मदर टेरेसा के कहे कुछ अनमोल कथन

Mother Teresa Quotes in Hindi

आज कल हर व्यक्ति का जीवन हमेशा स्वार्थ से भरा हैं, बहुत से कम लोग होते हैं जो निस्वार्थ होकर अपना जीवन समाज का कल्याण करने में लगा देते हैं, उन महान व्यक्तियों में से एक हैं मदर टेरेसा। आज उन्हीं के कहे कुछ कथनों – Mother Teresa Quotes को पढ़ेंगे जिन्हेँ पढ़कर हमें प्रेरणा मिलेंगी।

मदर टेरेसा के कहे कुछ अनमोल कथन – Mother Teresa Quotes in Hindi

Mother Teresa Quotes in Hindi
Mother Teresa Quotes in Hindi

“मुस्कराहट से शांति की शुरुवात होती हैं।”

“किसी के लिए भी कुछ न करना यही सबसे बड़ा रोग है।”

“सबसे बड़ी बीमारी कुष्ठ रोग या यक्ष्मा नहीं है, बल्कि अवांछित होना ही सबसे बड़ी बीमारी है।”

Inspirational Quotes of Mother Teresa

Inspirational Quotes of Mother Teresa

Inspirational Quotes of Mother Teresa

“करुणा और एकदूजे के प्रति प्यार भरे शब्द छोटे हो सकते हैं लेकिन वास्तव में उनकी गूँज असीमित हैं।”

“एक जीवन जो ख़ुद के लिए जीया गया हो वह जीवन नहीं है।”

“आप जहाँ भी जाइये सिर्फ प्यार ही फैलाइए, जो भी आपके पास आये वह और खुश होकर लौटे।”

Mother Teresa Motivational Quotes

Mother Teresa Motivational Quotes
Mother Teresa Motivational Quotes

“अनुशासन लक्ष्यों और सफलता के बीच का पुल है।”

“हर छोटीसे छोटी चीजों में इमानदार रहिये क्योंकि इसी में आपकी शक्ति निर्भर है।”

“यीशु ने यह नहीं कहा की समस्त संसार से प्रेम करो उन्होंने कहा है की एक दूसरे से हमेशा प्यार करो।”

Mother Teresa Quotes

Mother Teresa Quotes
Mother Teresa Quotes

“कुछ लोग आपकी ज़िन्दगी में एक सबक की तरह होते हैं तो कुछ लोग आशीर्वाद की तरह।”

“प्यार हर सावन में मिलने वाले फल के समान है जो प्रत्येक की पहुँच में है।”

Mother Teresa Suvichar

Mother Teresa Suvichar
Mother Teresa Suvichar

“जब भी कभी एक दूसरे से मिलों तो मुस्कान के साथ मिलों, यही से प्रेम की शुरुआत है।”

“एक कल जो कब का जा चुका है, और एक कल जो अभी आया नहीं है, हमारे पास केवल आज है, तो चलिए अभी से शरुआत करते हैं।”

Mother Teresa Thoughts in Hindi

Mother Teresa Thoughts in Hindi
Mother Teresa Thoughts in Hindi

“सुंदर लोग हमेशा अच्छे नहीं होते, लेकिन अच्छे लोग हमेशा सुंदर होते है।”

“ईश्वर कभी यह अपेक्षा नहीं करते कि हम सफल हों। वे तो केवल इतना ही चाहते हैं कि हम प्रयास करें।”

Mother Teresa Thoughts

Mother Teresa Thoughts
Mother Teresa Thoughts

“हम सभी अपने जीवन में महान कार्य नहीं कर सकते लेकिन हम जो भी कार्य करे उसे प्रेम से कर सकते हैं।”

“आप अपने जीवन में प्रेम फ़ैलाने के लिए क्या कर सकते हैं ? तो एक उपाय हैं घर जाइये और अपने परिवार से प्रेम कीजिये।”

Quotes of Mother Teresa in Hindi

Quotes of Mother Teresa in Hindi
Quotes of Mother Teresa

“हम सभी इंसान भगवान् के हाथ की एक कटपुतलियों के सामान है।”

“जीवन में सफल होने के बाद भी यदि हमारे मन में शांति नहीं है तो इसकी वजह है कि हमें याद नहीं कि हम एक दुसरे के हैं।”

अगले पेज पर और भी…

1
2

8 COMMENTS

    • धन्यवाद अर्चना जी, इस पोस्ट को पढ़ने के लिए। हम आगे भी इस तरह के मनोरंजक और ज्ञानवर्धक कोट्स अपनी वेबसाइट पर अपलोड करते रहेंगे।

  1. कसम से दिल छु गया ये वचन-
    “सुंदर लोग हमेशा अच्छे नहीं होते, लेकिन अच्छे लोग हमेशा सुंदर होते है।”

    पढ़ कर बहुत अच्छा लगा

    • धन्यवाद रुपेन्द्र कुमार जी, आपने हमारे इस लेख की तारीफ की, हमें अच्छा लगा, ये वाकई बहुत अच्छा कोट्स है कि खूबसूरती चेहरे से नहीं बल्कि मन की आत्मा से होती है।

  2. मदर टेरेसा के सभी विचार अनमोल व् गहरे जीवन दर्शन को समेटे हुए हैं , इस पोस्ट को शेयर करने के लिए शुक्रिया |

    • धन्यवाद वंदना जी, आपने हमारे इस लेख की तारीफ की, हमें काफी अच्छा लगा,
      मदर टेरेसा उन महान व्यक्तित्व में से एक है, जिन्होनें अपना पूरा जीवन समाज का कल्याण करने में लगा दिया इसके साथ ही इनके विचार भी काफी प्रेरणादायक हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here