Autocad Kya Hai
तकनीक के इस युग मे विभिन्न सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल मानो हमारे रोज मर्रा के जीवन का अनिवार्य अंग बन गया है, इनमे से कुछ सिस्टम प्रोग्राम उच्च शिक्षा के बाद व्यावसायिक और व्यक्तिगत जीवन मे काफी लाभदायक सिद्ध हुए है। इस सूची मे ‘ऑटोकैड'(Autocad) काफी जाना माना और निरंतर उपयोग मे आनेवाला सॉफ्टवेयर है, जिसकी जानकारी प्राप्त करने की इच्छा अधिकतर लोगो को रहती है।
अगर आप भी स्थापत्य इंजीनियरिंग या इंटीरियर डिजाइनिंग से संबंधित किसी उच्च शिक्षा डिग्री को उत्तीर्ण कर चुके हो, या फिर भविष्य में इस क्षेत्र में करियर निर्माण के विषय में सोच रहे हो तो इस लेख द्वारा दी जानेवाली जानकारी आपके लिए काफी अहम होनेवाली हैं। आपको बता दे ऑटोकैड एक से ज्यादा व्यक्तियो के लिए फायदेमंद सॉफ्टवेयर होता है, जिस विषय मे लेख के माध्यम से हम विस्तार से बताएंगे।
‘Autocad’ क्या होता है? जानिए संपूर्ण विश्लेषण – Autocad Kya Hai
यहाँ हम आपको ऑटोकैड का बुनियादी परिचय और इतिहास, उपयोग, इस सॉफ्टवेयर की विशेषताए तथा इसके संरचना से जुडे प्रमुख बातो पर रौशनी डालेंगे, जिस के द्वारा अधिकता से इस विषय से आपको परिचित कराने का हमारा प्रयास होगा।
प्रमुख मुद्दे:
- संक्षेप मे जानिए आखिर क्या होता है ‘ऑटोकैड’? – What is ‘AutoCAD’ in Hindi
- ऑटोकैड सॉफ्टवेयर का इतिहास? – History of AutoCAD Software
- ‘ऑटोकैड’ से संबंधित उपलब्ध शिक्षा कोर्सेस – AutoCAD Related Educational Courses
- कोर्स मे मौजूद प्रमुख विषय- Main Subjects of AutoCAD
- कोर्स का शुल्क – AutoCAD Course Fees.
- ऑटोकैड कोर्स का अवधी – Duration of AutoCAD Course
- कोर्स मे प्रवेश संबंधी पात्रताए – Autocad Course Eligibility
- क्यो उपयोग करना चाहिए ऑटोकैड का? जानिए इसके विभिन्न फायदे – Why There Should be Use of AutoCAD? Get to Know Its Benefits
- ऑटोकैड कोर्स उत्तीर्ण व्यक्तियो के लिए रोजगार के विकल्प – Job Opportunities For AutoCAD Course Qualified Persons
- ऑटोकैड शिक्षित व्यक्तियो को दी जानेवाली सैलरी – Salary of AutoCAD Course Qualified Persons
संक्षेप मे जानिए आखिर क्या होता है ‘ऑटोकैड’? – What is ‘AutoCAD’ in Hindi
बहुत बार आपने विभिन्न खुबसुरत भवन या कई मंजीला इमारत निर्माण देखे होंगे जिसकी भव्यता और कलाकारी देखते ही बनती है, इस समय आपके मन मे ढेर सारे सवाल आते होंगे के स्थापत्य निर्माण मे ये सब बाते संभव कैसे होती है?।
आपको बता दे शुरू से ही स्थापत्य निर्माण मे डिज़ाइन का इस्तेमाल होते आया है जिसमे वास्तू निर्माण हेतू पहले से ही ब्लू प्रिंट बनाई जाती है।
पहले के जमाने मे जब तकनीक इतनी विकसित नही हुआ करती थी तब कागज पर या अन्य सामग्री की मदद से ऐसे ब्लू प्रिंट बनाए जाते थे, पर आज के विकसित युग मे जहाँ पर २ डी और ३ डी के साथ विकसित तकनीक के विकल्प मौजूद है, वहाँ सॉफ्टवेयर के मदद से स्थापत्य निर्माण से जुड़े डिज़ाइन के कार्य होने लगे।
ऑटोकैड ठीक इसी प्रणाली से संबंधित कार्य करनेवाला डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर होता है, जिसके सहायता से स्थापत्य निर्माणशास्त्र मे शिक्षा और कौशल प्राप्त व्यक्तियो द्वारा नये भवन,पूल तथा स्थापत्य से जुडे विभिन्न निर्माण कार्य पुरे किए जाते है।
आपको बता दे ऑटोकैड की मदद से आप ना सिर्फ स्थापत्य से जुडे डिजाइनिंग बना सकते है बल्की कई बार कंप्यूटर के चिप की ब्लू प्रिंट बनाने हेतु भी इस सॉफ्टवेयर की सहायता ली जाती है।
कुल मिलाके यहाँ आपको ये समझना है के ऑटोकैड कंप्यूटर तकनीक में इस्तेमाल होनेवाला वो प्रोग्राम होता है जहाँ आप उन्नत और बेमिसाल तौर के डिज़ाइन बना सकते है। तथा कला कौशल से जुड़ा ये तकनीक का वो आधुनिक विकल्प है, जिसके बलबूते हमें बेजोड़ और खूबसूरत भवन निर्माण देखने को मिलते है।
ऑटोकैड सॉफ्टवेयर का इतिहास? – History of AutoCAD
यहाँ नजर डालेंगे ऑटोकैड सॉफ्टवेयर के निर्मिती और प्रचलन के इतिहास के बारे मे, जिस से आपको ये पता चल जाएगा के आखिर कैसे, कब और क्यो इस सिस्टम प्रोग्राम को इस्तेमाल मे लाया गया।
लगभग सत्तर का दशक समाप्त होने तक कुछ चुनिंदा कॅड प्रोग्राम्स मौजूद थे जो स्वतंत्र ग्राफिक टर्मिनल पर कार्य करते थे, अधिकतर बार इन प्रोग्राम्स को छोटे कंप्यूटर पर चलाया जाता था। इनसे प्राप्त होनेवालो परिणामो मे सुधारो के साथ नये विशेषताओ की भी आवश्यकता होने लगी थी।
इसी कमी को पुरा करने के उद्देश्य से अस्सी के दशक मे साल १९८२ को जॉन वॉकर द्वारा ऑटोडेस्क कंपनी तथा कुछ विशेषज्ञों के टीम के साथ मिलकर एक नए ‘डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर’ का निर्माण किया गया था, जिसका नाम ऑटोकैड रखा गया।
आपको बता दे स्थापत्य संबंधी डिजाइनिंग के लिए विश्व मे ऑटोकैड सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया सिस्टम प्रोग्राम्स है। तथा अब तक इसके कुल ३५ संस्करण बन चुके है, जिसमे हर बार उपयोगकर्ताओ को नवीनतम कुछ देने के प्रयास निर्माणकर्ताओ के तरफ से हुए है।
आगे इस विषय से जुडे अन्य महत्वपूर्ण बातो पर चर्चा करेंगे, जिससे इस विषय को बेहतर तरीके से समझने मे आपको मदद मिलेगी।
‘ऑटोकैड’ से संबंधित उपलब्ध शिक्षा कोर्सेस – AutoCAD Courses
आपको बताना चाहेंगे के कोई भी व्यक्ती ऑटोकैड कोर्स को सिखकर डिजाइनिंग के कौशल को प्राप्त कर सकता है, आवश्यकता होती है तो बस कंप्यूटर से जुडी बुनियादी जानकारी की। जिस के द्वारा आप को इस कोर्स को पुरा करते समय किसी भी दिक्कत का सामना नही करना पडता है।
निचे हमने आपको कुछ शिक्षा कोर्सेस की जानकारी दी है जो सभी ऑटोकैड से संबंधित कोर्स है, जो के इस प्रकार से है –
सर्टिफिकेट कोर्स: AutoCAD Certificate Course
- डिप्लोमा इन ऑटोकैड (Diploma in AutoCAD)
- एडवांस्ड कोर्स इन कैड (Advanced Course in CADD)
- ऑटोकैड (AutoCAD)
- एडवांस्ड ऑटोकैड कोर्स (Advanced AutoCAD Course)
- मास्टर डिप्लोमा इन आर्किटेक्चरल कैड (Master Diploma in Architectural CADD)
सामान्य तौर पर प्रचलित ऑटोकैड कोर्स: Best Autocad Course
- एडवांस्ड ऑटोकैड कोर्स (Advanced AutoCAD Course)
- इंट्रोडक्टरी ऑटोकैड कोर्स (Introductory AutoCAD Course)
- ऑटोकैड कोर्स – ग्राफिक क्रिएशन (AutoCAD Graphic Creation)
- इंटरमीडिएट ऑटोकैड कोर्स (Intermediate AutoCAD Course)
- ऑटोकैड कोर्स – ट्रेनिंग (AutoCAD -Training)
- बैचलर इन प्लॅनिंग (Bachelor in Planning)
- डिप्लोमा इन आर्किटेक्चरल इंजिनीरिंग (Diploma in Architectural Engineering)
- मैकेनिकल इंजिनीरिंग डिप्लोमा (Mechanical Engineering Diploma)
- डिप्लोमा इन सिविल इंजिनीरिंग (Diploma in Civil Engineering)
- बैचलर इन आर्किटेक्चर(Bachelor in Architecture)
अबतक आपने ऑटोकैड से संबंधित उन सभी कोर्स के बारे मे पढा जिस हेतू न्यूनतम शिक्षा पात्रता कक्षा १० वी और १२ वी उत्तीर्ण करना ही पर्याप्त माना जाता है, पर निचे आपको कुछ ऐसे कोर्स की जानकारी दी गई है जिस हेतू प्रवेश लेने के लिए उच्च शिक्षा का मानदंड रखा गया होता है।
चलिए एक नजर डालते है ऑटोकैड से संबंधित इन सभी शिक्षा कोर्स पर, जो के इस प्रकार से है-
ऑटोकैडसे संबंधित स्नातकोत्तर शिक्षाक्रम: Post Graduation Courses Related with AutoCAD
- मास्टर ऑफ प्लॅनिंग (Master of Planning)
- एम टेक इन मशीन डिजाईन (M.Tech in Machine Design)
- मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर- लैंडस्केपिंग आर्किटेक्चर (Master of Architecture – Landscaping Architecture)
डॉक्टरेट स्तर के ऑटोकैड से संबंधित कोर्स: Doctorate Level Courses Related to AutiCAD
- पी.एच डी इन नैनो टेक्नोलॉजी (PhD in Nano Technology)
- पी.एच डी जिओ टेक्नीकल इंजिनीरिंग (PhD in Geo Technical Engineering)
- एम फिल मैकेनिकल इंजिनीरिंग (M.Phil Mechanical Engineering)
- पी.एच डी अर्बन प्लॅनिंग(PhD in Urban Planning)
ऑटोकैड से जुडे अन्य कुछ कोर्स का ब्यौरा: Other Courses For AutoCAD
- थ्री डी मोडेलिंग सिस्टम पाइप्ड इन ऑटोकैड (3D Modeling System Piped in AutoCAD)
- ऑटोकैड कोर्स टू डी एंड थ्री डी (AutoCAD Course 2D And 3D)
- लर्निंग ऑटो डेस्क ऑटोकैड – क्रैश कोर्स (Learning Auto Desk AutoCAD – Crash Course)
- द कम्प्लीट ऑटोकैड २०१८ – २० (The Complete AutoCAD 2018-20)
- ऑटोकैड एलेक्ट्रिकल फ्रॉम स्क्रैच (AutoCAD Electrical From Scratch)
- ऑटो डेस्क कॅड फॉर मैन्युफैक्चरिंग स्पेशलाइजेशन (Autodesk CAD For Manufacturing Specialization)
- कॅड एंड डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग स्पेशलाइजेशन (CAD And Digital Manufacturing Specialization)
- ऑटोकैड कंस्ट्रक्शन ड्रॉइंग (AutoCAD Construction Drawing)
- एडवांस्ड ऑटोकैडकोर्स फॉर सिविल इंजीनीअर्स (Advanced AutoCAD Course For Civil Engineers)
- रेविट वर्सेस ऑटोकैड फॉर इंटीरियर डिज़ाइनर (Revit Vs AutoCAD For Interior Designer)
ऑटोकैड कोर्स मे मौजूद प्रमुख विषय – Autocad Course Subjects
- ड्राफ्टिंग सेटिंग (Drafting Settings)
- स्केच एंटिटीज एंड स्केच टूल्स (Sketch Entities And Sketch Tools)
- आईसोमेट्रिक विव्ह (Isometric Views)
- ऑटोकैड इंटरफ़ेस (AutoCAD Interface)
- डाइमेंशन्स एंड डायमेंशन स्टाइल (Dimensions And Dimensional Style)
- लेयर एंड ऑब्जेक्ट प्रॉपर्टीज (Layer And Object Properties)
- ज्योमेट्री एंड डायमेंशनल कंस्ट्रेंट्स (Geometry And Dimensional Constraints)
- एक्वेशन, डिज़ाइन टेबल एंड कॉन्फ़िगरेशन(Equation, Design Table And Configuration)
- स्केच विजूअलाइज़ेशन एंड स्केच एनालिसिस(Sketch Visualization And Sketch Analysis)
- ब्लॉक, एक्स अटैच, एक्स रेफरेन्स, डब्ल्यू डैश (Block, X Attach, X Reference, W-)
- थ्री डी स्केच एंड बूलियन ऑपरेशन्स (3D Sketch And Boolean Operations)
- स्मार्ट डाइमेंशन्स, फुल्ली डिफाइन स्केच एंड ब्लॉक्स (Smart Dimensions, Fully Define Sketch And Blocks)
ऑटोकैड कोर्स का शुल्क – AutoCAD Course Fees
वैसे तो ऑटोकैड सिखने के लिये विभिन्न संबंधित शिक्षाक्रम/कोर्स मौजूद होते है, जिनका ब्यौरा उपरोक्त तौर पर हम पहले ही दे चुके है। अगर बात करनी हो इन कोर्स से जुडे शुल्क की तो आम तौर पर लगभग १५,००० रुपये से लेकर ५०,००० रुपये तक का शुल्क आपको इन कोर्स को सिखने हेतू देना होता है।
आपको बता दे यहाँ पर प्रत्येक कोर्स का शुल्क अलग अलग होता है, इसलिये आपको अधिक जानकारी हेतू जिन शिक्षा संस्थान/कोचिंग सेंटर पर इन्हे सिखाया जाता है वहाँ जाकर कोर्स और उनके शुल्क से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करना उचित होता है।
ऑटोकैड कोर्स का अवधी – Duration of AutoCAD Course
बहुत से लोगो के मन मे अब ये प्रश्न आ रहा होगा के ऑटोकैड कोर्स को पुरा करने हेतू उन्हे कितना समय देना होता है, तो आपको बता दे ऑटोकैड से जुडे विभिन्न कोर्स विकल्प मौजूद होते है जिनके बिच अवधी का अंतर देखने को मिलता है।
यहाँ पंर आपको लगभग ४ घंटे से लेकर ४ सालो तक के शिक्षाक्रम मौजूद होते है, जिनको पुरा कर आप बखुबी से ऑटोकैड मे कुशल बन सकते है। सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स मे आपको कम समय देना होता है, वही उच्च स्तर पर व्यावसायिक उद्देश्य हेतू तैयार किए गये कोर्स को अधिक समय देना होता है।
स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्स के साथ ऑटोकैड जब जुडा होता है, तब अधिकतर बार उच्च मानक के साथ पुरी तरह से व्यावसायिक दृष्टी से इन कोर्स की संरचना बनी होती है, जिनको पुरा कर कोई भी व्यक्ती स्थापत्य निर्माण से जुडे क्षेत्र मे प्रतिष्टीत करियर का निर्माण कर सकते है।
हालाकि ऐसे कोर्स को आपको अधिक समय देना होता है, जिनका अवधी कुछ सालो तक का हो सकता है।
ऑटोकैडकोर्स मे प्रवेश संबंधी पात्रताए – Autocad Course Eligibility
अबतक आपको हमने ऑटोकैड से जुडे कई सारे कोर्स के बारे मे बताया जिसमे प्रवेश पाना हो तो विभिन्न मानदंडो को पुरा करना आवश्यक होता है। वैसे हमने आपको बताया हुआ है के ऑटोकैड कोर्स के लिए कोई भी प्रवेश ले सकता है, पर कुछ स्थितीयो मे निम्नलिखित मानदंड लागू होते है जो के इस प्रकार से है –
- अगर किसी छात्राओ ने ३ साल के सिविल इंजिनीरिंग डिप्लोमा को उत्तीर्ण किया हुआ है ,या फिर सिविल इंजिनीरिंग की स्नातक डिग्री उत्तीर्ण की हुई है इस स्थिती मे ऐसे सभी छात्र ऑटोकैड के मास्टर डिप्लोमा कोर्स या फिर एडवांस्ड कोर्स के लिए पात्र समझे जाते है।
- कॅड डिप्लोमा मे प्रवेश हेतू वे सभी छात्र पात्र माने जाते है जिन्होने सिविल इंजिनीरिंग के डिप्लोमा या स्नातक शिक्षा के २ साल पुरे किये हुए है।
- न्यूनतम कक्षा १० वी को उत्तीर्ण किए हुये सभी छात्र ऑटोकैड के सर्टिफिकेट कोर्स हेतू पात्र समझे जाते है, पर ऑटोकैड के कुछ विशिष्ट कोर्स हेतू सिविल इंजिनीरिंग का डिप्लोमा या फिर अन्य शिक्षा धारा से स्नातक उत्तीर्ण करना आवश्यक माना जाता है।
कुल मिलाकर यहाँ पर एक बात स्पष्ट हो जाती है के अगर आपको भविष्य मे स्थापत्य निर्माण या अन्य क्षेत्र मे डिजाईन संबंधी कार्य करना है तो, कक्षा १० वी को उत्तीर्ण करते ही चरण बध्द तरीके से आप ऑटोकैड कोर्स को सिख सकते है।
क्यो उपयोग करना चाहिए ऑटोकैड का? जानिए इसके विभिन्न फायदे – Use & Benefits of Autocad
यह सबसे महत्वपूर्ण सवाल है जो हर किसी के मन मे आ सकता है के आखिर ऑटोकैड सिखने का क्या फायदा होता है?। कुछ लोग ऐसे भी हो सकते है जिन्हे इस विषय के बारे मे जानने की उत्सुकता हो सकती है के अगर वो आज ऑटोकैड सिख लेते है तो उन्हे भविष्य मे इससे क्या लाभ हो सकता है?।
आपके इन सभी सवालो का जवाब यहाँ दिए गए जानकारी द्वारा आपको प्राप्त हो जाएगा इसके अलावा ऑटोकैड से संबंधित कुछ नयी बाते भी आपको जानने को मिलेगी। एक नजर डालते है ऑटोकैड के इन सभी बुनियादी फायदो के उपर जो के इस प्रकार से है –
- सबसे पहले ये बताना चाहेंगे के लगभग ३० सालो से भी अधिक समय से ऑटोकैड सॉफ्टवेयर थ्री डी और २ डी डिजाईन के क्षेत्र मे उपयोग होता आया है, जिसके अंतर्गत मौजूद टूल्स डिजाईन हेतू काफी सरल तरीके से सटीक परिणाम देने मे सक्षम होते है।
- ऑटोकैड मे दी हुई नापने संबंधी मात्रा/इकाई की सुविधा काफी सटीक होती है, जो ड्रॉ टू स्केल पद्धती पर आधारित होती है। इस सुविधा द्वारा आप आवश्यकता अनुसार नापने संबंधी क्रियाओ मे बदलाव कर सकते है, तथा मुल आकार की जाँच भी कर सकते है
- इस सॉफ्टवेयर के मदद से संरेखन तथा चित्र बनाने की क्रिया को इच्छित आकार मे आसानी से बनाने का विकल्प दिया होता है। इसके अलावा ऑटोकैड मे मौजूद ऑब्जेक्ट स्नैप के मदद से चित्र के किसी भी स्थान का स्नैप लेने की सुविधा भी प्राप्त हो जाती है।
- ऑटोकैड सॉफ्टवेयर मे उत्कृष्ट दर्जे की झूम इन और झूम आउट व्यवस्था दी हुई होती है, जिससे छोटे और बडे दोनो तरह के डिजाईन को बनाने तथा एडीट करने मे आसानी हो जाती है। बात करे ऑटोकैड के इंटरफेस की तो काफी बढीया और उपयोगकर्ताओ के सुविधा अनुरूप इंटरफेस इस सॉफ्टवेयर का होता है।
- कुछ गलतीयो के स्थिती मे डिजाईन मे बदलाव करने तथा संभावित जोखीम को कम करने हेतू ऑटोकैड के अंतर्गत दिए गए एडिटिंग का विकल्प काफी शानदार होता है।
- कुछ स्थिती मे अगर कलर और रेखा से संबंधी दिक्कत आपको डिजाईन मे मेहसूस होने पर ऑटोकैड के अंतर्गत दिक्कत को पहचानने की सक्षमता इस सॉफ्टवेयर को अन्य से बेहतर बनाता है।
- ऑटोकैड मे आपके द्वारा बनाए गए डिजाईन के डेटा को सहेज कर रखने की और अन्य सिस्टम पर भेजने की सुविधा काफी सरल और सुरक्षित होती है।
- ऑटोकैड से डिजाईन बनाने से ना सिर्फ आपका समय बल्की पैसा भी बचाता है, क्योंकी इसके मदद से आप अपनी परियोजना को तय समय पर पुरा कर सकते हो तथा अन्य किसी टूल्स को खोजने की आवश्यकता नही होती क्योंकी डिजाईन से संबंधित सभी टूल्स इसमे मौजूद होने से बेशक आपके पैसे बच जाते है।
- सिविल इंजिनियर और आर्किटेक्चर व्यवसायी के तौर पर कार्यरत व्यक्तियों के लिए सभी पहलूओ पर खरा उतरा हुआ सॉफ्टवेयर होने के कारण ऑटोकैड किसी भी डिजाईन से जुडे पेशेवर लोगो के लिए फायदेमंद हो सकता है इसमे कोई शक नही है।
उपरोक्त दिए हुये सभी विशेषतापूर्ण फायदो को ध्यान मे ले तो एक बात तय होती है के ऑटोकैड का निरंतर तौर पर इस्तेमाल आपके लिए कितना लाभप्रद हो सकता है। इन सभी बातो को जानने के बाद आशा कर सकते है के आप ऑटोकैड से संबंधित फायदे समझ गए होंगे।
ऑटोकैड कोर्स उत्तीर्ण व्यक्तियो के लिए रोजगार के विकल्प – Autocad Job Opportunities
निम्नलिखित तौर पर उन सभी पदो का ब्यौरा दिया हुआ है, जिन पर कार्य करने का मौका आपको ऑटोकैड कोर्स को उत्तीर्ण करने के पश्चात मिल जाता है। यहाँ मौजूद जानकारी द्वारा उन सभी उत्सुक लोगो को ये जानने को मिलेगा के ऑटोकैड के बाद कौनसे रोजगार विकल्प उपलब्ध होते है, जो के इस प्रकार से है –
- डिज़ाइनर (Designer)
- ड्राफ्टर्स (Drafters)
- थ्री डी एनिमेटर्स (3D Animators)
- गेम डिज़ाइनर (Game Designer)
- आर्किटेक्ट (Architect)
- सिविल इंजीनियर (Civil Engineer)
- स्ट्रक्चरल इंजीनियर (Structural Engineer)
- इंडस्ट्रियल एंड प्रॉडक्ट डिज़ाइनर (Industrial And Product Designer)
- इफ़ेक्ट स्पेशलिस्ट (Effect Specialist)
- ग्राफ़िक डिज़ाइनर (Graphic Designer)
- गेम डेवलपर (Game Developer)
- ऑटोमोटिव डिज़ाइनर (Automotive Designer)
- आर्किटेक्चरल टेक्नोलॉजिस्ट (Architectural Technologist)
- कंप्यूटर ऐडेड डिज़ाइनर ड्राफ्टर्स (Computer Aided Designer Drafters)
- इंटीरियर डिज़ाइनर (Interior Designer)
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical Engineer)
ऑटोकैड शिक्षित व्यक्तियो को दी जानेवाली सैलरी – Salary for Autocad Drafter
जिन सभी लोगो ने ऑटोकैड कोर्स को पुरा किया हुआ है उन्हे दी जानेवाली सैलरी उनके पद, कार्य अनुभव तथा अन्य शिक्षा अनुसार तय की जाती है। आम तौर पर सालाना लगभग साढे चार लाख रुपये से लेकर सात लाख रुपये तक की सैलरी ऐसे लोगो को दी जाती है।
जिसमे सिविल इंजिनियर, आर्किटेक्ट, ऑटोमोटिव डिज़ाइनर, इंटीरियर डिज़ाइनर आदि पदो पर कार्य करनेवालो व्यक्तियो को शुरुवात से ही अच्छी सैलरी दी जाती है।
इस तरह से अबतक आपने डिजाईन क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण कोर्स ऑटोकैड के बारे मे पढा, जिसमे लगभग सभी प्रमुख पह्लुओ के बारे मे जानकारी देने का हमने प्रयास किया।
आशा करते है के ये जानकारी आपको पसंद आयी होगी और भविष्य मे इसका लाभ भी आपको मिल पायेगा, अन्य लोगो को इस जानकारी से अवगत कराने हेतू उन सभी तक लेख को अवश्य साझा करे। तथा ऐसेही दिलचस्प विषयो के बारे मे पढने हेतू हमारे मौजुदा अन्य लेख भी जरूर पढे। हमसे जुडे रहने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद….
ऑटोकैड के बारे मे अधिकतर बार पुछे गए सवाल – Quiz on AutoCAD
जवाब: हाँ।
जवाब: साल १९८२ को।
जवाब: न्यूनतम ४ घंटे से लेकर ४ साल के अवधी का ऑटोकैड कोर्स होते है।
जवाब: डिजाईनिंग।
जवाब: वैसे तो सिविल इंजिनियर को ऑटोकैड सिखना अनिवार्य नही होता है, पर इनके कार्यक्षेत्र से बहुत ही निकट तथा प्रमुख बातो पर आधारित ये कोर्स होने के कारण इस कोर्स को सिखने की अनिवार्यता बढ जाती है।