आज भी कई लोगों के जॉब इस प्रकार के है, जो कि आसानी से एक मशीन द्वारा किए जा सकते है, पर बस क्योंकि उनका जॉब शुरू है, और खाते मे हर महीने पैसे आ रहे है, तो वो कोई चिंता ही नहीं कर रहे है। ये तो ठीक उस तरह है जिस तरह अगर आपको अभी भूख नहीं लगी है, तो आप ये भी चिंता नहीं करोगे कि घर मे खाना बनाने का सामान है भी या नहीं?
अगर एक मशीन या कंप्युटर आज आपका जॉब कर सकता है, तो कभी ना कभी आप पर जो टाँगती तलवार है वो तो गिरेगी ना? तो इससे पहले कि देर हो जाये, आपको दूसरी जॉब ढूँढना शुरू कर ही देना चाहिए। एक रिपोर्ट के अनुसार २०१५ मे जॉब पाने के लिए जो skills की जरूरत पड़ती थी, उनमे आज 40% बदलाव है, और आने वाले 4 – 5 सालों में ये बढ़के 70% हो जाएंगे, मतलब आप जॉब बदले या ना बदले, आपका काम तो बदल रहा है।
आप जॉब को बस नाम से ना देखे, बल्कि इस नजर से देखे कि उस जॉब मे काम क्या क्या होंगे, इससे आप आसानी से समझ पाएंगे कि आप पर जो टाँगती तलवार है(अगर है तो) वो कितनी दूर है, और कब तक आप पर नहीं गिरेगी!
अब ऐसे समय मे सही सलामत रहने के लिए कुछ टिप्स –
1. हमेशा सीखते रहे – इस सलाह की कीमत 200 करोड़ रुपये है, जो आप अभी पढ़ रहे है। ये इसलिए बता रहा हु, क्योंकि आने वाले समय मे वो ही लोग आगे रहेंगे, जो सीखना जानते है, और सीखने के लिए तयार है। तो हमेशा सीखते रहे, और बदलाव के लिए तयार रहे।
2. Technology का जहा, जैसे, जब हो सके इस्तेमाल कीजिए – अब ये सलाह सुन कर सोशल मीडिया मत Scroll करने बैठ जाना, नहीं तो कोई फायदा नहीं। आपको Technology के बारे मे पढ़ते रहना चाहिए, ज्ञान लेते रहना चाहिए, और कुछ बनाते रहना चाहिए, जिससे आप हमेशा बदलती Technology के करीब होंगे, और बदलाव के लिए तयार होंगे।
तो ये दो बातें अगर आप ध्यान मे रखते है, तो आपके लिए ये दौर काफी आसान हो जाएगा, क्योंकि आप Consciously सारी बातें समझ पाओगे, और भेड़चाल के साथ ना चलते हुए अपने निर्णय खुद लेंगे। देखिए एक तरफ AI कई जॉब्स को बदल रहा है, पर साथ ही मे कई सारी नयी opportunities भी ला रहा है, ऐसी opportunities, जिनके बारे मे शायद कल तक हमने सोचा भी नहीं होगा। तो डरना नहीं है, बस AI के साथ आगे बढ़ना है।