जॉब Interview की तयारी करते हुए आप क्या क्या चीज़े करते है? Questions की प्रैक्टिस, Resume को तयार करना, खुद तयार होना, पर क्या आप कंपनी के बारे में पढ़ते है? अगर नहीं, आपके अगले इंटरव्यू से शुरू कर दीजियेगा.
जॉब इंटरव्यू देने से पहले आपको कंपनी के बारे में कुछ चीज़े पता होनी ही चाहिए, जिनके बारे में हम लोग अभी बातें करने वाले है.
1. कंपनी का Background
सबसे पहले आपको कंपनी के बारे में सारी जानकारी निकालनी है, जिसमे आयेगा पूरी History, कब शुरू हुई, किसने शुरू की, क्या मिशन के साथ. इस सब की जानकारी आपके पास होनी चाहिए.
2. कंपनी के Products और Services
चाहे आप किसी भी प्रोफाइल के लिए अप्लाय कर रहे है, आपको ये जरूर पता होना चाहिए कि आपकी कंपनी क्या बनाती है क्या बेचती है. इससे तुम Interview में ज्यादा relatable जवाब दे सकते हो.
3. कंपनी के Employees के Reviews
आपको कंपनी में के Employees के reviews देखने चाहिए. इससे आपको पता चलेगा कि कंपनी के लोगो को कंपनी में काम करके कैसा लगता है, और आप क्या Expectations रख सकते है, इसका भी आपको अंदाजा लग सकता है.
4. कंपनी का पूरा Interview process
आपको पुरे interview की प्रोसेस पहले ही पता होनी चाहिए. इसके बारे में आप Internet पर पढ़ सकते है, और जानकारी पा सकते है.
5. कंपनी के Founders और Upper Management के बारे में जानकारी
कंपनी के Founders और Management के बारे में आपको पता होना चाहिए. वो कौन है, क्या कर रहे है, क्या कर चुके है, और क्या कर सकते है. इससे आपको अंदाजा होगा कि आपको कैसे काम करना होगा.
तो ऐसा मत समझो कि आपको बस Interview के पहले बस Questions और Answers करने है. Interview के पहले के Homework में काफी सारी चीज़े है, जिनका आपको ध्यान रखना है.