World Cancer Day
कैंसर आज के समय में असाध्य बीमारी के रूप में सामने आया है। देश और दुनिया में लाखो लोग हैं जो हर साल कैंसर की वजह से मौत के मुंह में समा जाते हैं। यह बिमारी भारत में आये दिन बढ़ रही है। दुनिया इसके बारे में जाने और कैंसर को लेकर अवेयर हो इसके लिए 4 फरवरी के दिन विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। इसमें देश और दुनिया में बढ़ रहे कैंसर के कारणों और रोगियों की संख्या के बारे में अवगत करवाया जाता है।
यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल(UICC) द्वारा वर्ल्ड कैंसर डे की स्थापना की गयी जिसका उद्देश था की कैंसर पीड़ित मरीजो की संख्या में कमी करना और इसके बारेमें लोगों को जागरूक करना।
विश्व कैंसर दिवस – World Cancer Day
विश्व कैंसर दिवस का महत्व – Importance of World Cancer Day
कैंसर के बारे में जागरुकत़ा फैलाने के लिए ये दिन मनाया जाता है। देश के प्रमुख हॉस्पिटल और कई सारे सरकारी एनजीओ इसके बारे में जानकारी देते है। वो हमे ये बताते है की वर्तमान में कैंसर को लेकर भारत की क्या स्थिति है और आगे जाकर क्या हो सकती है।
कैंसर दिवस के दिन कुछ उन मरीजो को लोगो के सामने लाया जाता है जो की कैंसर की जंग जीतकर अब सामान्य जीवन जी रहे हैं।
आगे जाने क्या हैं भारत में कैंसर की स्थिति….
informative post, thanks for sharing 🙂