अनुशासन पर कुछ महान व्यक्तियों विचार

Discipline Quotes in Hindi

अनुशासन इस शब्द में ही इसका सारा अर्थ आ जाता हैं, अनुशासन का हर किसी के जीवन में बेहद महत्व होता है, अनुशासित व्यक्ति ही अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त कर सफलता के नए आयामों को छूता है और समाज में सम्मान पाता है। जीवन के हर काम के लिए अनुशासन की जरूरत होती है। अनुशासन हमें एक अच्छी लाइफ स्टाइल के साथ जिंदगी जीने के लिए प्रेरित करता है, इसके साथ ही सभी कामों को जिम्मेदारी के साथ समय से करना सिखाता है।

अनुशासन से ही व्यक्ति के अंदर बड़ों के प्रति सम्मान और अपने काम की जिम्मेदारियों के प्रति समझ विकसित होती हैं। वहीं अनुशासन के महत्व को समझाने के लिए इस  पोस्ट में हम आपसे अनुशासन पर कुछ कोट्स – Discipline Quotes उपलब्ध करवा रहे हैं, जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट् पर भी शेयर कर सकते हैं।

अनुशासन पर कुछ महान व्यक्तियों विचार – Discipline Quotes in Hindi

Anushasan par Vichar
Anushasan par Vichar

““अनुशासन और अभ्यास से ही आत्मविश्वास पैदा होता है।”

~ Robert Kiyosaki

“अनुशासन सेना की आत्मा है। यह छोटी संख्या को भयंकर बना देती है; कमजोरों को सफलता और सभी को सम्मान दिलाती है।”

~ George Washington

Discipline Thought in Hindi

जो व्यक्ति अपने जीवन में अनुशासन से रहता है, वह तमाम तरह की परेशानियों और बीमारियों से दूर रहता है, क्योंकि अनुशासित व्यक्ति समय से अपना काम पूरा करता है। अनुशासन एक ऐसी क्रिया है जो कि व्यक्ति के मन, दिमाग और आत्मा को कंट्रोल करने का काम करता है।

अनुशासन ही हमारे दिमाग को नियम के साथ मानने के लिए तैयार करता है। साथ ही हमें सदैव अपने लक्ष्य को पाने के लिए और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।

Discipline Thought in Hindi
Discipline Thought in Hindi

“स्वतंत्रता ढूंढिए और अपनी इच्छाओं के कैदी बन जाईये, लेकिन अनुशासन ढूंढिए और अपनी स्वतंत्रता पाईये।”

~ Frank Herbert

“बिना अनुशासन के दृढ़ वचन, भ्रांति का शुरुवात है।”

~ Jim Rohn

Famous Quotes on Discipline in Hindi

व्यक्ति के अंदर अनुशासन का गुण बचपन से ही डालने की कोशिश करनी चाहिए। अनुशासन का अर्थ महिलाओं, पुरुषों, विद्यार्थियों और बिजनेसमैन और नौकरीपेशा सभी लोगों के लिए अलग-अलग होता है। वहीं आजकल स्व-अनुशासन की बेहद जरूरत है, क्योंकि बिना अनुशासन के कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में तरक्की नही प्राप्त कर सकता है और न ही वो कभी खुश रह सकता है।

Famous Quotes on Discipline in Hindi
Famous Quotes on Discipline in Hindi

“अगर हम खुद को अनुशासित नहीं करेंगे तो हमारा ये काम दुनिया करेगी।”

~ William Feather

“हम सभी को दो चीजें बर्दाश्त करनी पड़ती हैं: अनुशासन का कष्ट या पछतावे और मायूसी की पीड़ा।”

~ Jim Rohn

Quotes on Discipline in Hindi

अनुशासन में रहने की भावना व्यक्ति के घर-परिवार से ही आती है। इसलिए हमें अपने बच्चों को शुरु से ही अनुशासन में रहने की आदत डालनी चाहिए जैसे कि समय से उठना –बैठना, खाना, पढ़ना आदि। साथ ही अनुशासन ही व्यक्ति के अंदर दूसरों के प्रति सम्मान की भावना पैदा करता है और अपने सपनों को पूरा करने का जज्बा पैदा करता है।

Quotes on Discipline in Hindi
Quotes on Discipline in Hindi

“हम दबाव से अनुशासन कभी नहीं सीख सकते।”

~ Mahatma Gandhi

“यदि हर घर में अनुशासन का पालन किया जाये तो युवाओं द्वारा किए जाने वाले अपराधों में 95 % तक कमी आ जाएँगी।”

~ J. Edgar Hoover

Quotes on Self Discipline in Hindi

अनुशासन का मतलब यह नहीं है कि हम दूसरे व्यक्ति के द्धारा दिए किए आदेशों का पालन कर अपने जीवन में अनुशासन लाएं, बल्कि हम सभी को अपने जीवन स्वअनुशासित बनने की कोशिश करनी चाहिए। स्वअनुशासन व्यक्ति को सफलता की तरफ अग्रसर करता है, इसके साथ ही हमें अनुशासन को अपनी प्राथमिकता के अनुसार अपनाना चाहिए।

वहीं अनुशासन को अपने जीवन में अपनाने से कई तरह के लाभ होते हैं, इससे हर व्यक्ति अपने क्षेत्र मे मान-सम्मान और तरक्की हासिल करते हैं। वहीं अनुशासन के महत्व को समझाते हुए किसी महान व्यक्ति ने कहा है कि अनुशासन ही अपने जीवन के उद्देश्य और उपलब्धि के बीच का सेतु है।

इसलिए हर किसी को अनुशासन के महत्व को समझाना चाहिए। वहीं अनुशासन पर लिखे गए इस तरह के कोटस् आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

Quotes on Self Discipline in Hindi
Quotes on Self Discipline in Hindi

“अनुशासन के बिना और अभिमान के साथ किया गया तप व्यर्थ ही होता है।”

~ Veda Vyasa

Thought on Discipline in Hindi

Thought on Discipline in Hindi
Thought on Discipline in Hindi

“व्यक्ति खुद ही अपना सबसे बड़ा रक्षक हो सकता है; और दूसरा कौन उसकी रक्षा कर सकता है? अगर आपका स्वयं पर पूरा नियंत्रण है, तो आपको वह क्षमता हासिल होगी जिसे बहुत ही कम लोग हासिल कर पाते हैं।”

~ Gautam Buddha

Anushasan par Vichar

Discipline Quotes in Hindi
Discipline Quotes in Hindi

“अनुशासन ही अपने जीवन के उद्देश्य और उपलब्धि के बीच का सेतु है।”

~ Jim Rohn

Quotes on Student and Discipline in Hindi

Quotes on Student and Discipline in Hindi
Quotes on Student and Discipline in Hindi

“आत्म-ज्ञान की तलवार से काटकर अपने ह्रदय से अज्ञान के संदेह को अलग कर दो. अनुशाषित रहो।”

~ Bhagwadgita

Lines on Discipline in Hindi

Lines on Discipline in Hindi
Lines on Discipline in Hindi

“अपनी इच्छाओं पर अनुशासन ही आपके चरित्र का आधार है।”

~ John Locke

अगले पेज पर और भी….

1
2

13 COMMENTS

  1. मैं आपके ब्लॉग पोस्ट से प्रभावित हूं। मुझे अच्छा लगा कि आप दर्शकों को इस बारे में अच्छी जानकारी दे रहे हैं। यह स्पष्ट है कि आप इस ब्लॉग के बहुत बड़े प्रशंसक हैं, और आप हमेशा अपने ब्लॉग पर आने वाले लोगों के लिए बढ़िया सामग्री प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here