जिम्मेदारी पर प्रेरणादायी हिंदी विचार

Responsibility Quotes in Hindi

जीवन का निर्वाहन करते वक़्त हमे तरह तरह के दायित्व से गुजरना होता है, सच माने तो इंसान जितना स्वकर्म जिम्मेदारी पूर्ण करते हुये उमदा लगता है या दिखता है शायद ही अन्य किसी और तरीके से ना लगता हो।

जीवन का जहा से आरंभ हुआ समझो आप ढेर सारी जिम्मेदारी के पालन हेतू इस जगत मे आये है, और आप को खुदको रिश्ते नातो की हो या पारिवारिक हो या स्वयं तथा समाज देश इत्यादी से जुडी जिम्मेदारी को निभाते हुये जिना है।

जिम्मेदारी उठाना और निभाना दोनो अलग बाते होती है, पर जो इसे बखुबी निभाते है उन्हे शायद इनके लिये क्या क्या कुर्बान करना पडता है ये तो वही लोग समझते है, ऐसेही जिम्मेदारी इस महत्वपूर्ण विषय को ध्यान मे रखते हुये आपके लिये कोट्स के माध्यम कुछ खास विचार संकलित कर यहा लाये है, आशा है आपको इन्हे पढकर नैतिक मुल्यो की शिक्षा मिलेगी और साथ साथ आप अपने जीम्मेदारियो के प्रती और अधिक गंभीरता से कार्यरत होंगे।

जिम्मेदारी पर प्रेरणादायी हिंदी विचार – Responsibility Quotes in Hindi

Responsibility Quotes in Hindi
Responsibility Quotes in Hindi

“ज़िम्मेदारी उठाना कोई बड़ी बात नहीं, बल्कि उसे निभाते रहना बड़ी बात है।”

“ज़िम्मेदार व्यक्ति हार नहीं, सिर्फ अपनी गलती मान उसे ठीक करते हैं।”

“जिम्मेदार जब होता हूँ, तो कोई देखता भी नहीं, करता हूँ जब जिद्द ख्वाहिश की तो लोग लापरवाह कहते हैं मुझे।”

Quotes on Responsibility in Hindi

Quotes on Responsibility in Hindi
Quotes on Responsibility in Hindi

“जहाँ आप खड़े हैं अगर आप उससे आगे बढ़ना चाहते हैं तो ज़िम्मेदारी लेना शुरू कर दीजिए।”

“जिस क्षण आप अपने जीवन में हर चीज की जिम्मेदारी लेते हैं उस क्षण से आप अपने जीवन में सब कुछ बदल देते हैं।”

“कुछ बनना ही है तो अपनी जिम्मेदारियो के प्रति ईमानदार बनो, सफलता अपने आप आपके पास आ जाएगी।”

Responsibility Status in Hindi

जब आप बाल्यावस्था मे होते है तो आपपर अपनी प्राथमिक शिक्षा पुरी करने की, तथा अच्छे गुण और संस्कारो को अर्जित करने की जिम्मेदारी होती है, साथ ही आपसे एक अपेक्षाभाव रखा जाता है आप कुछ अच्छे गुण तथा सीख हासिल कर अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण करेंगे। बचपन से आपको जीम्मेदारियो से समय समय पर अवगत कराया जाता है, जैसे की समय की कदर करना जो महत्वपूर्ण चीज है, जिसके वजह से आप कोई भी काम तय वक़्त पर पुरा करने का अच्छा गुण सीख सकते है।

जीवन मे सफलता उन्ही व्यक्तियो ने हासिल की होती है, जिन्होने धैर्यपूर्वक जिम्मेदारी का स्वीकार किया हो, तथा पुरे ईमानदारी और निष्ठा से उसको पुरा किया हो। जिम्मेदार होना मतलब चीजो और परिस्थती से संवेदना पूर्ण होना तथा उसके प्रती सतर्क होना भी इसमे अंतर्निहित होता है, क्योंकी लापरवाह तथा गैर जिम्मेदार लोग हमेशा किसी ना किसी मुसिबत मे फसे हुये नजर आते है।

हमेशा अपने पारिवारिक जिम्मेदारी के प्रती सकारात्मक तथा जीम्मेदाराना रवैय्या रखने की कोशिश हरदम होनी चाहिये, जो भी आप रोजगार या व्यापार करते है, वहा आपका बर्ताव जिम्मेदारी पूर्ण तथा कर्तव्य के प्रती सजगता से ओतप्रोत होना अनिवार्य होता है। जिम्मेदार व्यक्ती हरदम घर परिवार, समाज तथा कार्यक्षेत्र मे आदर प्राप्त करता है, तथा आदर्श व्यक्ती के रूप मे पहचाना जाता है।

Responsibility Status in Hindi
Responsibility Status in Hindi

“हमेशा याद रखना, ज़िम्मेदारिया आपको दबाने नहीं बल्कि उठाने आती है।”

“होशियार बनना चाहते हैं तो बस एक काम कीजिए ज़िम्मेदार बनिए।”

“ज़िम्मेदारियों से भाग कर नहीं बल्कि ज़िम्मेदारियों का सामना कर ही ज़िम्मेदारियों से निपटा जा सकता है।”

Zimmedari Quotes in Hindi

Zimmedari Quotes in Hindi
Zimmedari Quotes in Hindi

“ज़िम्मेदार व्यक्ति बहाने नहीं उन्हें बखूबी निभाने के रास्ते ढूंढने की कोशिश करता है।”

“यदि सफल होना है तो ज़िम्मेदारियों से बचने की कामना करने के बजाय ज़िम्मेदारियों का सामना करने का साहस लाओ।”

“गैर ज़िम्मेदार व्यक्ति अपनी हार का दोष दूसरों पर डालता है, वही ज़िम्मेदार व्यक्ति अपनी गलती मान कर उसे ठीक कर लेता है।”

Zimmedari Shayari

यहा जिम्मेदार होना या जिम्मेदारी को उठाना मतलब हर पल चिंतीत होकर कार्य करना ऐसा बेशक नही होता, जिम्मेदार होना मतलब अपने कर्तव्य के प्रती हर वक़्त सजगता से कार्य करना होता है, जहा आप अपनी क्षमता नुसार कार्य का नियोजन कर उसे विहित समय पर पुरा करने की आदत अपनाये। साथ ही साथ समय का उस तरीके से नियोजन करना सीखे जिससे कर्तव्य के प्रती लापरवाही ना हो और आप को शारीरिक तथा मानसिक त्रासदी से भी ना गुजरना पडे।

देश तथा समाज के प्रती एक नागरिक होने के नाते आपको कभी कभी कुछ अहम जीम्मेदारियो को निभाना होता है, जिसमे सामाजिक उपक्रम को पुरा करना जैसे के स्वच्छता और सामाजिक जटील विषयो पर जनजागृती करना, आरोग्य तथा शिक्षा जैसे अत्यावश्यक मुद्दो के प्रती योगदान देकर लोगो को ईन चीजो के प्रती अधिक से अधिक जोडने का प्रयास करना। ये सभी जिम्मेदारी को पुरा करना आपके स्वयं इच्छा का भाग होता है इसका कोई बंधन नही होता।

Zimmedari Shayari
Zimmedari Shayari

“अपनी ज़िम्मेदारियों से भागने वाला व्यक्ति कभी श्रेष्ठ नहीं बन सकता।”

“यदि आप अपनी ज़िम्मेदारियों का भार नहीं उठा सकते तो आप सफलता का भार भला कैसे उठाएंगे।”

“आँखों से नींदे उड़ने लगी है, शायद अब ज़िम्मेदारियाँ बढ़ने लगी है।”

Jimmedari Shayari

Jimmedari Shayari
Jimmedari Shayari

“जिम्मेदारियां इंसान को बहुत कुछ सीखा देती है।”

“सफलता का श्रेय तो हर कोई लेना चाहता है पर असल शुरवीर तो वह व्यक्ति है जो अपनी गलतियों का ज़िम्मेदार खुद को ठहरा सके।”

“हमें अपने आप को नहीं अपने जिम्मेदारियों को गंभीरता से लेना चाहिए।”

Responsibility Shayari in Hindi

Responsibility Shayari in Hindi
Responsibility Shayari in Hindi

“विरासत मै हमेशा जागीर सोना चांदी नहीं मिलते, कभी कभी जिम्मेदारियां भी मिल जाती है।”

“जीवन मै जिम्मेदारी उन्ही लोगो को आती है जो उसे निभा सकते है, क्योकि जिम्मेदारी से इंसान या तो जीतता है या तो सिखता है।”

“बढ़ती उम्र पकते बालों का इतना सा फ़साना है, जिम्मेदारियों का बोझ है उठा के चलते जाना है।”

Duty Quotes in Hindi

Duty Quotes in Hindi
Duty Quotes in Hindi

“आजादी और ताकत अपने साथ ज़िम्मेदारीयाँ लाती हैं।”

“अगर आपको जीत पाने के लिए तैयार होना है तो आपको ज़िम्मेदार होना होगा।”

“उस दिन मैंने अपने सपनों को समेट कर दफ़न कर दिया, जिस दिन से मेरी माँ ने कहा “अब सारे घर की ज़िम्मेदारियाँ तुझ पर है।”

हम आशा करते है इन सभी कोट्स को पढकर जरूर आपने कुछ अच्छी सीख प्राप्त की होगी ,साथ साथ इन्हे पढकर आपको खुद्के जिम्मेदारी के प्रती सजगता भाव भी और ज्यादा जागृत हुआ होगा, अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो अवश्य अपने दोस्त तथा परिवार के अन्य सद्स्यो तक साझा करे, तथा और अधिक विषयो की जानकारी पढने के लिये हमारे अन्य लेख जरूर पढे, हमसे जुडे रहने के लिये बहूत धन्यवाद।……………..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here