक वालों से बात करो।

2. अपनी सैफ्टी अपनी जिम्मेदारी – आप जितना हो सके अपनी जानकारी जो संभालकर रखो। किसी अजीब से वेबसाईट पर अपने बैंक खाते की, या कार्ड की जानकारी ना दे, या किसी को भी कोई OTP या Pin शेयर ना करे।

3. Scams के बारे मे updated रहो – मार्केट मे आये दिन नये नये Scam आते रहते है, लेकिन अगर आपको उन Scam के बारे मे जानकारी नहीं है, तो आप इनमे फस सकते है।

AI है बड़ी कमाल की चीज़, जो दुनिया बदल सकती है, लेकिन कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल करके फायदा उठा रहे है। हमे बस इनसे बचना है, और अगर आपको कोई Scam होता हुआ दिखे, तो आप रिपोर्ट कर दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here