आज कल Artificial Intelligence, या AI हर जगह है, चैटिंग से लेकर इमेज, audio, विडिओ तक हर जगह AI का इस्तेमाल हो रहा है। कई स्टूडेंट्स के लिये भी AI काफी फायदेमंद साबित हो रहा है। कई ऐसे टूल्स है जो स्टूडेंट्स को मदद करते है, और उनका जीवन आसान बनाते है। अभी हम ऐसे ही कुछ AI टूल्स के बारे मे बातें करने वाले है, जो हर स्टूडेंट को इस्तेमाल करने ही चाहिए। इनमे से कई टूल्स फ्री भी उपलब्ध होंगे, तो कई स्टूडेंट्स इन टूल्स का लाभ उठा सकते है।
१. ChatGPT
ChatGPT वो टूल है, जिसने आते ही मानो धमाका कर दिया हो। करोड़ों लोग ChatGPT का भारी मात्र मे इस्तेमाल करते है, क्योंकि वो काफी कामों मे मदद करता है, जैसे कोडिंग करना, तुम्हारे सवालों के जवाब देना। स्टूडेंट इसका कई कामों मे इस्तेमाल कर सकते है, और अपनी पढ़ाई को आसान बना सकते है।
२. Grammarly
Grammarly का नाम तो आपने पहले भी सुना होगा। ये आपको आपके Writing Assistant की तरह मदद करता है, और AI की मदद से आपका Grammar, punctuation और spelling की गलतियों को सुधारने का काम करता है।
३. Duolingo
Duolingo एक बहुत ही मशहूर एप है, जब बात लैंग्वेज सीखने की आती है। इस एप के जरिए खेल खेल मे आप नयी भाषा सीख सकते है, और ये एप आपके हिसाब से आपको सिखाएगा।
४. Socratic
Socratic ये गूगल के तरफ से आने वाला एक बहुत ही खास एप है, जो बच्चों को पढ़ाई मे मदद करता है। मतलब AI की ताकद से आपको आपके सवालों के जवाब मिलेंगे, और तो और आप आसानी से अलग अलग Concepts को समझ सकोगे। काश ये टूल तब आता जब हम स्कूल मे थे।
५. Codeium
अगर आप कोडिंग करते है, तो ये Codeium AI आपके बड़े काम की चीज होने वाली है। इस टूल के मदद से कोडिंग आपके लिये बेहद सिम्पल हो जाएगा। एक और खास बात ये है, कि ये कई कोडिंग टूल्स मे काम करता है, जैसे Google colab, VSCode, PyCharm, Intellij IDEA, Eclipse, और भी कई है।
ऊपर दिए गए टूल्स का आप फ्री मे इस्तेमाल कर सकते है। ऐसे और भी कई टूल्स है, पर हमने ऊपर वो ५ टूल्स बताए है, जिनका हम खुद इस्तेमाल कर चुके है। ऐसी ही और जानकारी के लिये हमारे साथ बने रहे।