कहने को तो Education और Experience दोनों भी ‘E’ अक्षर से शुरू होते है, लेकिन अगर मैं आपसे एक सवाल करू, कि आप इन दोनों मे से किसको ज्यादा Importance देते है, जब बात आपके करियर की हो ? वैसे तो ये सवाल थोड़ा चर्चा का विषय है, और शायद इसके एक उत्तर पर आना मुश्किल होगा, क्योंकि किसी के लिए Education important है, तो किसी के लिए Experience important है, तो किसी के लिए दोनों भी एक समान मायने रखते है।
Education के क्या फायदे है?
पहले तो ये समझना होगा कि यहापर Education का मतलब सिर्फ कोई Degree या Diploma या कोई Certificate लेना नहीं है, पर कुछ सीखना, जिससे आप कुछ कर सके, कुछ बन सके। तो इस Education के फायदे क्या है?
1. Deep Knowledge: सबसे important मतलब आपको Deep knowledge मिलता है।
2. Good Career Opportunities: अच्छा Higher Education लेने से आपके लिए काफी सारी Career Opportunities खुल जाती है, और आप एक बेहतर Career के तरफ बढ़ते है।
3. Skills Development: आज के टाइम मे हमे latest और trending skills के साथ updated रहना बहुत ही जरूरी है, ताकि हम Industry trends को follow करे, और फिर उसके हिसाब से हमे opportunities भी मिलती है।
4. Career Switch करने मे मदत होती है :अगर आप किसी दूसरे फील्ड मे काम करना चाहते है, तो सबसे जरूरी है कि आपको उस फील्ड के बारे मे ज्ञान होना चाहिए, जो आपको उस फील्ड मे आगे बढ़ने मे मदत करेगा।
Experience के क्या फायदे है?
1. Practical Skills: किसी फील्ड मे काम करने से आपको Practical Experience मिलता है, जो आपको शायद ही किसी क्लास मे मिलेगा।
2. Networking: Experience के साथ आपको मौका मिलता है एक अच्छा Network बनाने का, जो आपको आगे काम आ सकता है जब भी आपको अपने Professional लाइफ मे जरूरत पड़े।
3. Adaptability: आपको Industry मे काम करते हुए कई Real-world problems का सामना करना पड़ता है, जो आपको Adaptive बनाता है, मतलब आप आसानी से situations के हिसाब से Adapt कर सकते है।
तो बेहतर क्या है?
देखिए Education या Experience, ये दोनों ही बड़े ही important चीज़े है अगर आप अपने करियर मे आगे बढ़ना चाहते है। कुछ फील्ड मे आपको आगे बढ़ने के लिये आपको कुछ Certifications, या डिग्री डिप्लोमा की जरूरत पड़ती है, वही कुछ जगाहों पर आपका Experience बहुत important होता है। तो ऐसा एक उत्तर नहीं है, पर ये कह सकते है कि ये दोनों ही चीज़े आपके करियर को Boost कर सकते है।