Elon Musk का ये प्रोजेक्ट आ रहा है भारत में! अंबानी और मित्तल के लिए बड़ी चुनौती!

इंटरनेट की इस दुनिया में हमें अभी तक काफी कुछ बदलाव और सुधार देखने मिले है. एक ज़माना था जब हम 1 या 2 GB इंटरनेट पूरा महिना इस्तेमाल करते थे, और इंटरनेट स्पीड तब kb में ही थी, और वो भी बहुत लगती थी. आज देखो, 200 Mbps की स्पीड मिलती है, और इंटरनेट तो अनलिमिटेड ही है.
ये सब तब से हुआ, जब जिओ मार्केट में उतरा, जिसके बाद कुछ भी पहले जैसा नहीं रहा, और इंटरनेट की एक नयी दुनिया खुली. अब एक और धमाका होने जा रहा है, जिसमे दुनिया के सबसे अमीर इंसान मतलब Elon Musk का हाथ है. हम बात कर रहे है Starlink की, जो अब भारत में भी आने वाला है.

क्यों है ये इतना महत्वपूर्ण?

दुनिया में इंटरनेट की कीमत की हम बात करे, तो भारत सबसे सस्ता इंटरनेट देने वाले देशो में एक आता है. दुनिया में सबसे सस्ता इंटरनेट इजराइल में मिलता है. भारत में इंटरनेट सस्ता होने के वजह से आज कई सारे बिज़नस खुले है, जो पहले मुमकिन नहीं था वो मुमकिन हो गया.

भारत में आपको टेलिकॉम में कुछ खिलाडी नज़र आयेंगे, जैसे जिओ, एयरटेल, वी, और BSNL. इसमें सबसे ज्यादा ग्राहक जिओ के पास है, और दुसरे नंबर पर एयरटेल का नाम आता है. ये दोनों कंपनीया फाइबर वाला इंटरनेट भी देते है, जो कि कई लोग और बिज़नस इस्तेमाल करते है. लेकिन अब इस मार्केट में एक दमदार खिलाडी आ रहा है, जो दुनिया में कई देशो में अपनी सर्विस देते है.और इस खिलाडी के वजह से दोनों का बहुत नुक्सान हो सकता है. हम बात कर रहे है Starlink की.

Also Read: ChatGPT के इस नए Feature से Google की नींद उड़ गई! आखिर क्या है खास?

सवाल तो ये है कि क्या स्टारलिंक जिओ और एयरटेल को इस मामले में टक्कर दे पायेगा? देखिये जिओ के पास करीब १४ मिलियन Wired Subscribers है, और मोबाइल इंटरनेट पर तो करीब करीब ५०० मिलियन या उससे भी ज्यादा हैं. एयरटेल ब्रॉडबैंड के मामले में काफी ताकतवर है, और करीब ३०० मिलियन लोग एयरटेल के उपभोगता है.

Related: Apple का ये अगला प्रोजेक्ट आपके होश उडा देगा!

Satellite इंटरनेट की टेक्नोलॉजी के साथ हो सकता है कि ये इंटरनेट के एक नये युग की शुरुवात हो. अब आगे क्या होगा, ये तो वक़्त ही बताएगा., लेकिन आप बताइए कि स्टारलिंक भारत में आने के बाद क्या आप स्टारलिंक को इस्तेमाल करके देखना चाहेंगे?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top