बाकि नेशनल पार्क से सबसे अलग पिन वैली नेशनल पार्क – Pin Valley National Park

Pin Valley National Park

Pin Valley National Park – पिन वैली नेशनल पार्क देश के अन्य नेशनल पार्क से पूर्णतः भिन्न है। इस नेशनल पार्क का वातावरण बाकी नेशनल पार्क के मुकाबले में बिलकुल अलग है। इस नेशनल पार्क में बहुत ठण्ड रहती है जिसकी वजह से इस नेशनल पार्क की आकर्षकता और भी बढ़ जाती है। इस नेशनल पार्क की और भी कई सारी विशेषताए है जिनके बारे में हम आपको बताएँगे। इसीलिए इस नेशनल पार्क की जानकरी पाने के लिए निचे दी गयी जानकारी को अंत तक पढ़े।

Pin Valley National Park

बाकि नेशनल पार्क से सबसे अलग पिन वैली नेशनल पार्क – Pin Valley National Park

पिन वैली नेशनल पार्क उत्तर भारत में हिमाचल प्रदेश में स्थित है। इस नेशनल पार्क में औबेक्स और तेंदुए बड़ी संख्या में पाए जाते है इसीलिए इस नेशनल पार्क को औबेक्स और तेंदुए की भूमि का कहा जाता है। मुड़े हुए सिंगोवाली बकरी जिसे औबेक्स कहा जाता है इस नेशनल पार्क की विशेषता है।

यह नेशनल पार्क हिमाचल प्रदेश के स्पीती के हिस्से में स्थित है और यहाँ की प्रकृति बहुत ही सुन्दर है। इस नेशनल पार्क की स्थलाकृति काफी अद्भुत है यहाँ का वातावरण काफी ठंडा रहता है।
अगर यहापर कोई तेंदुए को देख ले तो उसे लकी इन्सान माना जाता है।

गर्मी के दिनों में यह नेशनल पार्क काफी आकर्षक दीखता है क्यों की इन दिनों ज्यादा ठण्ड नहीं रहती जिसकी वजह से यहाँ का मौसम और भी अच्छा लगता है। यहापर आने के बाद ऐसा लगता है की सच में हम जी रहे है और अपने जीवन के हर क्षण का आनंद ले रहे है।

यह नेशनल पार्क पिन नदी के पास में है इसी वजह से इस पार्क को पिन वैली नेशनल पार्क कहा जाता है। यह नेशनल पार्क स्पीती जिले में धनकर के दक्षिण इलाके में फैला हुआ है और यह तिब्बत की सीमा के बहुत ही नजदीक है। साथ ही यह नेशनल पार्क लाहुल और स्पीती जिले के बीच में आता है इसीलिए भी यहाँ का वातावरण और भी सुन्दर दिखाई देता है।

इस पार्क में हिमालय में पाए जानेवाले सभी वनस्पति और जिव की सभी प्रजातियों का जतन किया जाता है। इस पार्क में पर्वत श्रृंखलाएं बड़ी मात्रा में है साथ ही इस पार्क में सभी जगह पर बर्फ के बड़े बड़े पर्वत दिखाई देते है जिसकी वजह से पर्यटक यहापर ट्रेकिंग करते हुए दिखाई देते है। इस नेशनल पार्क के इलाके में बौद्ध धर्म का काफी प्रभाव है और यहापर बौद्ध धर्म के मठ बड़ी संख्या में दिखाई देते है।

पिन वैली नेशनल पार्क देखने का सही समय – Pin Valley National Park Best Time to Visit

इस नेशनल पार्क को अगस्त और अक्टूबर महीने के बीचे में भेट देनी चाहिए।

इस नेशनल पार्क में बड़ी बड़ी पर्वत श्रृंखलाएं है। जिसकी वजह से यहापर काफी ठण्ड तो रहती है साथ ही इन पहाडियों पर दिन भर बर्फ जम जाता है। लेकिन इस जमे हुए बर्फ के कारण लोग यहापर ट्रेकिंग करने के लिए काफी संख्या में आते है। इस वजह से पर्यटक बड़ी संख्या में आते है ताकी वे यहापर ट्रेकिंग का पूरा आनंद ले सके। इस पार्क के बाजु में पिन नदी होने की वजह से यह और भी सुन्दर दीखता है। एक साथ लोग पार्क को और नदी को देखने का आनंद लेते है।

Read More:

Hope you find this post about “Pin Valley National Park ” useful. if you like this article please share on Facebook & Whatsapp. and for latest update download: Gyani Pandit free Android app.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here