राजस्थान के टॉप इंजीनियरिंग कालेज…

अपनी सुन्दरता के लिए दुनियाभर में मशहूर राजस्थान शिक्षा के क्षेत्र में भी अपनी पकड़ रखता है। यहाँ कई सारे ऐसे कॉलेजेस हैं जिनमे दाखिला लेने के लिए दूर दूर से छात्र राजस्थान पहुचते हैं।

राजस्थान के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज | Top Engineering Colleges in Rajasthan

इंजीनियरिंग कॉलेजेस की बात करें तो कुछ कॉलेजेस राजस्थान में ऐसे है, जो बहुत अच्छे है। यहाँ से बढ़िया प्लेसमेंट होता है और इनकी कैंपस लाइफ भी बहुत अच्छी है। हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है राजस्थान के टॉप १० इंजीनियरिंग कॉलेजेस के बारे में। इस आर्टिकल में हम कुछ और भी कॉलेजेस की सूचि जाहिर करेंगे, जो टॉप १० में तो नहीं है, पर वो कॉलेजेस भी बहुत अच्छे है।

ये रही राजस्थान के टॉप १० कॉलेजेस की सूचि –

तो ये है एक सूचि, जिसमे हमने राजस्थान के टॉप १० कॉलेजेस के बारे में बात की है। अब जरा एक काम करते है, एक एक करके इन इंस्टिट्यूट के बारे में बात करते है, और अंत में हम कुछ और कॉलेजेस को लिस्ट करेंगे, जो टॉप १० में तो नहीं है, पर राजस्थान के अच्छे कॉलेजेस में उनका नाम भी आता है।

  • बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS) पिलानी

कॉलेज का नाम बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड साइंस
स्थापना वर्ष 1964
स्थान पिलानी, राजस्थान
कोर्सेस बी.टेक, बी.फार्मा, एम.एससी, एमबीए, एमई, एम.फार्मा, पीएचडी और अन्य
इंस्टिट्यूट टाइप प्राइवेट
परीक्षा BITSAT, BAAT, BITS HD, GATE, GPAT

अगर आप इंजीनियरिंग में दिलचस्पी रखते है, और बढ़िया कॉलेज से इंजीनियरिंग करना चाहते है, तो आपने जरूर बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS) पिलानी के बारे में सुना होगा। वैसे ये इंस्टिट्यूट राजस्थान के पिलानी में स्थित है, और इस कॉलेज के कैंपस गोवा, हैदराबाद, और दुबई में भी है, जिसके वजह से, BITS पहली इंटरनेशनल डीम्ड यूनिवर्सिटी बन गयी है।

BITS पिलानी को १९६४ में स्थापित किया गया था, और अब ये राजस्थान के ही नहीं, बल्कि भारत के सबसे महत्वपूर्ण इंस्टिट्यूटस में से एक है।

यहाँ पर इंजीनियरिंग के लिए एडमिशन लेने के लिए आपको BITSAT नाम की परीक्षा देनी होती है, और अगर आप मास्टर्स करना चाहते है, तो आपको BITS HD, या GATE एग्जाम देनी होती है, और इस कॉलेज में एडमिशन मिलना थोडा मुश्किल है, तो आपको इन एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाना बहुत जरूरी है।

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, जोधपुर(IIT Jodhpur)

कॉलेज का नाम इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, जोधपुर
स्थापना वर्ष 2008
स्थान जोधपुर, राजस्थान
कोर्सेस बी.टेक, एम.टेक, एम.एससी, एम.बी.ए, पीएचडी, द्विगुणा डिग्री
संस्था प्रकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ नेशनल इम्पोर्टेंस
परीक्षा JEE Advance, GATE

आप इंजीनियरिंग में दिलचस्पी रखते है, और आपको IIT के बारे में नहीं पता, ऐसा शायद ही हो सकता है। राजस्थान के जोधपुर में स्थित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी सिर्फ राजस्थान के नहीं, बल्कि भारत के सबसे अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेजेस की सूचि में आता है।

इस इंस्टिट्यूट की स्थापना २००८ में की गयी थी, और आज यहाँ पर कई ब्रिलियंट स्टूडेंट्स पढने आते है। इस कॉलेज में इंजीनियरिंग के लिए एडमिशन लेने के लिए आपको JEE Advance देनी होती है, और उसमे भी आपको बहुत अच्छे मार्क्स लाने होंगे, तभी आप यहापर एडमिशन ले सकेंगे। अगर आप यहाँ से मास्टर्स करना चाहते है, तो फिर आपको GATE देनी होती है।

  • मालवीय नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी(MNIT जयपुर)

कॉलेज का नाम मालवीय नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी जयपुर
स्थापना वर्ष 1963
स्थान जयपुर, राजस्थान
कोर्सेस बी.टेक, बी.आर्च, एम.टेक, एम.प्लान, एम.एससी, एम.बी.ए, पीएचडी
इंस्टिट्यूट टाइप राष्ट्रीय महत्व का संस्थान
परीक्षा JEE Mains, GATE, कैट/एक्सएट/सीमैट/मैट/जीमैट, NATA

मालवीय नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी(MNIT जयपुर) राजस्थान के जयपुर में स्थित नेशनल इम्पोर्टेंस का इंस्टिट्यूट है, जिसकी स्थापना 1963 में की गयी थी. ये इंस्टिट्यूट सिर्फ राजस्थान ही नहीं, बल्कि भारत के महत्वपूर्ण इंस्टिट्यूट में से एक है।

इंजीनियरिंग में अगर आप यहापर एडमिशन लेना चाहते है, तो इसके लिए आपको JEE Mains एग्जाम देनी होती है, और उसमे अच्छे मार्क्स से उत्तीर्ण होना बेहद जरूरी है, तभी आप यहापर एडमिशन ले पाएंगे। वही अगर आप मास्टर्स करना चाहते है, तो फिर आपको GATE एग्जाम देना होता है।

  • बनस्थली विद्यापीठ

कॉलेज का नाम बनस्थली विद्यापीठ
स्थापना वर्ष 1935
स्थान बनस्थली, राजस्थान
कोर्सेस B.Sc. (Hons), B.Com (Hons)., B.A (Hons)., B.Arch., B.B.A., B.E/B.Tech, B.A.L.L.B., B.Com.L.L.B., M.B.A., M.C.A., M.Sc., M.E/M.Tech आदि.
इंस्टिट्यूट टाइप प्राइवेट
परीक्षा बनस्थली प्रवेश परीक्षा, नाटा/जेईई मेन, GAT- B

बनस्थली विद्यापीठ, जयपुर में स्थित एक बहुत ही बढ़िया इंजीनियरिंग कॉलेज है जो बहुत ही अच्छे कॉलेजेस की श्रेणी में आता है। ख़ास बात ये है की ये कॉलेज केवल लडकियों के लिए है। इस इंस्टिट्यूट में आपको बचेलोर्स डिग्री से लेकर Ph.D तक कोर्सेस मिल जाते है।

एडमिशन के लिए यह अपना खुद का एग्जाम भी करवाते है, या फिर आप JEE mains भी दे सकते है। अगर आप मास्टर्स करना चाहते है, तो आपको GATE देनी होती है। लडकियो के लिये राजस्थान नहीं बल्कि भारत के सबसे अच्छे कालेजेस में एक है बनस्थली विद्यापीठ।

  • मनिपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर

कॉलेज का नाम मणिपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर
स्थापना वर्ष 2011
स्थान जयपुर, राजस्थान
कोर्सेस बी.टेक, बी.आर्च, बी.डिज़, बी.कॉम, B.Sc(Hons), बीसीए, एलएलबी, एम.टेक, पीएचडी आदि.
इंस्टिट्यूट टाइप प्राइवेट
परीक्षा MET, NATA, GATE, CAT, XAT, GMAT और यदि आवश्यक हो तो व्यक्तिगत इंटरव्यू

मनिपाल ग्रुप के भारत में जितने भी कॉलेज है सब अपने आप में अच्छे है। राजस्थान में मनिपाल का ये कॉलेज भी बहुत बढ़िया है, और यहाँ की कैंपस लाइफ बहुत अच्छी है।

मनिपाल यूनिवर्सिटी में आपको इंजीनियरिंग के साथ और कई कोर्सेस भी मिल जाते है, जैसे आर्किटेक्चर, B.Com B.Sc Hons, BCA, LLB, M.Tech, PhD, आदि।

अगर आप इस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है, तो आपको MET ये एग्जाम देनी होती है, जिसके मार्क्स पर डिसाइड होता है, कि आपकी एडमिशन होगी या नहीं। मास्टर्स के लिए आपका GATE का स्कोर देखा जायेगा। आप अन्य कोर्सेस के लिए भी अप्लाय कर सकते है।

  • एमिटी यूनिवर्सिटी

कॉलेज का नाम एमिटी यूनिवर्सिटी जयपुर
स्थापना वर्ष 2008
स्थान जयपुर, राजस्थान
कोर्सेस विभिन्न क्षेत्रों में UG, PGऔर डॉक्टरेट कोर्सेस
इंस्टिट्यूट टाइप स्टेट प्राइवेट यूनिवर्सिटी
परीक्षा CUET, NATA, JEE Mains

एमिटी (Amity) यूनिवर्सिटी का नाम तो आपने सुना ही होगा। ये राजस्थान के जयपुर में स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी का एक कैंपस है, और एमिटी यूनिवर्सिटी भारत के बहुत अच्छे यूनिवर्सिटिस में से एक में आता है।

अगर आप यहाँ से इंजीनियरिंग करना चाहते है, तो आप कुछ एक्साम्स दे सकते है, जैसे Amity – JEE, JEE Mains. इन एक्साम्स के रिजल्ट के हिसाब से आपको एडमिशन मिलेगा या नहीं ये डिसाइड किया जाता है।

  • जयपुर इंजीनियरिंग कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर

जयपुर इंजीनियरिंग कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर (JECRC) जयपुर का एक बहुत ही अच्छा इंजीनियरिंग कॉलेज है, जिसकी स्थापना २०१२ में की गयी थी, और आज इस कॉलेज में अलग अलग ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट, और डॉकटरल कोर्सेस यहापर उपलब्ध है। बड़ी बड़ी कंपनियों के साथ इनके कोलैबोरेशन है, और अगर आप यहापर एडमिशन लेना चाहते है, तो आपको एंट्रंस एग्जाम देकर एडमिशन करना होता है।  

  • LNM इंस्टिट्यूट ऑफ़ इन्फ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी

कॉलेज का नाम LNM इंस्टीट्यूट ऑफ़ इन्फ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, जयपुर
स्थापना वर्ष 2002
स्थान जयपुर
कोर्सेस बी.टेक, एम.टेक, एम.एस, एम.एससी, पीएचडी
इंस्टिट्यूट टाइप प्राइवेट, डीम्ड यूनिवर्सिटी
परीक्षा JEE Mains, GATE

LNM इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की स्थापना २००२ में हुई थी, राजस्थान सरकार के साथ में ये एक डीम्ड यूनिवर्सिटी है, और राजस्थान के सबसे महत्वपूर्ण कॉलेजेस में से एक है, और यहाँ पर स्टूडेंट्स को बहुत हाई पैकेजेस मिले हुए है।

इंजीनियरिंग के साथ साथ यहाँ पर आपको और भी कोर्सेस देखने मिलते है, जैसे MS, M.Sc, आदि. अब आप अगर यहापर इंजीनियरिंग के लिए एडमिशन करना चाहते है, तो आपको JEE Mains देनी होती है, और आप क्वालीफाई होने पर ही आप एडमिशन के लिए पात्र होते है। अगर आप बोर्ड के टॉपर होते है, और आप LNMIIT में एडमिशन के लिए अप्लाय करते भी है, और क्वालीफाई करते है, तो भी आपको यहाँ एडमिशन मिल सकती है।

  • सिंघानिया यूनिवर्सिटी

कॉलेज का नाम सिंघानिया यूनिवर्सिटी
स्थापना वर्ष 2007
स्थान झुंझुनूं, राजस्थान
कोर्सेस 18 स्ट्रीम्स में 262 कोर्सेस
इंस्टिट्यूट टाइप प्राइवेट
परीक्षा SUAT (Singhania Univesity Aptitude Test) या JEE, CAT, आदि राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाएं

सिंघानिया यूनिवर्सिटी को २००७ में स्थापित किया गया था, राजस्थान के झुंझुनू में इसका कैंपस दिल्ली में भी स्थित है, और इनके कई सारे इंटरनेशनल कोलैबोरेशन है, और इंडस्ट्री में भी इनके कई कोलैबोरेशन है।

इस यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग के साथ साथ और भी कई सारे कोर्सेस लिए जाते है, और अगर आपको यहाँ एडमिशन करनी है, तो आपको एंट्रेंस एग्जाम देने होते है, पर ये निर्भर करता है उस कोर्स पर जिसके लिए आप अप्लाय करना चाहते है।

  • जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी (JNU)

कॉलेज का नाम जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी
स्थापना वर्ष 2007
स्थान जयपुर, राजस्थान
कोर्सेस डिप्लोमा, बी.टेक, बी.एससी, बी.टेक एमबीए, बी.एससी (हॉन्स), बीए, बी.कॉम (हॉन्स), बीबीए, बीए (हॉन्स), बी.कॉम, आदि
इंस्टिट्यूट टाइप प्राइवेट

जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी ये राजस्थान के जयपुर में स्थित एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है, जिसकी स्थापना २००७ में की गयी थी। अब इस कॉलेज में आपको अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट, और Ph.D. के कोर्सेस लिए जाते है, वो भी बहुत सारे सब्जेक्ट्स में, इसका मतलब है कि इंजीनियरिंग के साथ साथ यहापर और भी कोर्सेस ऑफर किये जाते है।

तो ये ऊपर हमने १० टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजेस के बारे में बात की है राजस्थान में, पर ऐसे और भी कई कॉलेजेस है जो की बहुत अच्छे है, पर टॉप १० में नहीं है, तो उनकी भी एक सूचि हम लोग प्रस्तुत करते है।

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कोटा
  • माधव यूनिवर्सिटी
  • सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी
  • विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी
  • पूर्णिमा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग
  • बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, जयपुर
  • राजस्थान इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी
  • विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, जयपुर
  • गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज अजमेर
  • बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी

तो ये राजस्थान के कुछ और कॉलेजेस की लिस्ट, जो टॉप १० में नहीं है, पर अच्छे है, तो आप अब इन कॉलेजेस के बारे में और जान सकते है, और अगर आप इंजीनियरिंग के लिए एडमिशन लेना चाहते है, तो पूरा रिसर्च कीजिये, ताकि आप अच्छी जगह से इंजीनियरिंग कर सके, और अच्छे से आगे बढ़ सके। आपके लिए हमारी तरफ से शुभकामनाए।

राजस्थान के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजेस के बारे में पूछे जाने वाले सवाल –

प्रश्न: राजस्थान में कितने इंजीनियरिंग कॉलेजेस है?

उत्तर: राजस्थान में कुछ १८२ इंजीनियरिंग कॉलेजेस है.

प्रश्न: राजस्थान का सबसे अच्छा इंजीनियरिंग कॉलेज कौनसा है?

उत्तर: रैंकिंग के हिसाब से बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी राजस्थान का सबसे अच्छा इंजीनियरिंग कॉलेज माना जाता है.

प्रश्न: अच्छी प्लेसमेंट के लिए राजस्थान में कौनसा कॉलेज अच्छा होगा?

उत्तर: प्लेसमेंट के हिसाब से देखा जाये, तो MNIT जयपुर में प्लेसमेंट्स अच्छी होती है.

प्रश्न: राजस्थान में IIT कहा है?

उत्तर: राजस्थान में 1 IIT है, जो जोधपुर में स्थित है.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here