क्या आप जानते है? रोड पर पिली-सफेद लाईनो के पिछे क्या राज छीपा है?

Road Markings Meaning

हम अक्सर घुमने जाते हैं तो हाईवे पर हमें रोड पर खिची हुई लाइन दिखाई देती हैं। हम में से बहुत से लोगो को शायद इस लाइन का meaning पता होंगा। लेकिन बहुत से लोगो को नहीं और जब उन्हें उनसें छोटे उनका meaning पूछते होंगे तब वो सोच में पढ़ जाते होंगे। आज हम अपने इस लेख में रोड मार्किंग (Road Markings) के बारेमें और उनके meaning के बारेमें बताएँगे ताकि आपका ज्ञान और बढ़ सके।

रोड पर खिची हुई लाइन का उद्देश्य हाईवे पर ट्राफिक का मार्गदर्शन और उसे नियंत्रण में करना है। क्या आप जानते है? रोड पर पिली-सफेद लाईनो के पिछे क्या राज छीपा है? नही! तो चलिए आज हम आपको बताएँगे –

road markings and what they mean
Road Markings and What they Mean

क्या आप जानते है? रोड पर पिली-सफेद लाईनो के पिछे क्या राज छीपा है? – Road Markings and What they Mean

सबसे पहले आती है एक सिधी-खिची हुई सफेद-लाईन,

१) सिधी सफेद लाईन – White Lines on The Road Mean

बहुत बार हमें रोड पर सीधी व्हाइट लाईन दिखाई देती हैं आपको बताती है कि आप जिस साइड से आपका सफर कर रहे है, उसी रास्ते पे सफर करते रहिये, आप आपकी साइड छोडके दुसरी साइड पर न जाये।

उसके बाद दुसरे नंबर पे आती है,

२) टूटी हुई सफेद लाईन – Broken White Lines

ये टूटी सफेद लाईन हमे बहुत बार रोड के बीचोबीच दिखाई देती हैं यह लाइन ये दर्शाती है, कि जरुरत के अनुसार आप आपका रास्ता बदल सकते है, सिर्फ रास्ता बदलते वक्त आप आपके सामनेसे आने वाले वाहनो पर अच्छे से ध्यान दे।

३) सिधी पिली लाईन – Yellow Lines on The Road Mean

रोड पर खिची हुई सिधी-पिली लाईन आपको यह दर्शाना चाहती है, कि आप आपका वाहन उस लाईन को क्रॉस करके नही चला सकते।

४) टूटी हुई पिली लाईन – Broken Yellow Lines

ये लाईन हमे ये दर्शाती है कि, अगर आपको रास्ते के साईड से वाहन चलाने के लिये तकलीफ हो रही हो, तो आप आपका वाहन आगे निकालके ले सकते है।

५) टूटी हुई और सिधी पिली लाईन – Yellow Lines on Road

रास्ते पर आपने देखा होगा ये दोनो लाईने पास मे हि होती है, अगर आप सिधी पिली लाईन कि ओर से सफर कर रहे तो आप आपका वाहन आगे निकाल नही सकते।और अगर टूटी पिली लाईन के ओर से सफर कर रहे हो तो आप आपका वाहन आगे आरामसे निकाल सकते हो।

तो ये रही कुछ इंटरेस्टिंग बाते जो हमने आपको बताई, इसी तरह नयी चीजो को जानने के लिये जुडे रहिये हमारे साथ!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here