Selfish Quotes in Hindi
इंसान होकर केवल खुद्के बारे मे सोचना स्वार्थता की भावना कहलाता है, कभी कभी हम उन लोगो के एहसान भी भूल जाते है जिनके वजह से हम जीवन मे सब कुछ हासिल करते है। इंसान के इस व्यवहार को आम भाषा मे मतलबी होना कहते है, जो के आजकल लोगो मे बडे आसनी से पाया जाता है।
एक हद तक देखे तो हर वक़्त हम खुद्की जिंदगी के काम छोडकर दुसरो को मदत करने मे असमर्थ होते है और ना ही कोई ईस तरह का अपेक्षाभाव रखता है, पर कुछ खास मौको मे जैसे किसी के दुःख मे हमे जितना हो सके अवश्य शामिल होना चाहिये।
पर पिडा समझना इंसान का सर्वोच्च मानवी भाव और गुण कहलाता है जिसमे दया और करुणा अंतर्निहित होती है, मतलबी व्यवहार कभी ना कभी इंसान को आईना दिखाता है, ऐसेही मतलबी लोगो पर कुछ खास कोट्स संकलित कर आपके लिये लाये है, जरूर इन्हे पढते वक़्त आपको मजा आयेगा और जीवन के लिये एक अच्छी शिक्षा भी हासिल होगी।
मतलबी लोगो पर २०+ बेस्ट कोट्स – Selfish Quotes in Hindi
“जिन लोगो को आपसे दूर होना होता हैं वह आप में कोई ना कोई दोष निकालकर आपसे दूर हो ही जातें हैं।”
“अगर मतलबी लोग ना हो तो जिंदगी इतनी बुरी भी नहीं हैं।”
“जब अपने ही खुदगर्ज हैं तो दूसरो से क्या उम्मीद रखी जा सकती हैं।”
Matlabi Duniya Quotes in Hindi
“मतलबी लोग आपके साथ नहीं, बल्कि आपकी हेसियत के साथ होते हैं..!”
“जीवन में लोग आपका साथ तब तक निभाएंगे जब तक उनका मतलब पूरा नहीं हो जाता।”
Matlabi Log Quotes in Hindi
बहुत बार हमे दुख और दर्द हमारे अपनो से ही मिलते है, जिनपर हम सबसे ज्यादा विश्वास और स्नेह करते है।ऐसे मे इंसान खुदको असहाय और पुरी तरह तुटा हुआ मेहसूस करता है, लोग अक्सर धन दौलत के चक्कर मे आपसी और करीबी रिश्तो मे दरार डालते है, एकमात्र स्वार्थ और मतलब ईन सभी चिजो का कारण होता है।
मुसिबत मे सबसे करीबी लोग साथ छोडकर भाग खडे होते है और कभी फिर उनसे उम्मीद की आस लगाना भी बेकार होता है, हलाकि ये वही लोग होते है जिनको आपने बहुत बार सहायता दी हुई रहती है, पर इंसान स्वार्थ और मतलब सब पर भारी पड जाता है।
कुछ लोग तो बस दिखावे का अपनापन जताते है, जिन्हे आपके सुख दुःख से कोई वास्ता नही होता है, यही सच्चे मतलबी लोग होते है जो सामने चिकणी चूपळी बाते करने मे माहीर होते है और जरुरत पडने पर बात करने के लिये भी मौजूद नही रहते।
“जब इंसान की जरूरत बदल जाती है तो उसका आपसे बात करने का तरीका भी बदल जाता।”
“कोई कहता है कि दुनिया ‘प्यार’ से चलती है कोई कहता है कि दुनिया ‘दोस्ती’ से चलती है, लेकिन जब आजमाया तो पाया कि दुनिया तो बस ‘मतलब’ से चलती है।”
“धोकेबाज दोस्तों से तो दुश्मन ही अच्छे है, कम से कम धोका खाने से अफ़सोस तो नहीं होता।”
Selfish Thoughts in Hindi
“जो बुरे वक़्त में आपको आपकी कमिया गिनाने लग जाये उससे बड़ा मतलबी दोस्त कोई नहीं हैं।”
“अगर कोई अपना ही धोका देदे तो पूरी दुनिया मतलबी दिखने लगती हैं।”
“जीवन में अगर आनंद प्राप्त करना हैं, तो मतलबी दोस्तों को नजरअंदाज करना सीखो।”
Status on Selfish Person in Hindi
रिश्ते नाते जरूर निभाना चाहिये पर आजका इंसान थोडा अजिब है, रिश्तो मे खुद्के तरफ से पुरी तरह ईमानदार रहिये साथमे ऐसे मतलबी लोगो से भी सावधानी बरते। दोस्त हो या रिश्तेदार सबको परखना भलेही योग्य नही है, पर मतलबी लोगो की पहचान उनके व्यवहार और शब्दो से करना उतना मुश्कील भी नही होता।
रिश्तेदारी एक अहम चिज होती है, यह कोई व्यापार नही होता जहा लेन देन पर ईमान तय हो यहा महत्वपूर्ण बात यह है आपके प्रती सामने वाली की भावना कितनी शुध्द है और कितनी आत्मीयता उनके व्यवहार मे है, बस यही भाव महत्वपूर्ण है।
“मतलबी जमाना है, नफरतो का कहर है, ये दुनिया दिखती शहद है, लेकीन पिलाती ज़हर है।”
“दुनिया का हर दस्तूर बदलते देखा हैं, अपने सच्चे यार को मेने मेरे ही खिलाफ खड़े होते देखा हैं।”
“मतलबी है ये जमाना यहाँ मतलब के है लोग जब भी कहेंगे सच्ची बातें बुरा कहेंगे ये लोग।”
Selfish Person Quotes in Hindi
“अगर अपने रिश्तेदारों का असली रूप देखना चाहते हैं तो बस मुसीबत के वक्त उन्हें पुकार लेना।”
“मुझे नफ़रत है उन लोगो से जो सिर्फ मेरे सामने मेरे है।”
“लोगो की इतनी भी कदर ना करे की वो तुम्हे मतलबी समझे।”
Selfish People Quotes in Hindi
“मतलब की दुनिया मै कौन किसीका होता है, धोखा वही देता है जिस पे भरोसा होता है।”
“यहाँ सब मुँह के सामने अच्छे है साहब, वक्त आने पर रंग दिखा जाते है।”
“होना है मशहूर, तो रहिये मतलबी लोगो से दूर।”
Quotes on Selfish People in Hindi
“अच्छा इंसान मतलबी नहीं होता, बस दूर हो जाता है उनसे जिनको उसकी कदर नहीं होती।”
“रिश्ते भी अब व्यापार के समान ही हो गये हैं प्यार कम और मतलब ज्यादा होता हैं।”
अगले पेज पर और भी…