Children’s Day Quotes in Hindi
बाल दिवस मतलब स्वतंत्र भारत के पहले प्रधान मंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन। हर साल इसी दिन मतलब 14 नवम्बर को उनके जन्मदिवस को हम बाल दिवस के रूप में मनाते हैं। चाचा नेहरू ने कहा था, “बच्चें बगीचे में कलियों की तरह हैं और ध्यान से और प्यार से पाला जाना चाहिए, क्योंकि वे देश का भविष्य और कल के नागरिक हैं।” आज हम बाल दिवस पर कुछ कोट्स – children’s day quotes लाये हैं।
बाल दिवस पर कुछ कोट्स – Children’s Day Quotes in Hindi
“बाल दिवस है जन्मदिवस चाचा का, ये है हमको सबसे प्यारा, काश आज भी चाचा होते पास हमारे, इनका प्यार है सबसे न्यारा।”
“देश के प्रगति के हम है आधार, हम करेंगे चाचा नेहरु के सपने को साकार, Happy Children’s Day”
“चाचा का हैं जन्मदिवस सभी बच्चे आएँगी, चाचा जी को गुलाब फूल देकर सारा समां महकाएँगे! Happy Children’s Day”
“बच्चों को सिखाया जाना चाहिए कि, सोचने के लिए नहीं बल्कि कैसे सोचें।”
बाल दिवस पर सुविचार – Children Day Suvichar
भारत में 14 नवंबर को हर साल बाल दिवस के रुप में मनाया जाता है। इस दिन साल 1889 में उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद(वर्तमान प्रयागराज) में भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहलाल नेहरू जी का जन्म हुआ था, उनके जन्मदिवस को बालदिवस के रुप में मनाया जाता है।
दरअसल, पंडित नेहरू को बच्चों से अत्याधिक लगाव और स्नेह था, इसलिए उनकी जयंती को बच्चों के लिए समर्पित किया गया है। आपको बता दें कि पंडित जवाहरलाल नेहरू जी को बच्चे प्यार से चाचा नेहरू पुकारते थे।
चिल्ड्रन डे के दिन स्कूल, कॉलेजों एवं विभिन्न शिक्षण संस्थानों में कई तरह के क्रार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमें पंडित नेहरू जी के महान कार्यों को याद किया जाता है एवं उन्हें श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजली दी जाती है।
इसके साथ ही इस दिन लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, व्हाट्सऐप, ट्वीटर और इंस्टाग्राम आदि के माध्यम से कोट्स शेयर कर बाल दिवस की बधाई देते हैं।
वहीं अगर आप भी अगर अपने करीबी बच्चों को इस खास दिन की बधाई देना चाहते हैं तो यहां पर हम आपको बाल दिवस पर कुछ कोट्स उपलब्ध करवा रहे हैं, जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर जरूर शेयर कर सकते हैं।
“एक बचपन का ज़माना था, होता जब खुशियों का खज़ाना था, चाहत होती चाँद को पाने की, पर दिल तो रंगबिरंगी तितली का दिवाना था!”
“माँ की कहानी थी, परियों का फ़साना था, बारिश में कागज़ की नाव थी, हर मौसम सुहाना था!”
“हर खेल में साथी थे, हर रिश्ता निभाना था, गम की जुबान होती थी, ना ज़ख्मों का पैमाना था!!”
“बच्चे भविष्य के लिए जीवित संदेश हैं जो हम एक ऐसे समय में भेजते हैं शायद जिसे हम नहीं देख पाएंगें।”
“बच्चों के बिना घर क्या है? सुनसान मकान।”
“हमें चिंता है कि एक बच्चा कल क्या होगा, लेकिन हम यह भूल जाते हैं कि वह आज भी कोई है।”
“आप बच्चों से बहुत सी बातें सीख सकते हैं उदाहरण के लिए आपमें कितना धैर्य है।”
“बच्चों को प्यार की जरूरत है, खासकर तब जब वह कोई गलती करें।”
बाल दिवस पर नारे – Children Day Slogan
14 नवंबर को जन्में पंडित जवाहर लाल नेहरू ने न सिर्फ भारत की आजादी की लड़ाई में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, बल्कि उन्होंने देश के प्रथम प्रधानमंत्री के रुप में देश का कुशल एवं शानदार नेतृत्व किया था।
उन्होंने स्वास्थय, शिक्षा, तकनीकी, विज्ञान, संस्कृति, अर्थव्यवस्था आदि के क्षेत्रों में जमकर विकास किया था एवं ऐसी नीतियां बनाई थीं, जिसके दम पर आधुनिक भारत की नींव रखी गई थी, इसलिए शायद उन्हें आधुनिक भारत के रचयिता और शिल्पकार के रुप में भी जाना जाता है।
वहीं पंडित नेहरू के बारे में सबसे दिलचस्प यह है कि वह हमेशा ही बच्चों की प्रगति और विकास के बारे में सोचते थे।
उनका मानना था कि बच्चों के भविष्य पर ही देश का भविष्य टिका होता है, एवं बच्चे ही किसी भी देश के विकास की मुख्य बुनियाद होते हैं, इसलिए नेहरु जी की जयंती को बाल दिवस के रुप में संपूर्ण भारत में धूमधाम से मनाए जाते हैं।
वहीं इन कोट्स को बाल दिवस के मौके पर शेयर कर इस दिन को और भी ज्यादा खास बनाया जा सकता है।
“बच्चे गीली मिटटी की तरह हैं। उसे कैसा भी आकार दो, वह उसी तरह बनते हैं।”
“बच्चे भविष्य के लिए विश्व के सबसे मूल्यवान संसाधन हैं और सबसे अच्छी आशा है।”
“अपने बच्चे की पांच साल की उम्र तक उनके साथ प्यार से व्यवहार करें अगले पांच सालों के लिए, उन्हें डांटे और जब तक वह सोलह साल के हो उनसे एक दोस्त की तरह व्यवहार करें तो देखेंगे आपका बच्चा आपका सबसे अच्छा दोस्त बनेंगा।”
“हम अपने बच्चों को जीवन के बारे में सिखाने की कोशिश करते हैं, जबकि हमारे बच्चे हमें सिखाते हैं कि जीवन क्या है।”
बाल दिवसव की शुभकामनायें – Children Day Wishes
बाल दिवस के मौके पर दिए गए इन प्रेरणादायक विचार और कोट्स के माध्यम से न सिर्फ आप एक दूसरे को इस दिन की बधाई दे सकते हैं, बल्कि इन कोट्स को पढ़कर आपके मन में भी आगे बढ़ने का हौसला बढ़ेगा और अपने लक्ष्य को पाने में मद्द मिलेगी।
इसके साथ ही इन कोट्स के माध्यम से आप चाचा नेहरू यानि की देश के पहले प्रधानमंत्री को भी श्रद्धांजली दे सकेंगे। और तो और बाल दिवस पर लिखे गए यह कोट्स आपको अपने बचपन की याद दिलवाने में भी मद्दगार साबित होंगे, इसलिए इन कोट्स को अधिक से अधिक अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों के साथ शेयर करने की कोशिश करें।
“कुछ चीजें हैं जो पैसे नहीं खरीद सकते हैं, ऐसी ही चीज हमारा बचपन है … Happy Children’s Day!”
“अपने बच्चों की इच्छाओं को सुनें उन्हें प्रोत्साहित करें और फिर अपने निर्णय लेने के लिए उन्हें स्वायत्तता दें।”
“हर बच्चा एक कलाकार है, समस्या यह है कि एक बार जब हम बड़े हो जाते हैं तो कलाकार बने नहीं रहते”
“आइए हम इस दुनिया को छोटे बच्चों के लिए खुशी से रहने के लिए एक सुरक्षित स्थान बनाने का प्रयास करें। बाल दिवस की शुभकामनाएं!”
अगले पेज पर और भी…
This is a great information