Abhinav Mukund – अभिनव मुकुंद बाये हाथ के क्रिकेट खिलाडी है जो भारत की तरफ़ से अंतर्राष्ट्रीय स्थर पर क्रिकेट खेलते है।
क्रिकेट खिलाडी अभिनव मुकुंद – Abhinav Mukund Biography
अभिनव मुकुंद का जन्म 6 जनवरी 1990 में तमिलनाडु के मद्रास (चेन्नई) शहर में हुआ। उनके पिता का नाम टी. एस. मुकुंद है।
अभिनव मुकुंद का करियर – Abhinav Mukund Career
उन्हें मलेशिया में खेले जानेवाले अंडर 19 के मेचो के लिए टीम में शामिल किया गया था। वहापर वो दो मैच खेले थे। उनका प्रथम श्रेणी क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन महाराष्ट्र के खिलाफ खेले गए मैच में देखने को मिला था। उस मैच में मुकुंद ने नाबाद 300 रन बनाए थे। उस मैच में उन्होंने मुरली विजय के साथ मिलकर पहले विकेट लिए 462 रनों की साझेदारी की थी।
2011 में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में वेस्ट इंडीज के दौरे के लिए उनका नाम भारतीय टीम में शामिल किया गया था और उसके बाद उन्हें इंग्लैंड के दौरे में भी शामिल किया गया था।
उन्होंने आखिरी मैच 2011 के जुलाई –अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेला था।
अभिनव ने 1 अक्तूबर 2015 को बरोदा के खिलाफ प्रथम श्रेणी का 100 वा मैच जब खेला तब वो केवल 25 साल के थे।
सितम्बर 2016 में अभिनव को तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेलने के लिए अल्बर्ट तूती पेट्रियट टीम में शामिल किया गया था। उस श्रुंखला में अभिनव सलामी बल्लेबाज के रूप में खेल रहे थे। उस शृंखला के अंतिम मैच में अभिनव ने नाबाद 82 रन बनाए थे जिसके कारण उनकी पेट्रियट टीम फाइनल मैच जीत सकी।
9 फरवरी 2017 को खेले गए बांग्लादेश के खिलाफ के मैच के लिए अभिनव को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया था। 26 जुलाई 2017 से खेले गए मेचो में श्रीलंका दौरे के लिए अभिनव मुकुंद को भारतीय टीम में भी शामिल किया गया था। फ़िलहाल अभिनव तमिलनाडु रणजी ट्राफी टीम के कप्तान है।
Read:
If you like Life History Of Abhinav Mukund In Hindi Language please share it on Whatsapp and facebook.
E-MAIL Subscribes and Find Short Biography About Abhinav Mukund in Hindi And More New Article on Your Email.