इंडियन क्रिकेटर प्रवीण कुमार बायोग्राफी | Praveen Kumar Biography

Praveen Kumar – प्रवीण कुमार एक भारतीय क्रिकेटर है। 2007 के एन. के. पी. सालवे चैलेंजर ट्राफी में इंडिया रेड की तरफ़ से खेलकर प्रवीण कुमार ने काफ़ी शानदार प्रदर्शन किया जिसकी वजह से वह सबकी नजरो में आये।

Praveen Kumar इंडियन क्रिकेटर प्रवीण कुमार बायोग्राफी – Praveen Kumar Biography

प्रवीण कुमार का जन्म 2 जुलाई 1986 में शामली जिले के लाप्रना गाव में पुलिस हेड कांस्टेबल सकत सिंह खैवल और मूर्ति देवी खैवल के घर एक जाट परिवार में हुआ। इनकी शादी राष्ट्रीय स्थर की शूटिंग खिलाडी सपना चौधरी से 2010 में हुई।

प्रवीण कुमार का करियर – Praveen Kumar Career

एक माध्यम गति के गेंदबाज के रूप में प्रवीण कुमार सबके लिए एक उदाहरण बन चुके है। इनकी स्विंग की गेंदबाजी के कारण अच्छे गेंदबाज साबित हुए।

2008 के ऑस्ट्रेलिया के सी. बी. ट्राफी में प्रवीण ने केवल 4 मेचो में 10 विकेट चटकाए जिसके कारण प्रवीण कुमार कम समय में ही प्रसिद्ध हो गए।

इस त्रिकोणीय श्रुंखला में इन्होने दो बार 4 विकेट लिए जिसके कारण भारत इस मेचो में जीत सका। वो जब गेंद डालते थे तब बल्लेबाज उस गेंद की गति को जल्दी पढ़ नहीं सकता था जिसके चलते बल्लेबाज को बल्लेबाजी में काफ़ी तकलीफ आती थी।

इनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर आई पी एल में रॉयल चैलेंजर बंगलौर ने उन्हें अपने टीम के लिए चुना।

इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं की प्रवीण कुमार ने परदेस में भारत की तरफ़ से बहुत सारे ओडीआई के मैच खेले जिनमे इन्हें स्विंग और धीमी गति से बहुत मदत मिली। उन्हें 2011 के विश्व कप के लिए भी चुना गया था लेकिन चोट के कारण यह मैच खेल नहीं सके।

अभी प्रवीण कुमार पूरी तरह से घरेलु क्रिकेट और आई पी एल में ध्यान दे रहे है। फ़िलहाल 2016 में प्रवीण कुमार गुजरात लायंस की तरफ़ से खेले और टीम के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Read More: 

If you like these “Praveen Kumar” then please like our Facebook page & share on Whatsapp. and for latest update download: Gyani Pandit free Android app.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here