मुंशी प्रेमचंद कोट्स

Premchand Quotes in Hindi

प्रेमचंद हिन्दी और उर्दू के महानतम भारतीय लेखकों में से एक हैं। उनका मूल नाम धनपत राय प्रेमचंद उन्हें नवाब राय और मुंशी प्रेमचंद के नाम से भी जाना जाता है। आज हम उन्ही के कहे कुछ अनमोल वचनों – Premchand Quotes को पढेंगे।

मुंशी प्रेमचंद कोट्स – Premchand Quotes in Hindi

Famous Quotes of Munshi Premchand in Hindi
Famous Quotes of Munshi Premchand in Hindi

“अन्याय में सहयोग देना, अन्याय करने के ही समान है…।”

“स्त्री गालियां सह लेती है, मार भी सह लेती है, पर मायके की निंदा उससे नहीं सही जाती।”

“अपनी भूल अपने ही हाथों से सुधर जाए, तो यह उससे कहीं अच्छा है कि कोई दूसरा उसे सुधारे।”

“विपत्ति से बढ़कर अनुभव सिखाने वाला कोई विद्यालय आज तक नहीं खुला”

Munshi Premchand ke Vichar

Munshi Premchand ke Vichar
Munshi Premchand ke Vichar

“सौभाग्य उसी को प्राप्त होता है, जो अपने कर्तव्य पथ पर अविचलित रहते हैं।”

“बूढो के लिए अतीत में सूखो और वर्तमान के दु:खो और भविष्य के सर्वनाश से ज्यादा मनोरंजक और कोई प्रसंग नहीं होता।”

“चिंता रोग का मूल है…।”

“डरपोक प्राणियों में सत्य भी गूंगा हो जाता है।”

Famous Quotes of Munshi Premchand in Hindi

मुंशी प्रेमचंद की साहित्य में रूचि बहुत थी इसलिए उन्होनें बहुत सी क़िताबे और कवितायेँ लिखी जो बहुत पसंद होने लगी। आपने बचपन में ही उर्दू के समकालीन उपन्यासकार सरुर मोलमा शार, रतन नाथ सरशार आदि के दीवाने हो गये कि जहाँ भी इनकी किताब मिलती उसे पढ़ने का हर संभव प्रयास करते थे।

Munshi Premchand Quotes in Hindi
Munshi Premchand Quotes in Hindi

“जीवन का वास्तविक सुख, दूसरों को सुख देने में है; उनका सुख लूटने में नहीं।”

“दौलत से आदमी को जो सम्मान मिलता है, वह उसका नहीं, उसकी दौलत का सम्मान है…।”

“लगन को कांटों क परवाह नहीं होती…।”

“हम जिनके लिए त्याग करते हैं, उनसे किसी बदले की आशा ना रखकर भी उनके मन पर शासन करना चाहते हैं। चाहे वह शासन उन्हीं के हित के लिए हो। त्याग की मात्रा जितनी ज्यादा होती है, यह शासन भावना उतनी ही प्रबल होती है।”

Munshi Premchand Thoughts

Munshi Premchand Thoughts
Munshi Premchand Thoughts

“साक्षरता अच्छी चीज है और उससे जीवन की कुछ, समस्याएं हल हो जाती है….।”

“सफलता में दोषों को मिटाने की विलक्षण शक्ति है,…।”

“मासिक वेतन पूरनमासी का चाँद है जो एक दिन दिखाई देता है और घटते घटते लुप्त हो जाता है।”

“जो प्रेम असहिष्णु हो, जो दूसरों के मनोभावों का तनिक भी विचार न करे, जो मिथ्या कलंक आरोपण करने में संकोच न करे, वह उन्माद है, प्रेम नहीं।”

Premchand Quotes in Hindi

प्रेमचन्द जी के जीवन में भी बहुत सी कठिनाएं आयी लेकिन वह हमेशा मस्त एवं सरल जीवन के जीने में ही सदा मस्त रहते थे। उनका हमेशा से ही यही कहना था की,

Premchand Quotes in Hindi
Premchand Quotes in Hindi

“आत्मसम्मान की रक्षा हमारा सबसे पहला धर्म है।”

“निराशा सम्भव को असम्भव बना देती है…।”

“बल की शिकायतें सब सुनते हैं, निर्बल की फरियाद कोई नहीं सुनता।”

Premchand Quotes

Premchand Quotes
Premchand Quotes

“खाने और सोने का नाम जीवन नहीं है, जीवन नाम है, आगे बढ़ते रहने की लगन का।”

“क्रोध में मनुष्य अपने मन की बात नहीं कहता, वह केवल दूसरों का दिल दुखाना चाहता है…।”

“जीवन को सफल बनाने के लिए शिक्षा की जरुरत है, डिग्री की नहीं। हमारी डिग्री है ~ हमारा सेवा भाव, हमारी नम्रता, हमारे जीवन की सरलता। अगर यह डिग्री नहीं मिली, अगर हमारी आत्मा जागृत नहीं हुई तो कागज की डिग्री व्यर्थ है।”

Quotes of Munshi Premchand in Hindi

Quotes of Munshi Premchand in Hindi
Quotes of Munshi Premchand in Hindi

“आदमी का सबसे बड़ा दुश्मन गरूर है…।”

“संसार के सारे नाते स्‍नेह के नाते हैं, जहां स्‍नेह नहीं वहां कुछ नहीं है…।”

“यश त्याग से मिलता है, धोखाधड़ी से नहीं”

4 COMMENTS

    • Thank You Sarabjeet Singh Ji, Yes, Munshi Premchand Ji is one of the best Indian writers who has been awarded for many of his inspiring write-ups.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here