कम समय मे अच्छे तरीके से ज्यादा काम करना मतलब Productive होना, और चाहे आप कही भी कोई भी काम कर रहे हो, Productive होना बहुत ही जरूरी है, क्योंकि इसके आपको, और कंपनी को कई फायदे है, जैसे आप स्ट्रेस फ्री होते है, क्योंकि काम जल्दी खत्म होते है, काम का क्वालिटी भी अच्छा होता है, और work life balance भी बना रहता है।
तो चलिए देखते है कि कैसे आप अपनी Productivity बढ़ा सकते है।
१. एक समय एक ही काम करो
आपने Multitasking के बारे मे तो सुना होगा, पर आपको बिलकुल भी multitasking नहीं करना है, क्योंकि ये करते हुए आपका ज्यादा वक्त बर्बाद होगा, और काम कि क्वालिटी भी घट सकती है। बेहतर होगा कि एक काम करो, फिर दूसरा।
२. Distractions को हटाओ
आपको काम करते हुए जो भी चीज भटका दे, वो आपके लिए Distraction है, फिर वो आपका मोबाईल हो, या आपके कोई दोस्त। काम के वक्त आप सारे Distractions से दूर ही रहे।
३. अपने टाइम को Blocks मे रखो:
आपका जो दिन है, उसे आप Time Blocks मे बाट दो, जिससे आपको और भी आसानी होगी। हर टास्क के लिए आप वक्त भी दे पाओगे, और आपका दिन Organized रहेगा।
४. छोटे छोटे ब्रेक लो
बहुत देर तक एक साथ काम करने से अच्छा है, बीच मे छोटे छोटे ब्रेक लेना चाहिए, जिससे कि आपका दिमाग फिर से तरोताजा हो जाएगा, और आप अच्छे से Concentrate कर पाओगे. कर पाओगे।
५. छोटे छोटे Goals बनाओ
बड़े टास्क को आप छोटे छोटे Goals मे अगर बाट देते है, तो इससे आपका काम बहुत ही आसान हो जाएगा, और जब भी आप कोई Goal पूरा कर लेते है, तो आपको अंदर से अच्छा लगता है, और बड़े Goals तक पहुचना आपके लिए आसान होगा।
तो ऊपर दी गई टिप्स को follow करके आप आसानी से खुद को पहले से ज्यादा productive बना सकते है। ऐसी ही और जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।