Care Quotes in Hindi
रिश्ते नाते जिंदगी को खूबसूरत बनाते है, पर वही रिश्ते नातो मे जान होती है जहा एक दुसरे के प्रती प्यार, आदरभाव और ‘परवाह’ होती है।मानवी संवेदनावो का सर्वोच्च उदात्तीकरण होता है जब आपस मे प्यार, एक दुसरे के बारे मे परवाह का भाव मौजूद होना, बगैर इसके वरना रिश्ते बेरुखे से हो जाते है।
किसीकी परवाह करना मतलब उसके प्रती प्रेम, आदर और निष्ठा होना, हमे बचपन से माता पिता से अच्छी परवरीश और उनके तरफ से परवाह मिली है, नतीजा ये होता है हममे कही ना कही ये मूल्य संस्कार के तौर पर स्वभाविक ही आ जाते है।
किसीकी परवाह करने से क्या हो सकता है, वही लापरवाही से क्या नुकसान उठाना पड सकता है, इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर आपको एक अच्छी नैतिक और मूल्य शिक्षा मिले ईस व्यापक भाव को ध्यान मे रखते हुये कुछ खास कथन ‘परवाह’ इस विषय पर संकलित कर आपके लिये लाये है, विश्वास करते है आपको ये पढकर काफी मजा आयेगा और अच्छे सीख मिलने की अनुभूती होगी।
‘परवाह’ बेस्ट २०+ हिंदी कोट्स – Care Quotes in Hindi
![Love Care Quotes in Hindi](https://www.gyanipandit.com/wp-content/uploads/2020/12/Love-flows-towords-Care-0d7beb84.jpg)
“प्रेम का प्रवाह उसी तरफ ज्यादा होता ही जहाँ परवाह करने वाला होता है।
दुनिया बस आपकी गलतियों का हिसाब रखना जानती है, तो याद रहे अपना ख़याल तो आपको खुद ही रखना होगा।
“एक दूसरे से प्यार करने वाले परवाह भी एक दूसरे से ज्याद करते है।
रिश्ते एक दूसरे का ख़याल रखने के लिए होते है, नाकि एक दूसरे का इस्तमाल करने के लिए।
Take Care Quotes in Hindi
![Take Care Quotes in Hindi](https://www.gyanipandit.com/wp-content/uploads/2020/12/Take-care-of-your-dearest-peoples-8e1acea3.jpg)
“सपने और भी मिल जाएंगे पर अपने और नहीं मिलेंगे इसलिए सपनो से पहले अपनों का ख़याल रखिए।
तुम परवाह करना छोड़ दो लोग तुम्हे हर्ट करना छोड़ देंगे।
“मेर बारे मै लोक क्या सोचते है ये परवाह मै कभी नहीं करता, क्योकि मुझे पता है की मै सही रस्ते पर हु।
आखिर क्यों बैठना किसी के इंतज़ार में यहां अपने सिवाय किसी के लिए किसी के पास फुरसत ही नहीं।
Care Shayari in Hindi
किसी भी प्राणी का जीवन पूर्णतः स्वावलंबी नही होता, हमे भी बचपन से युवा होने तक तथा अंतिम जीवन के पडाव तक हर वक़्त किसी ना किसी के सहारे की जरुरत होती ही है।
यहा एक बात महत्वपूर्ण और गौर करने लायक है इंसान हो या जानवर सबको ‘परवाह’ की जरुरत होती है, किसी भी प्राणी का जीवन विकसित अवस्था तक पहुचने तक वह प्रेम और परवाह इन बातो का हक़दार होता है और ये न्यायसंगत है।
परिवार के छोटे बच्चे हो या बुजुर्ग व्यक्ती ये सभी आपसे परवाह का अपेक्षाभाव रखते है क्योंकी बुजुर्गो ने आपको लाड और प्यार के साथ आपकी परवाह भी की है, इसिलिये अब आपका दायित्व है के उनके सहारे बने और उनके प्रती संवेदनशील होकर उनकी परवाह करे।
दुसरी तरफ बच्चे जो कल चलकर आपका भविष्य बनने वाले है तो उन्हे अच्छे संस्कार देकर, उनको लाड और प्यार के अलावा उनके प्रती परवाह का भाव रखकर उनकी अच्छी परवरीश करे।
आपकी लापरवाही ना सिर्फ बच्चो का गलत संगत की तरफ उनका झुकाव बढा सकती है, बल्की उनकी मासुमियत मे सही मार्गदर्शन और परवरीश के बगैर रुखापन भी ला सकती है, आगे चलकर यही बच्चे आपको इस बात का अहसास भी करा सकते है, जैसे के उदाहरण के तौर पर देखे तो, “कितनी सुख सुविधा आपने दी इसके तुलना कितने अच्छे संस्कार का आपने उनमे बीजारोपण किया” इस बात का महत्व अधिक होता है।
![Care Shayari in Hindi](https://www.gyanipandit.com/wp-content/uploads/2020/12/Only-Parents-Care-about-you-truly-b78d512f.jpg)
“एक माँ-बाप ही होते हैं जो बेवजह चिंता करते हैं, वरना बाकियों की चिंता के पीछे भी कोई वजह या मतलब होता है।
पूरा ज़माना देखकर इतना तो जान लिया की एक इकलौते तुम खुद ही हो जो मरते दम तुम्हारा साथ दोगे।
“जिक्र भी उसीकी करो जिसे तुम्हारी फ़िक्र हो।
उनका भरोसा मत करो जिनका ख़याल वक़्त के साथ बदल जाए, भरोसा उनका करो जिनका ख़याल तब भी वैसा ही हो जब आपका वक़्त बदल जाए।
Love Care Quotes in Hindi
![Care Quotes](https://www.gyanipandit.com/wp-content/uploads/2020/12/Care-about-them-who-cares-about-you-7d64ede5.jpg)
“उनकी फ़िक्र मत करो जो तुम्हारा ज़िक्र भी नहीं करते, बल्कि उनकी फ़िक्र करो जो तुम्हारा ज़िक्र किए बिना किधर भी नहीं चलते।
नहीं चाहिए मुझे फ़ौज झूठे अपनों की, मुझे तो मेरी परवाह करने वाला एक बेगाना चाहिए।
Care Thoughts in Hindi
रिश्ता कोई भी हो वो आदर, जिम्मेदारी, प्यार और परवाह के साथ निभाया जाये तो उसकी उम्र लंबी होती है, एक अच्छा इंसान इन जैसे मुल्यो और भाव से अच्छी तरह वाकीफ होता है।
अपने व्यक्तित्व को तंदरुस्त बनाना है तो हर वक़्त कम अपेक्षाभाव रखे इसके विपरीत औरो को ज्यादा प्यार, सहायता देने की कोशिश करे जिसमे उच्च परवाह का भाव अंतर्निहित हो। सही मायने मे जिंदगी झूम उठेगी और आपके सहारे एक नही लाखो लोग बनेगे, इंसान क्या फिर कोई जानवर भी आपके परवाह भाव का आपको वफादारी के रूप मे नतीजा देगा।
“तू परवाह कर औरो की ना तोल इसे नफे नुकसान मे, तेरा हर करम तेरे हक़ मे होगा उस रब के दरबार मे”, बस ईसी उच्च सोच के साथ जीवन निर्वाहन मे आगे बढते रहिये, एक दिन भलेही खाली हाथ जाना है, पर लाखो लोगो की दुवा और प्यार अवश्य साथ लेकर जायेगे।एक इंसान होकर इससे बढीया क्या कमाई हो सकती है, यही सही व्यक्तित्व विकास है।
![Care Thoughts in Hindi](https://www.gyanipandit.com/wp-content/uploads/2020/12/हो-ना-हो-fbb48ed1.jpg)
“जिसकी परवाह करते हो उसे आज ही बता दो क्या पता कल हो ना हो।
दुनिया के लिए मत जियों बल्कि उनके लिए जियो जिनके लिए आप ही पूरी उनकी दुनिया हो।
“अच्छा लगता है, जब कोई कहता है, कोई बात नही मैं हूँ ना तुम्हारे साथ।
Care Status in Hindi
![Care Status in Hindi](https://www.gyanipandit.com/wp-content/uploads/2020/12/करने-वाले-ही-आपको-सून-सकते-है-c4f8f834.jpg)
“सिर्फ़ वो लोग जो आपकी परवाह करते है, वह आपको तब भी सुन सकते है जब आप चुप होते है।
जो लोग सबकी फ़िक्र करते हैं, अक्सर उन्हीं की फ़िक्र करने वाला कोई नहीं होता।
“आधा दुःख इंसान का तभी दूर हो जाता है जब वह दुःख में अपनों को अपने साथ खड़ा देखता हैं।
Caring Msg in Hindi
![Caring Msg in Hindi](https://www.gyanipandit.com/wp-content/uploads/2020/12/ख़ुशी-के-लिये-हार-जाने-वाले-से-जितना-मुश्कील-होता-है-86263e82.jpg)
“तुम दुनिया मै सबसे जित सकते हो, सिवाय उस इंसान के, जो आपके ख़ुशी के लिए हार जाता है।
कभी भी गौर कर लेना जो भी तुमसे ज्यादा सवाल करते हैं वही तुम्हारा सबसे ज्यादा ख़याल रखते हैं।
“अपनों की देखभाल करना भी प्रेम का एक रूप होता हैं।
अगले पेज पर और भी…