Stroke के Patients की कैसे AI कर रहा है मदत?

Artificial Intelligence, ये एक ऐसी चीज़ है जिसके बारे म हम आए दिन कुछ ना कुछ सुनते ही रहते है, और ये Artificial Intelligence कई सारी Industries मे इस्तेमाल हो रहा है। Healthcare industry मे भी Artificial intelligence का उपयोग बढ़ता दिख रहा है, जिसकी वजह से Healthcare में काम करने वाले लोगों की जिंदगी आसान हो रही है। अब तो सुनने मे आ रहा है, कि Heart Patients के लिये भी AI काफी मदतगार साबित हो रहा हैं।

Stroke एक बहुत ही गंभीर Medical Emergency हैं, जिसमे हर एक मिनट काफी जरूरी होता है, और एक छोटी सी गलती भी बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकती हैं। ऐसे मे डॉक्टर के लिए Artificial Intelligence कि छोटी सी मदत भी काफी महत्वपूर्ण हो जाती है, क्योंकि AI इंसान से काफी तेजी से Data को प्रोसेस कर सकता है, और इससे डॉक्टर को निर्णय लेना आसान हो जाता है, और वो Emergency के cases में अच्छे से Treatment दे सकते है।

आप इसे ऐसे समझिए कि Artificial Intelligence का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है Machine learning, जिसकी यहापर काफी मदत होती है। Machine Learning का मतलब System नये Data और Experience के साथ खुद ही सीखते है, बिना किसी Extra Programming के।

AI की मदत से Stroke Diagnosis कैसे आसान हुआ?

आज कल काफी सारे आधुनिक tools का इस्तेमाल हो रहे है, जिनके द्वारा आने वाले रीडिंग और डाटा को समझके AI tools किसी डॉक्टर को Accurate जानकारी देते है, जिससे डॉक्टर के लिये आगे का treatment आसान हो जाता है। उदाहरण के लिये, AI काफी सारी brain scans को देखकर Abnormality को पता लगा सकता है।

पर क्या ये पूरी तरह सही है?

ये 100% परफेक्ट नहीं है। हर इंसान की Anatomy अलग अलग होती है, और कभी कभी AI के लिये इनके बीच फर्क बता पाना मुश्किल हो जाता है। इसीलिए हम अभी तो यह नहीं समझ सकते कि AI डॉक्टर को Replace कर देगा, बल्कि एक Supporting tool की तरह काम करेगा।

तो AI और डॉक्टर का यह Combination काफी फायदेमंद साबित हो सकता है जो Critical patients को और स्ट्रोक के मरीजों को सही इलाज जल्दी से दिलाने मे मदत कर सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top