श्रमिक दिवस (लेबर डे) पर कुछ नए 21+ कोट्स

Quotes on Labour Day in Hindi

1 May को मजदूरों के सम्मान में हर साल “मजदूर दिवस” मनाया जाता है जिसे श्रमिक दिवस (Labour Day), और किसी जगह पर मई दिवस के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन मजदूरों के सम्मान में राष्ट्रिय छुट्टी होती है। आज हम उन्हीं मजदूरो के सन्मान में श्रमिक दिवस पर यहाँ कुछ कोट्स पढेंगे।

श्रमिक दिवस (लेबर डे) पर कुछ नए 21+ कोट्स – Quotes on Labour Day in Hindi

Labour Day Quotes in Hindi
Labour Day Quotes in Hindi

“मजदूर अपने मेहनत के बल पर मिट्टी से भी सोना उगा लेते है।”

“अपने कर्म का आनंद लेने वाले ही अपने कार्य को सही तरीके से कर सकते हैं।”

Majdoor Diwas par Vichar

Majdoor Diwas par Vichar
Majdoor Diwas par Vichar

“अगर आप मेहनत करना जानते है तो उस के बल पर पाने की इच्छा भी रख सकते है।”

“परम सुख और ख़ुशहाली का एक राज़ और शानदार नुस्खा है की अपने मन को हमेशा कार्यरत रखो।”

Labour Day Status in Hindi

Labour Day Status in Hindi
Labour Day Status in Hindi

“भगवान् ने हमे काम करने के लिए भेजा है और जीवन तब तक खत्म नही होंगा जबतक हमे भगवान् काम देना बंद नही करते।”

“मेहनत एक मात्र प्रार्थना है जिसका फल एक ना एक दिन प्रकृति जरुर देती है।”

Mazdoor Diwas Quotes in Hindi

1 मई को मनाए जाना वाला लेबर डे/श्रमिक दिवस मजदूरों को समर्पित दिन है। इस दिन मजदूरों की उपलब्धियों और देश के विकास में उनके योगदान के लिए उन्हें सराहा जाता है और उन्हें सम्मानित किया जाता है।

मजदूर दिवस के दिन मजदूरों के हक को लेकर कई जगह पर रैली और जुलूस आदि भी निकाले जाते हैं।

आपको बता दें कि भारत में श्रमिक दिवस की शुरुआत लेबर किसान पार्टी ऑफ हिन्दुस्तान ने 1 मई, 1923 को मद्रास में कीथी, हालांकि उस समय इसे मद्रास दिवस के रुप में मनाया जाता था।

इस मौके पर ही दुनिया भर के मजदूरों के लिए सिर्फ 8 घंटे काम काम करने का निर्धारण किया गया था।

मजदूर दिवस को मई दिवस, वर्कर डे, कामगार दिवस, अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस, इंटरनेशनल वर्कर डे आदि के नाम से भी जाना जाता है।

वहीं लेबर डे पर लिखे गए यह कोट्स मजदूरों को उनका काम ईमानदारी से करने की प्रेरणा देते हैं साथ ही उन्हें अपने हक के लिए लड़ने के लिए भी मजबूत बनाते हैं।

Labour Day Quotes

Labour Day Quotes
Labour Day Quotes

“जिन लोगो को अपने परिश्रम पर विश्वास होता है वे लोग कभी किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मानते है।”

“कार्य पैसा कमाने के लिए नहीं है; जीवन का औचित्य साबित करने के लिए करते हैं।”

Majdoor Diwas Quotes

Majdoor Diwas Quotes
Majdoor Diwas Quotes

“मजदूर दिवस मनाने का उद्देश्य तभी सफल हो सकता है जब हर मजदूरों को रोज रोटी मिलने लगे।”

“मेहनत का अंत शांति के पल पाना है।”

Mazdoor Diwas Quotes in Hindi

Mazdoor Diwas Quotes in Hindi
Mazdoor Diwas Quotes in Hindi

“अगर आप अपनी पूरी जिन्दगी में सुखी और खुश रहना चाहते हैं तो कार्य करते रहें।”

“अपना कर्म ही पूजा है इसलिए इसे पूरी ईमानदारी से करो।”

Quotes on Labour in Hindi

Quotes on Labour in Hindi
Quotes on Labour in Hindi

“जो सच्चे मन से मेहनत करता हैं और जिसका किया हुआ कर्म दूसरों को सुख पहुंचाता हैं, वही ईश्वर का सबसे प्रिय भक्त हैं।”

“आपकी की गयी कड़ी मेहनत कभी बेकार नही जाती।”

Labour Day Quotes in Hindi

1 मई को हर साल मजदूरों के सम्मान में अंतराष्टरीय मजदूर दिवस मनाया जाता है।

मजदरों से मतलब सिर्फ गरीब या फिर मकान का निर्माण करने वाले मजदूरों से नहीं होता बल्कि जो कोई भी इंसान किसी संस्था के लिए काम करता है, और बदले में पैसा लेता है, वो मजदूर कहलाता है अर्थात शारीरिक एवं मानसिक रुप से मेहनत करने वाला हर व्यक्ति मजदूर कहलाता है।

मजदूर हमारे समाज की मजबूत इकाई है, जो हमेशा समाज की मजबूती के लिए काम करता है।

वहीं मजदूर दिवस पर मजदूरों को उनकी महत्वता बताई जाती है उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाता है।

इसके साथ ही मजदूर एसोसिएशन को प्रोत्साहित और बढ़ावा दिया जाता है। अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर भारत समेत करीब 90 देशों में नेशनल हॉलिडे भी घोषित किया गया है।

वहीं मजदूर दिवस परआज आपको हम अपने इस आर्टिकल कुछ कोट्स उपलब्ध करवा रहे हैं, जिन्हें आप अपनी सोशल मीडिया साइट्स पर भी शेयर कर सकते हैं।

Quotes on Labour Day in Hindi

Quotes on Labour Day in Hindi
Quotes on Labour Day in Hindi

“कठिन परिश्रम का कोई भी विकल्प नही होता है।”

“आपकी की गयी कड़ी मेहनत कभी बेकार नही जाती।”

Majdoor Diwas par Vichar

अंतराष्ट्रीय तौर पर मजदूर दिवस मनाने की शुरुआत 1 मई, 1886 को की गई थी। दरअसल अमेरिका में मजदूरों के काम करने के लिए 8 घंटे का समय तय किए जाने को लेकर आंदोलन चलाया गया गया।

मजदूरों ने उनसे दिन मे्ं 15-15 घंटे काम करवाने और उनके शोषण के खिलाफ अपने हक में अपनी आवाज बुलंद की थी।

वहीं इस हड़ताल के दौरान मजदूरों पर पुलिस द्धारा गोलीबारी की गई थी, जिसके चलते इस हादसे में करीब 100 से ज्यादा मजदूरो्ं की जान चली गई थी। वहीं इस घटना के बाद न सिर्फ मजदूर दिवस के प्रति लोगों की जागरुकता बढ़ा सकते हैं।

1 मई इन मजदूरों की याद में अंतराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के रुप में मनाया जाने लगा बल्कि अमेरिका समेत अन्य देशों में दिन में सिर्फ 8 घंटे काम करने के नियम को भी अपनाया जाने लगा।

इस दिन मजदूर संगठन अपने हक के लिए आवाज उठाते हैं और रैलियां निकालकर प्रदर्शन भी करते हैं।

वहीं मजदूर दिवस पर लिखे गए इन कोट्स को आप ज्यादा से ज्याद अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर कर मजदूर दिवस के प्रति लोगों की जागरुकता बढ़ा सकते हैं।

Happy Labour Day Quotes
Happy Labour Day Quotes

“हर कोई अपने काम का मजदूर है बस पेहराव बदल जाता है लेकिन काम सभी को करने पड़ते है।”

“जिन्दगी में सफ़ल होने के लिए इतनी मेहनत करों कि अगर भगवान् ने तुम्हारें नसीब में सफ़ल होना न लिखा हो तो उन्हें फिरसे तुम्हारी किस्मत लिखने के लिए मजबूर होना पड़े।”

Majdoor Divas

Majdoor Divas
Majdoor Divas

“मजदूर जीवन में कभी भी मजबूर नही होता।”

“काम न करने से इंसान अपने अमूल्य जीवन को अर्थ हीन बना देता हैं।”

अगले पेज पर और भी Labour day Quotes हैं….

1
2
3

6 COMMENTS

  1. ज्ञानी जी आप बहुत अच्छे अच्छे विचार लिखते है। जिसे पढ़कर एक जोश सा आता है।

  2. मजदूर दिवस पर आपका यह पोस्ट सराहनीय है. काफी उच्च कोटि के विचार समाहित किये गए हैं|
    मई आपकी वेबसाइट से काफी प्रभावित हुआ हूँ |

    • धन्यवाद जीतेन्द्र जी, ये जानकर अच्छा लगा कि आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया। इस तरह के कोट्स वाकई हमें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here