प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना | Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना – Pradhan Mantri Ujjwala Yojana मोदी जी द्वारा चलाई गयी महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। इस योजना की शुरुआत गरीब महिलाओं की सहूलियत को ध्यान में रख कर की गई है। इस योजना के अंतर्गत सरकार का उद्देश्य गरीब परिवारों को एलपीजी का कनेक्शन उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत यह सुनिश्चित किया जाता है कि एलपीजी कनेक्शन उन्ही महिलाओं को दिया जाता है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन गुजार रही हो।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना – Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना कब शुरू हुई – Pradhan Mantri Ujjwala Yojana launch date

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत 1 मई 2016 में “श्रमिक दिवस” के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई। मोदी जी ने इस योजना का ऐलान बलिया जिले में किया था।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत सरकार ने यह लक्ष्य निर्धारित किया है कि अगले 3 वर्षो के अंत तक देश के लगभग 5 करोड़ गरीबी रेखा से नीचे जीवन गुजर कर रहे परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराया जाए।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का उद्देश्य – Purpose of Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

  • उज्ज्वला योजना का मुख्य उद्देश्य देश मे स्वच्छ ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देना है। जो कि गरीब परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन वितरित कर के सम्भव किया जा सकता है।
  • इस योजना को लागू करने का एक अहम उद्देश्य यह भी है कि इससे महिला शशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।
  • इस योजना के उपयोग से महिलाओं के स्वास्थ्य की भी सुरक्षा संभव हो सकेगी।
  • इस योजना का एक प्रमुख उद्देश्य यह भी है कि इसके उपयोग से अशुद्ध जीवाश्म ईंधनों का उपयोग कम कर के शुद्ध ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देकर वातावरण के प्रदूषण को कम किया जा सके।
  • अशुद्ध जीवाश्म ईंधनों का प्रयोग कर के जो बीमारियां फैलती हैं ए इस योजना का उपयोग कर के उसे कम किया जा सकेगा एवं जिससे महिला एवं बच्चों के स्वास्थ्य को भी अच्छा रखने में सहायता मिलेगी।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ – Benefit of Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

इस योजना का लाभ पाने हेतु योग्यता के तौर पर यह निर्धारित किया गया है कि साल 2011 की जनगणना के हिसाब से जो परिवार बीपीएल कैटेगरी में आते हैं। उन्हें इस योजना का लाभ मिल सकता है। इस योजना का लाभ उठाने हेतु आपको एक प्रमाणपत्र जारी करना होगा जिसके आधार पर यह साबित हो सके कि आप BPL केटेगरी में आते है।

  • इसके अंतर्गत भारत सरकार प्रत्येक BPL परिवार को 1600 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है जो कि गैस कनेक्शन के लिए होता है।
  • इस योजना के अंतर्गत सरकार उवभोक्ता को गैस स्टोव खरीदने एवं पहली बार सिलेंडर भरवाने के में लगने वाली रकम के लिए क़िस्त की सुविधा उपलब्ध कराती है।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन के लिए आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज – Essential documents for applying for LPG connection under Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

  • ग्राम पंचायत अधिकारी अथवा नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा अधिकृत BPL प्रमाणपत्र।
  • BPL राशनकार्ड
  • LIC पालिसी, बैंक स्टेटमेंट
  • एक पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • आधार कार्ड अथवा मतदाता पहचान पत्र की फोटोकॉपी
  • जनधन खाता संख्या
  • राजपत्रित अधिकारी ;गैजेटेड अधिकारीद्ध द्वारा सत्यापित स्व.घोषणा पत्र
  • BPL सूची में नाम का प्रिंट आउट

उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन के लिए आवेदन करने हेतु आवश्यक योग्यता – Ability to apply for LPG connection under Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

  • आवेदक द्वारा दी गयी सभी जानकारियों को 2011 में कई गयी जनगणना के आधार पर मिलाया जाता है इसके पश्चात निर्धारित किया जाता है कि आवेदक योजना के पात्र है या नही।
  • आवेदक की उम्र 18 साल या इससे अधिक होना अनिवार्य है।
  • आवेदक महिला ही होनी चाहिएए पुरूष इसके लिए आवेदन नही कर सकते।
  • आवेदक महिला BPL परिवार से ही होंनी चाहिए। एवं आवेदक के पास BPL कार्ड एवं BPL राशन कार्ड होना अनिवार्य है।
  • आवेदक के घर में किसी के नाम से पहले से कोई एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक द्वारा आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी सही होनी चाहिए अन्यथा आवेदन फॉर्म निरस्त कर दिया जाता है।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना हेतु आवेदन कैसे करे – How to apply for Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

  • उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन के लिए आवेदन करने हेतु फॉर्म आपके नजदीकी एलपीजी वितरण केंद्र से मुफ्त प्राप्त किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त आप ऑनलाइन भी इस फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • ये आवेदन फॉर्म हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होते हैं।
  • आवेदन फॉर्म को भरने के पश्चात आवश्यक दस्तावेजो को इसके साथ संलग्न करके फॉर्म को जमा कर दीजिये। इस प्रकार से आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।

उज्ज्वला योजना से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य – Important facts related to Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

  • इस योजना को पूर्ण करने के लिए 3 वर्षो का समय निर्धारित किया गया है जो कि 2016 से 2019 तक का है।
  • इस योजना को पूर्ण करने हेतु 8 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।
  • इस योजना के तहत केंद्र सरकार पात्र बीपीएल परिवारों को एलपीजी कनेक्शन के लिए 1600 रुपए की वित्तीय सहायता देगी।
  • यह निर्धारित किया गया है कि इस योजना के तहत जो भी एलपीजी कनेक्शन किये जायेंगे वो परिवार के महिलाओं के नाम पर किये जायेंगे।
  • सरकार सिलेंडर भरवाने हेतु लगने वाले खर्च के लिए इएमआई की सुविधा भी उपलब्ध कराएगी।
  • यह योजना भारत के पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्रालय के देखरेख में संचालित की जाती है।
  • इस योजना को प्रभावी बनाने के लिए ‘Give-it-Up’ कैम्पेन के माध्यम से एलपीजी सब्सिडी में बचाए गए पैसे का इस्तेमाल किया जाता है।

Read More:

Hope you find this post about ”Pradhan Mantri Ujjwala Yojana” useful. if you like this articles please share on Facebook & Whatsapp.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here