जब बात MBA करने की आती है, तो सबसे पहले दिमाग मे आती है CAT (Common Admission Test)। ये वो एक्जाम है जिसके जरिये आपको बड़े बड़े कॉलेज जैसे IIM और अन्य कई कॉलेजेस मे MBA के लिये Admission मिल सकता है। MBA करने का सपना तो कई बच्चों का होता है, लेकिन ये CAT एक्जाम इतना आसान भी नहीं होता, जिसकी वजह से कई बच्चों को कम Marks मिलते है, और उन्हे अच्छे कॉलेज मे Admission नहीं मिल पाता।
पर आप चिंता मत कीजिए, क्योंकि हम आपके साथ है! अगर आपने MBA करने का फैसला कर लिया है, तो इसमे हम भी आपका साथ देंगे। आप CAT बिना दिये कॉलेज मे MBA के लिए Admission ले सकते है? इसका जवाब है बिलकुल हाँ! चलिए देखते है कैसे?
बिना CAT मिल सकता है कॉलेज मे Admission?
जहापर कई सारे कॉलेजेस मे Admission के लिए आपको Entrance exam CAT मे जरूरी अंक लाने होते है, वही ऐसे भी कई कॉलेज है, जिनमे बस ये जरूरी है कि आपने कोई Entrance Exam दी हो, और आपके पास उसका Valid Score हो। CAT के अलावा कई और Entrance Exams होती है, जो आप दे सकते है, जैसे XAT, GMAT, MAT, SNAP, MAH-CET, जिनके द्वारा भी आपको कई कॉलेजेस मे MBA के लिए Admission मिल सकता है।
देखिए, कई कॉलेज ऐसे है, जिनमे आपके लिए ये जरूरी होगा कि आप बस कोई भी Entrance Exam दे दे, और उसका valid proof, score card आपके पास होना चाहिए आपके Admission के लिए। ये अक्सर Admission के प्रोसेस मे जरूरी होता है।
तो अगर आपको बस MBA करना है, और आपके मन मे ऐसा नहीं है कि बड़े कॉलेज से ही करना है, IIM से ही करना है, तो आपके लिए ये रास्ता भी सही है, कि कोई Entrance Exam दे दीजिए, जिससे आप कई कॉलेजेस मे Admission के लिए Apply कर सकते है। आम तौर पर जो कॉलेज टॉप 100 कॉलेज के बाद आते है, या कुछ कॉलेज जो बहुत बड़े नहीं होते, उन कॉलेजेस मे आपको आसानी से ऐसे Admission मिल सकता है।
कुछ कॉलेज तो आपको ऐसे भी मिल जाएंगे, जहां पर आपको कोई भी Entrance Exam की जरूरत नहीं पड़ेगी, पर ऐसे कॉलेज आपको ढूँढने पड़ेंगे।
Management Quota से MBA मे Admission?
हर कॉलेज मे Admission पाने के लिए Rules अलग अलग हो सकते है, लेकिन बहुत सारे कॉलेजेस मे बच्चों को अपने पिछले Academic Performance के हिसाब से ही Admission मिलता है। कुछ कॉलेज अपने कुछ सीट बचाकर रखते है Management quota से Admission देने के लिए। इस रास्ते से Admission लेने के लिए आपको कॉलेज में पूछताछ करनी जरूरी है, या updated रहना जरूरी है ताकि आप पहले से जानते हो कि सीटे कब भरने वाली है, और फिर आप Management Quota के जरिए MBA में Admission कर सकते है।
Conclusion
तो अगर आप सोच रहे होंगे कि MBA मे Admission करने के लिए CAT परीक्षा देना और पास करना जरूरी है, तो आप एक ही दिशा मे सोच रहे है। MBA में Admission करने के लिए और भी रास्ते है, जैसे अन्य Entrance Exam, जैसे GMAT, XAT, SNAP, MAT, या MAH-CET परीक्षा देकर आप MBA मे प्रवेश ले सकते है।