पॉजीटिव एनर्जी से भरे अदभुत कोट्स, थॉट्स

Awesome Quotes in Hindi

दोस्तों, हमारे जीवन हम बहुत बार निराश होते हैं लेकिन इस निराशा से बाहर निकलने के लिए हमें कुछ प्रेरणादायक शब्द चाहिए होते हैं जो हमारे जीवन हमें आगें जाने की प्रेरणा दे। कुछ विचार ऐसे होते हैं जो कि मन को आनंदित करने के साथ-साथ पॉजीटिव एनर्जी भी प्रदान करते हैं, ऐसे विचारों को पढ़कर व्यक्ति को अपने कठिन दौर से उभरने की शक्ति तो मिलती ही है, साथ ही आगे बढ़ने का जज्बा भी बढ़ता है। आपने बहुत से प्रेरणादायक कोट्स पढ़े होंगें इसलिए आज हम अपने इस पोस्ट में आपको कुछ अदभुत कोट्स – Awesome Quotes के बारे में बता रहे हैं, जो कि आपको अपने मंजिल तक पहुंचने में मदद करेंगे-

पॉजीटिव एनर्जी से भरे अदभुत कोट्स, थॉट्स – Awesome Quotes in Hindi

Awesome Quotes Images
Awesome Quotes Images

“वही सफल होता है, जिसका काम उसे निरन्तर आनन्द देता है।”

“सभी सफलता के पीछे एक दर्दनाक कहानी होती है, तो…सभी दर्दनाक कहानी के अंत में दमदार सफलता भी होती है…।”

Awesome Quotes in Hindi for Whatsapp
Awesome Quotes in Hindi for Whatsapp

“सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग।”

“स्वार्थी मित्रों से बड़ा कोई ओर शत्रु नहीं होता है।”

Adbhut Hindi Vichar

मनुष्य को अपनी जिंदगी में अच्छे और बुरे दोनों ही दौर से गुजरना पड़ता है, लेकिन कई बार व्यक्ति ऐसे इंसान पर भरोसा कर लेता है, जिनका ख्याल वक्त के साथ बदल जाता है, इसलिए हमेशा सोच समझकर दोस्ती करनी चाहिए और ऐसे इंसान पर भरोसा करना चाहिए जो कि आपके बुरे वक्त में आपका साथ दे और हर हाल में आपकी सफलता के बारे में सोचे एवं आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करे।

Adbhut Hindi Vichar
Adbhut Hindi Vichar

“कोशिश करते रहें, कभी विश्वास करना मत छोड़े, कभी हार मत माने आपका दिन ज़रुर आएगा।”

“प्रतिभा कड़ी मेहनत के बिना कुछ भी नहीं है।”

Awesome Hindi Thoughts
Awesome Hindi Thoughts

“सच्चा प्रयास कभी निष्फल नहीं होता।”

“कुछ करने की इच्छा वाले व्यक्ति के लिए इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है।”

Awesome Hindi Quotes

हर चीज करने का एक निश्चित समय होता है, इंसान को अपनी जिंदगी में चीजों को बैलेंस करके चलना चाहिए तभी वो अपनी जिंदगी में सफलता हासिल कर सकता है। इंसान को सही वक्त पर सही फैसले लेने चाहिए एवं कभी भी अपनी सफलता एवं दौलत पर घमंड एवं वहम नहीं करना चाहिए। इसलिए किसी महान व्यक्ति ने सही ही कहा है कि जल्दी जागना इंसान के लिए फायदेमंद होता है, फिर चाहे वो नींद से हो, अहम से हो या फिर वहम से हो।

Awesome Hindi Quotes
Awesome Hindi Quotes

“बहुत ज्यादा बोलना अक्सर मुश्किलें पैदा करता हैं, इसलिए सोच समझ कर बोलो।”

“कर्मो को फल अवश्य मिलता है किसी को शीघ्र…किसी को विलंब से….।”

Awesome Quotes on Smile
Awesome Quotes on Smile

“खुशियों का कोई रास्ता नहीं,खुश रहना ही रास्ता हैं।”

“किसी की याद में एक-दो आँसू बहाकर पोंछ देना जिंदगी है।”

Awesome Quotes in Hindi for Facebook

कुछ लोग बिना किसी उद्देश्य के जिंदगी जीते हैं, और दूसरों की सफलता देखकर चिढ़ते हैं, ऐसे इंसान नकारात्मकता से  भर जाता है, एवं अपनी जिंदगी में कभी सफलता हासिल नहीं कर पाता है। इसलिए इंसान को अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमेशा प्रयत्न करना चाहिए, क्योंकि बिना मेहनत एवं प्रयास के मंजिल को नहीं पाया जा सकता है। वहीं किसी महान व्यक्ति ने कहा है कि जीवन का सबसे बड़ा इस्तेमाल  इसे किसी ऐसी चीज में लगाने में है, जो कि इसके बाद भी रहे। इस तरह के विचार व्यक्ति को जीवन में सही दिशा दिखाते हैं एवं सफल होने में मद्दगार साबित होते हैं। आप इस तरह के Awesome Quotes को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी अपने दोस्तों, एवं प्रियजनों के साथ शेयर कर सकते हैं।

Awesome Quotes for Life in Hindi
Awesome Quotes for Life in Hindi

“एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद.. दूसरा सपना देखने के हौसले को ‘ज़िंदगी’ कहते हैं।”

Awesome Motivational Quotes in Hindi
Awesome Motivational Quotes in Hindi

“कभी भी अपनी क्षमता पर शक मत करो।”

Awesome Quotes on Life

दुनिया में कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो कि अपनी सुंदरता और दौलत में अभिमानी हो जाते हैं, एवं सामने वाले की इज्जत नहीं करते। लेकिन ऐसे लोगों को एक वक्त के बाद अपनी जिंदगी में काफी दुखों का सामना करना पड़ता है। इसलिए इंसान को कभी भी अपने आप पर घमंड नहीं करना चाहिए एवं सामने वाले की इज्जत करनी चाहिए। वहीं इस तरह के Awesome Quotes दूसरों के प्रति प्यार, दया, सम्मान का भाव पैदा करता है।  इस तरह के विचारों को दूसरों तक पहुंचाने की कोशिश करनी चाहिए।

Awesome Quotes in Hindi for Facebook
Awesome Quotes in Hindi for Facebook

“वही सबसे तेज चलता है, जो अकेला चलता है।”

Awesome Quotes in Hindi
Awesome Quotes in Hindi

“मुश्किले वो चीजें होती हैं, जो हमें तब दिखती है, जब हमारा ध्यान लक्ष्य पर नहीं होता।”

Awesome Quotes on Life
Awesome Quotes on Life

“सफल होना है तो अंतिम साँस तक लड़ते रहे।”

Awesome Quotes
Awesome Quotes

“मौका जितना छोटा यह शब्द हैं, उतनी ही देर के लिए ये आता हैं।”

अगले पेज पर और भी Awesome Quotes

1
2
3

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here