How to Become Army Officer
देश के सुरक्षा की जिम्मेदारी विभिन्न सुरक्षा विभागो पर होती है, पर जब भी बात हमारे सीमारेखा के सुरक्षा की आए तो सबसे पहले जहन मे थल सेना और उनके जाँबाज़ विरो का विचार आता है। आम तौर पर देश के सीमाओ की रक्षा करने के लिये तैनात सुरक्षाकर्मियो को सैनिक या फौजी कहते है पर इनमे पद श्रेणी अनुसार विभिन्न अफसर मौजूद होते है जो ‘आर्मी ऑफिसर’ कहलाए जाते है।
आपको बता दे थल सेना मे विभिन्न बटालियन मौजूद होते है, जिसके अंतर्गत विभिन्न श्रेणी के सैनिक मौजूद होते है तथा ऐसे बटालियन को सुरक्षा से संबंधी दिशानिर्देश देने हेतू भी उच्च स्तर के अफसर मौजूद होते है जिन्हे खास तौर पर ‘आर्मी ऑफिसर'(Army Officer) कहाँ जाता है। अगर आप भी इस विषय के बारे मे अधिक जानकारी हासिल करने के इच्छुक है, तो ये लेख आपके लिये महत्वपूर्ण होगा।
मुख्यतः यहाँ हम आपको थल सेना के विभिन्न अफसरो के विषय मे आवश्यक पह्लूओ पर जानकारी देने का प्रयास करेंगे। जिसके अंतर्गत इन पदो पर कार्य करने के लिये आवश्यक पात्रताए, आर्मी ऑफिसर की पद श्रेणी और पदो के नाम, शारीरिक परीक्षण की प्रक्रिया, चयन हेतू आवश्यक परीक्षाए, शिक्षा पात्रता इत्यादि संबंधी जानकारी देंगे। हमे विश्वास है के जो भी लोग भविष्य मे ऐसे पद पर कार्य करना चाहते है, उन सभी के लिए लेखद्वारा दी जानेवाली जानकारी मार्गदर्शन के तौर पर साबित होगी।
Army Officer के तौर पर करियर से संबंधित जानकारी – Army Officer Kaise Bane
आर्मी ऑफिसर के बारे मे संक्षेप मे परिचय – How to be Army Officer
आपको बताना चाहेंगे के आम तौर पर थल सेना मे सैन्यबल की संख्या अन्य सुरक्षा से जुडे सेनाओ से अधिक होती है, इस वजह से इस सैन्यबल को विभिन्न बटालियन के तौर पर बाँटा जाता है।
ऐसे बटालियन मे विभिन्न श्रेणी के सैनिक के साथ इनको सुरक्षा कार्य संबंधी दिशा निर्देश देने हेतू उच्च स्तर के अफसर भी नियुक्त किए गए होते है, जिन्हे पद श्रेणी अनुसार विभिन्न नामो से जाना जाता है।
आम तौर पर भलेही इन्हे ‘आर्मी ऑफिसर’ कहते है, पर थल सेना मे दिए सेवा के विशिष्ट काल अनुसार हुई पदोन्नती तथा विभिन्न परीक्षा को उत्तीर्ण करने के पश्चात हुई नियुक्ती अनुसार इनके पद को विशिष्ट नाम दिया गया होता है।
ऐसे मे उस विशिष्ट पद श्रेणी के अनुसार ऐसे अफसरो को पहचाना जाता है, जिसकी सूची हम आगे आपको देनेवाले है, जिसे पढने के बाद इस बात को आप और अच्छे से समझ जाएंगे।
आर्मी ऑफिसर की पद श्रेणी अनुसार सूची – Post of Army Officers
सुचीगत तौर पर थल सेना मे उपलब्ध सभी पदो के नाम की जानकारी यहाँ आपको जानने को मिलेगी, जो के निम्नलिखित तौर पर है –
- ज्युनियर स्तर के पद – Junior Level Post
- सिपाही (Sepoy)
- लांस नायक (Lance Naik)
- नायक (Naik)
- सिनियर एन.सी.ओ( नॉन कमिशन्ड ऑफिसर)- Senior NCOs
- हवलदार (Havildar)
- नायब सुबेदार (Naib Subedar)
- सुबेदार (Subedar)
- सुबेदार मेजर (Subedar Major)
श्रेणी के अनुसार उच्च स्तर पद:
- ज्युनियर उच्च स्तर पद:- Junior Level Higher Rank Post
- लेफ्टिनेंट (Lieutenant)
- कप्तान/कैप्टन (Captain)
- सिनियर स्तर पद – Senior Level Higher Rank Post
- मेजर (Major)
- लेफ्टिनेंट-कर्नल (Lieutenant – Colonel)
- कर्नल (Colonel)
- फ्लैग ऑफिसर (उच्चतम स्तर पद) – Flag Officers
- ब्रिगेडियर(Brigadier)
- मेजर- जनरल(Major – General)
- लेफ्टिनेंट जनरल(Lieutenant General)
- जनरल(सेना प्रमुख – General /Army Chief)
- फिल्ड मार्शल(Field Marshal)
आर्मी ऑफिसर से संबंधित परीक्षाए – Exams for Army Officer
यहाँ पर हम चर्चा करेंगे उन सभी परीक्षाओ की जिनके माध्यम से आप आर्मी ऑफिसर के तौर पर भारतीय थल सेना से जुड सकते है और सुरक्षा विभाग के महत्वपूर्ण पदो पर कार्य कर सकते है। इनमे शामिल परीक्षाए निम्नलिखित तौर पर है –
- नॅशनल डिफेंस अकादमी परीक्षा (National Defense Academy)
- कंबाइंड डिफेंस सर्विस परीक्षा (Combined Defense Service Exam)
- टेक्निकल एन्ट्री स्किम (Technical Entry Scheme)
- टेरीटोरियल एंट्री स्किम (Territorial Entry Scheme)
- शॉर्ट सर्विस कमीशन एंट्री परीक्षा (Short Service Commission Entry Exam)
- टेक्निकल ग्रेजुएट परीक्षा(Technical Graduate Exam)
- एन.सी.सी स्पेशल एन्ट्री स्किम(NCC Special Entry Scheme)
- आर्मी कॅडेट कॉलेज एन्ट्री(Army Cadet College Entry)
- शॉर्ट सर्विस कमीशन एंट्री परीक्षा – महिलाओ के लिए(Short Service Commission Entry Exam For Women)
- पर्मनंट कमीशन (स्पेशल लिस्ट) – Permanent Commission for Special List.
उपरोक्त कुछ परीक्षाओ द्वारा नये ऑफिसर चुने जाते है, तो कुछ परीक्षाए पहले से थल सेना मे निम्न स्तर के पद पर कार्य कर रहे लोगो के लिये विभाग अंतर्गत पदोन्नती के लिये ली जाती है।
आर्मी ऑफिसर से संबंधित परीक्षाओ के लिये आवश्यक पात्रता – Eligibility for Army Officer
यहाँ आपको आर्मी ऑफिसर से जुडी कुछ परीक्षासे जुडी आवश्यक पात्रताओ की जानकारी देंगे जिसमे शिक्षा, आयु, शारीरिक पात्रता के मानदंड इत्यादि पह्लू शामिल है।
- राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी परीक्षा हेतू आवश्यक पात्रताए (NDA Exam Eligibility)
- इच्छुक उम्मिद्वार ने किसी भी शिक्षा धारा से कक्षा १२ वी को उत्तीर्ण किया होना चाहिए।
- न्यूनतम आयु सोलाह साल और छह माह से लेकर उन्नीस साल के बिच होनी चाहिए।
- इच्छुक उम्मिद्वार भारत का नागरिक होना अनिवार्य होता है। केवल पुरुष उम्मिद्वार इस परीक्षा के लिए पात्र समझे जाते है।
- परीक्षा इच्छुक उम्मिद्वार अविवाहित होना आवश्यक होता है।
आवश्यक शारीरिक पात्रताए – Physical Requirements for Army Officer
- उम्मिद्वार की न्यूनतम लंबाई १५७ सेंटीमीटर होना आवश्यक होता है।यहाँ भारत के कुछ विशिष्ट विभागो से आनेवाले उम्मिद्वारो को लंबाई मे ५ सेंटीमीटर की छुट दी गई होती है जिनके लिये न्यूनतम लंबाई १५२ सेंटीमीटर होना आवश्यक होता है।
- न्यूनतम शारीरिक वजन ४२ किलोग्राम होना चाहिए।
- ऐसे उम्मिद्वार के शरीर मे हड्डी एवं हड्डियों के जोड- स्थान किसी भी तरह की दुर्घटना से ग्रस्त या रोगग्रस्त नही होने चाहिए।
- इच्छुक उम्मिद्वार का किसी भी तरह के मानसिक बिमारी से संबंधित पिछला रिकॉर्ड नही होना चाहिए तथा चयन प्रक्रिया के दौरान ऐसा उम्मिद्वार पुरी तरह से मानसिक तौर पर स्वस्थ होना चाहिए।
- ऐसे उम्मिद्वार की दृष्टी स्वस्थ होना अनिवार्य होता है, जिसमे वो स्पष्ट रूप से चीजो को देखने मे सक्षम होना चाहिए।
- ठीक से आवाज सुनने मे किसी भी तरह की दिक्कत ऐसे उम्मिद्वार को नही होना चाहिए।
- किसी भी प्रकार या स्तर की मानसिक और शारीरिक विकलांगता के उम्मिद्वार इस परीक्षा के लिए अपात्र माने जाते है।
- चमडी/त्वचा से संबंधित किसी भी तरह के फैलाव होनेवाले या भविष्य मे बढने वाले बिमारी से ग्रसित उम्मिद्वार यहाँ अपात्र समझे जाते है।
- इस परीक्षा इच्छुक उम्मिद्वार की न्यूनतम सीने की चौडाई ७७ सेंटीमीटर होना आवश्यक होता है, जिसमे सीना फुलाने के बाद ५ सेंटीमीटर तक बढोतरी होना अनिवार्य होता है।
उपरोक्त पात्रता मानदंडो को पुरा करने वाले छात्र इस परीक्षा के लिये आवेदन कर सकते है, जिन्हे लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा, शारीरिक चिकित्सा परीक्षा आदि चरणो को पार करना होता है।
जो भी उम्मिद्वार सफलतापूर्वक इन चरणो को पुरा करते है उन्हे तीन साल का प्रशिक्षण पुरा करना होता है, इस प्रशिक्षण के बाद ऐसे उम्मिद्वरो को बी.एस.सी या फिर बी.ए स्नातक की डिग्री प्रदान की जाती है। अंततः ऐसे उम्मिद्वार आर्मी ऑफिसर के तौर पर भारतीय थल सेना मे नियुक्त किए जाते है।
कक्षा १२ वी के आधार पर तकनिकी पदो हेतू आवश्यक पात्रताए – How to become Army Officer after 12th
- विज्ञान शिक्षा धारा से बारवी कक्षा को भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान तथा गणित विषय के साथ न्यूनतम ७० प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण किए हुए छात्र इन पदो के लिए पात्र समझे जाते है।
- यहाँ पर इच्छुक उम्मिद्वार की न्यूनतम आयु सोलाह साल और छह माह से लेकर उन्नीस साल के बिच होनी चाहिए।
उपरोक्त मानदंडो को पुरा करने वाले उम्मिद्वार को लिखित परीक्षा को उत्तीर्ण करना होता है जिसके पश्चात उन्हे ५ साल का प्रशिक्षण दिया जाता है।
जो भी उम्मिद्वार सफलतापूर्वक प्रशिक्षण को पुरा करते है उन्हे भारतीय थल सेना के तकनिकी विभाग मे तकनिकी ऑफिसर के रूप मे नियुक्त किया जाता है, साथमे बी.टेक की स्नातक डिग्री प्रदान की जाती है।
कंबाइंड डिफेंस सर्विस परीक्षा हेतू आवश्यक पात्रता – CDS Exam Eligibility
- इस परीक्षा हेतू जो भी छात्र आवेदन करना चाहते है उनकी न्यूनतम आयु १९ साल तो अधिकतम २४ साल होना अनिवार्य होता है।
- किसी भी मान्यताप्राप्त युनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री को उत्तीर्ण करना आवश्यक होता है।
- उम्मिद्वार के पास भारत की नागरिकता होना अनिवार्य होता है।
- परीक्षा इच्छुक उम्मिद्वार अविवाहित होना चाहिए।
उपरोक्त मानदंडो को पुरा करने वाले उम्मिद्वार इस परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतू पात्र समझे जाते है।
इस परीक्षा का आयोजन संघ लोकसेवा आयोग द्वारा किया जाता है, जिसमे उत्तीर्ण हुए उम्मिद्वारो को शारीरिक परीक्षण और चिकित्सा परीक्षा के उपरांत भारतीय सेना मे ऑफिसर के तौर पर नियुक्त किया जाता है।
राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी परीक्षा का प्रारूप और पाठ्यक्रम – NDA Exam Format and Syllabus
यहाँ आप एन.डी.ए परीक्षा के प्रारूप और पाठ्यक्रम को जानेंगे जो के इस प्रकार से है –
- परीक्षा का प्रारूप- Exam Format
- पेपर १ – गणित ( ३०० अंक, समय – ढाई घंटा)
- पेपर २ – सामान्य योग्यता परीक्षण (६०० अंक, समय – ढाई घंटा)
- परीक्षा पाठ्यक्रम – NDA Exam Syllabus
गणित पेपर १ – पाठ्यक्रम
- कॅल्कूलस(Calculus)
- अलजेब्रा (Algebra)
- मैट्रिसेस एंड डिटर्मीनंटस(Matrices and Determinants)
- ट्रिग्नोमेट्री(Trignometry)
- इंटिग्रल कॅल्कूलस एंड डिफरेंशीयल इक्वेशन (Integral Calculus and Differential Equation)
- स्टैटिस्टिक्स एंड प्रोबैबिलिटी (Statistics)
- एनालिटिकल जिओमेट्री ऑफ़ टू एंड थ्री डायमेंशन(Analytical Geometry of Two and Three Dimension)
- वेक्टर अलजेब्रा(Vector Algebra)
सामान्य योग्यता परीक्षण पेपर २ – पाठ्यक्रम
- इंग्लिश – २०० अंक
- भौतिक विज्ञान – १०० अंक
- इतिहास – ८० अंक
- सामान्य विज्ञान- ४० अंक
- रसायन विज्ञान – ६० अंक
- भूगोल – ८० अंक
- समसामायिकी – ४० अंक
कंबाइंड डिफेंस सर्विस परीक्षा का प्रारूप और पाठ्यक्रम – CDS Exam Format
- परीक्षा का प्रारूप – Exam Format
- इंग्लिश (समय – २ घंटे, अंक १००)
- जनरल नॉलेज (समय – २ घंटे, अंक १००)
- एलिमेंट्री गणित (समय – २ घंटे, अंक १००)
- परीक्षा का पाठ्यक्रम – CDS Exam Syllabus
एलिमेंट्री गणित
- अलजेब्रा
- अरिथमेटिक
- ट्रिग्नोमेट्री
- ज्यामिती
- मेंसुरेशन
- स्टैटिस्टिक्स
जनरल नॉलेज
- भौतिक विज्ञान
- अर्थशास्त्र
- इतिहास
- पर्यावरण शास्त्र
- भूगोल
- जीव विज्ञान
- रसायन विज्ञान
- राजनीतीशास्त्र
- सुरक्षा संबंधी पदक
- समसामायिकी, इत्यादि…
इंग्लिश
- कॉम्प्रेहेंशन
- फिल इन द ब्लैंक्स
- सेंटेन्स अरेंजमेंट
- सेंटेन्स ओर्डेरिंग
- सीनोनिम्स एंड एनोनिमस
- सिलेक्टिंग वर्डस
- स्पॉटिंग एरर, इत्यादि …
आर्मी ऑफिसर को दी जानेवाली सैलरी – Army Officer Salary
निचे हमने आपको विभिन्न आर्मी ऑफिसर को दी जानेवाली सैलरी का ब्यौरा दिया है, जो के इस प्रकार से है –
- लेफ्टनंट – प्रतिमाह लगभग ४०,००० रुपये।
- मेजर – प्रतिमाह लगभग ४०,००० रुपये।
- लेफ्टनंट कर्नल – प्रतिमाह लगभग ६७,००० रुपये।
- कैप्टन – प्रतिमाह लगभग ४०,००० रुपये।
- मेजर जनरल – प्रतिमाह लगभग ६७,००० रुपये।
- ब्रिगेडियर – प्रतिमाह लगभग ६७,००० रुपये।
- लेफ्टनंट जनरल – प्रतिमाह लगभग ६७,००० रुपये।
- जनरल (सेना प्रमुख) – प्रतिमाह लगभग८०,००० रुपये।
आर्मी ऑफिसर बनने हेतू आयु सीमा मानदंड – Age Limit For Army Officer
न्यूनतम सोलाह साल और छह माह से अधिकतम २४ साल तक आर्मी ऑफिसर के रूप मे चयन से संबंधित आयु सीमा का मानदंड होता है। इसके अलावा जो लोग पहले से थल सेना मे कार्य कर रहे हो उनको ऑफिसर के रूप मे कार्य करने के लिये पदोन्नती का विकल्प रहता है, जिस हेतू किसी भी आयु सीमा का बंधन नही होता है।
इस तरह से अबतक आपने आर्मी ऑफिसर से संबंधित विभिन्न पह्लूओ के बारे में जाना जिसमे हमने लगभग सभी आवश्यक बातो को आपके सामने रखा।
आशा करते है के दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी तथा भविष्य में इस जानकारी का आपको अवश्य लाभ होगा। हमसे जुडे रहने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद…
आर्मी ऑफिसर से संबंधित अधिकतर बार पुछे जाने वाले सवाल – Army Officer Quiz Questions
जवाब: लेफ्टनंट, कॅप्टन, मेजर, लेफ्टनंट कर्नल, कर्नल, ब्रिगेडियर, लेफ्टनंट जनरल, मेजर जनरल, जनरल, फिल्ड मार्शल इत्यादि।
जवाब: फ्लैग ऑफिसर (Flag Officer)
जवाब: राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी परीक्षा (NDA Exam) और कंबाइंड डिफेंस सर्विस परीक्षा (Combined Defense Service Exam)
जवाब: हाँ, जो भी लोग पहले से भारतीय सेना में निम्न स्तर पद पर कार्यरत होते है वे सभी शिक्षा और सेवा काल के अनुसार भविष्य में पदोन्नती हासिल कर उच्च स्तर ऑफिसर पद प्राप्त कर सकते है।
जवाब: जनरल (सेना प्रमुख) पद आम तौर पर थल सेना का सर्वोच्च पद होता है, परंतु युद्धजन्य हालात में फिल्ड मार्शल पद सर्वोच्च होता है।
achhi jaankari thhi…
आप बहोत अच्छी जानकारी हमे देते हो