एक Fresher के लिए Job ढूँढना एक काफी तनाव भरा काम हो सकता है। अब इसकी कई वजह है, जैसे आधुनिक टेक्नॉलजी, अनुभव की जरूरत, और काफी सारे प्रतिस्पर्धी! इसमे एक अच्छा जॉब ढूँढना जैसे तपती धूप मे पहाड़ चढ़ने जैसा लगता है। पर डरना नहीं, क्योंकि ये ही तो आपकी परीक्षा होगी, और इसमे स्मार्ट वर्क करके आप आसानी से अच्छी जॉब पा सकते है।
हम अब जरा नजर डाल लेते है कुछ ऐसे टिप्स के बारे मे, जो हर फ्रेशर को मदद करेंगे जॉब ढूँढने मे।
१. अपना एक अच्छा Resume बनाए
आपको पहले तो एक अच्छे Resume की जरूरत है। Resume आपके लिये एक first impression का काम करेगा, तो आपको ये ध्यान रखना है कि आपका first impression अच्छा होना चाहिए। इसमे आपकी सारी जरूरी जानकारी जैसे नाम, नंबर, ईमेल अड्रेस, सारा अनुभव, कोई इंटर्नशिप या प्रोजेक्ट हाइलाइट होने चाहिए।
२. LinkedIn का ज्यादा इस्तेमाल करे
LinkedIn जॉब ढूँढने के लिये और लोगों से कनेक्ट करने के लिये एक बहुत ही अच्छा app है, तो इसका जितना हो सके इस्तेमाल कीजिए, अपना अच्छा network बनाइये और अच्छे जॉब्स भी आपको LinkedIn पर देखने मिल जाएंगे।
३. अलग अलग जॉब पोर्टल पर अप्लाय करे
LinkedIn के साथ ऐसे और भी कई जॉब पोर्टल है, जहा आपको apply करना चाहिए, जैसे naukri.com, indeed.com और भी कई है। इन पोर्टल पर अपना प्रोफाइल बनाए और जॉब्स अप्लाय करे।
४. निराश तो बिल्कुल नहीं होना है
मैंने ऐसा होते हुए देखा है, कि बच्चे ४-५ जॉब्स को apply कर देते है, और फिर जब कोई कॉल नहीं आता तो छोड़ देते है, और रोते रहते है कि कुछ नहीं हो रहा। ऐसा थोड़ी होता है, आपको हो सकता है कि १०० जॉब्स को apply करने के बाद १ या २ कॉल आए इंटरव्यू के लिए। तो आपको ४-५ applications पर निराश नहीं होना है। apply करते जाओ, और अगर आपकी प्रोफाइल तगड़ी है, तो आपको जरूर कॉल आएंगे, नहीं तो वापिस स्टेप १ से शुरू कीजिए, अपने प्रोफाइल को अच्छा बनाने पर फोकस कीजिए।
५. Upskill करना बहुत जरूरी है
कभी कभी स्टूडेंट्स कुछ सीख लेते है, और उसी बेसिक चीज के भरोसे jobs को apply करते रहते है। ऐसा ना करते हुए अगर वो apply करते करते और चीज़े सीखते है, तो प्रोफाइल भी सुधरती है, और तो और काफी सारे जॉब्स के दरवाजे खुलते है सो अलग।
तो फिर इन टिप्स का इस्तेमाल करके आप आसानी से जॉब्स पा सकते है। ध्यान रहे आपको प्रोफाइल सुधारने पर बार बार काम करना है। ये उतना ही जरूरी है जितना कि सास लेना। आप कोई सवाल हो तो हमसे पूछ सकते है, और ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।