मार्केटिंग में सफल होना है तो ये हैं कुछ खास टिप्स….

How to be a Good Marketing Person

मार्केटिंग एक बेहतर पेशा कहा जाता है क्योकि इसमें पैसे के साथ साथ आगे बढ़ने के ढेर सारे आप्शन होते है। जहाँ कुछ लोग इसमें सफल होते है तो बहुत सारे असफल भी होते है। मार्केटिंग के फील्ड में आगे बढने के लिए आपके अंदर कुछ ख़ास कला होनी चहिये और आपको कुछ ख़ास बातें पता होनी चहिये। अगर आप इस फील्ड में सफल होना चाहते है तो आपको ये ध्यान रखना है-

How to be a Good Marketing Person

मार्केटिंग में सफल होना है तो ये हैं कुछ खास टिप्स – How to be a Good Marketing Person

• अपने उत्पाद पर भरोसा

ये सबसे बड़ी बात है जो की लोग समझ नहीं पाते है। कंपनी उन्हें पैसा देती है तो वो कुछ भी बेचने के लिए तैयार हो जाते है। किसी भी मार्केटिंग कंपनी में काम करते समय आपको उस कंपनी के उत्पाद पर भरोसा होना चहिये जो आप दूसरो को बेचने जा रहे हैं।

अगर आपको उस उत्पाद में भरोसा है तो आपके अंदर एक आत्मविश्वास होगा जो की आपकी सेल्स को बढ़ा देगा। अगर भरोसा नहीं है तो प्रोडक्ट की जांच पड़ताल करें और उसके बारे में पूरी जानकारी लेकर मैदान में उतरें।

• कस्टमर रिलेशन सबसे ऊपर

कई सारे लोग होते है जो की प्रोडक्ट बेच देने के बाद कस्टमर के पास ना तो कभी जातें है और ना ही कभी उन्हें फोन करने की जरूरत समझतें हैं। यह पूरी तरह से गलत है। आप कस्टमर को चीज देने के बाद उनसे मिलते रहें और काल भी करते रहें। प्रोडक्ट में कोई कमी तो नहीं, सही से काम आ रहा है या नहीं आदि सवाल उनसे करते रहें।

कस्टमर रिलेशन मार्केंटिंग के बिजनस में सबसे ऊपर होता है जो की आपको आगे ले जाता है। जिसके जितने अधिक लॉयल कस्टमर वो उतना आगे जाता है। इससे आपके रिपीट कटमर बनते है जो की बहुत आवश्यक होते है।

• कंपनी की वैल्यू ना गिराएं

कई सारे लोग होते है जो की अपने रिलेशन में उत्पाद बेचने लगते है और कंपनी के बारे में कुछ भी कहते रहते है। वो कहते है की आप मेरे कहने पर ले लीजिए जबकि ऐसा नहीं है। एक अच्छा मार्केटिंग वाला बन्दा हमेशा कस्टमर को कंपनी की शर्तों में प्रोडक्ट बेचता है। ऐसे में आपकी कंपनी की इमेज भी कस्टमर के मन में बढ़िया बनी रहती है और आपका भरोसा कंपनी के प्रति बढ़ता है।

• ड्रेसिंग सेन्स में ध्यान

मार्केटिंग में सफल होने के लिए आपको अपने ड्रेसिंग सेन्स में ध्यान देना बहुत आवश्यक है। आपके जूते फॉर्मल हो, आपकी शर्ट साफ़ और प्रेस की हुई हो और आप एकदम जेंटलमैन दिखने चहिये। इससे कस्टमर के मन में आपके प्रति विश्वास पैदा होता है और आपके अंदर आत्मविश्वास।

• टीम से काम

आगे वही जाता है जो की अपनी टीम से अधिक से अधिक काम करवा सकें। आप सुबह के समय ही अपनी टीम का काम निर्धारित कर दें और उसके बाद उन्हें फील्ड में भेज दें। खुद कहें की कही समस्या तो वो आपको बुलाएँ।

ऐसे में आपकी टीम बेहतर काम करेगी। समय समय पर आप फोन करके उनके कामो की जानकारी लेते रहें और उन्हें शाम का टारगेट याद दिलवाते रहें। अगर वो टारगेट अचीव करते है तो आप आगे बढते है और ऐसे में आप उन्हें भी प्रोत्साहित करें और इनाम दें।

• बेचने की ललक

मार्केटिंग में आगे वही जाता है जिसके अंदर बेचने की ललक होती है। जो कुछ भी बेच देने का माद्दा रखता है वो बहुत आगे जाता है। इसीलिए आपके अंदर प्रोडक्ट बेचने की ललक होनी चहिये। आपके अंदर हमेशा ये हिम्मत होनी चहिये की अगर आपकी टीम काम नहीं कर रही है तो आप आज भी फील्ड में जाकर प्रोडक्ट बेचने की क्षमता रखते है।

मार्केटिंग में जाना आसान काम है लेकिन वहां जमे रहना और सफल हो जाना बहुत मुश्किल है। इसके लिए आवश्यक है की आप आत्मविश्वास के साथ चलने और अपनी टीम में भी यही माहौल बनाये रखें।

Read More:

Note: अगर आपको How to be a Good Marketing Person in Hindi अच्छी लगे तो जरुर Share कीजिये।

5 COMMENTS

  1. आपने बहुत अच्छी जानकारी शेयर की है. मैं जब भी ज्ञानीपण्डित को ओपन करता हूँ मुझे कुछ न कुछ सिखने को मिलती है. बहुत बहुत धन्यवाद इस तरह की जानकारी शेयर करने के लिए

    • इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया आपका, मार्केटिंग में सफल होने के लिए और आगे बढ़ने के लिए यह टिप्स आपके काफी काम आ सकती हैं। हम आगे भी इस तरह के आर्टिकल अपनी वेबसाइट पर अपलोड करते रहेंगे। उम्मीद है कि वे सभी भी आपको जरूर पसंद आएंगे।

    • इस लेख को पढ़ने के लिए शुक्रिया आपका, हम आगे भी इस तरह के पोस्ट उपलब्ध करवाते रहेंगे । कृपया हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here