Slogans on Organ Donation in Hindi
कहते हैं की दान करना बहुत पूण्य का काम होता हैं। दान देना मतलब पैसा या अन्न का दान ही नहीं होता बल्कि सबसे सर्वश्रेष्ठ दान हैं अंगदान और रक्तदान। पूरी दुनिया में हर साल 13 Aug अंतर्राष्ट्रीय अंगदान दिवस यानि International Organ Donation Day के रूप में मनाया जाता हैं।
लेकिन इस दान के बारेमें लोगो के दिमाग में बहुत सी गलतफैमिया हैं, इसलिए आज हम आपके लिए अंगदान पर कुछ स्लोगन लाये हैं जिसे पढ़कर लोग अंगदान – Organ Donation के बारेमें जागरूक हो जाये।
जीवन का सर्वश्रेष्ठ दान अंगदान पर नारे – Slogans on Organ Donation
यह तो अटूट सत्य है, एक दिन हम सभी को यह दुनिया छोड़कर जाना है, और सभी के शरीर के अंगों को एक दिन खाक में मिल जाना है, लेकिन अगर जाते-जाते यह शरीर किसी की भलाई के काम आ जाए और किसी जरुरतमंद को एक नई जिंदगी दे जाए तो इससे बड़ा पुण्य का काम दुनिया में कोई नहीं हो सकता है।
अंगदान करना दुनिया का सबसे बड़ा दान होता है। लेकिन फिर भी कुछ धार्मिक अंधविश्वास और गलतफैमियों की वजह से हमारे देश में अंगदान करने में लोग काफी पीछे हैं, वहीं इसके प्रति लोगों में जागरुकता की भी कमी है।
वहीं 13 अगस्त को दुनिया भर में अंगदान दिवस मनाया जाता है। जिसमें लोगों को जीवन के सर्वश्रेष्ठ दान अंगदान के महत्व के बारे में बताया जाता है और उन्हें इस महादान अंगदान करने के लिए प्रेरित किया जाता है।
वहीं इस लेख में हम आपको कुछ अंगदान पर सर्वश्रेष्ठ नारे उपलब्ध करवा रहे हैं, जिसे पढ़कर लोग अंगदान करने को लेकर जागरूक होंगे और यह नेक काम कर दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए आगे बढ़ेंगे।
“जरूरतमंद के लिए वरदान हैं। अंगदान करना काम ये महान हैं।
अंगदान-अंगदान, जीवन का हैं यह महादान।
“अंगदान, जीवनदान अंगदान, जीवन मे मुस्कान।
किसी की सहायता करें, अपनी मृत्यु के बाद।
“अपनी मृत्यु के बाद किसी को जीवित रहने में मदद करें।
अंगदान, जीवन मे मुस्कान।
“अगर स्वर्ग मे चाहिए स्थान, तो कीजिए अंगदान।
आपको जो मिलता है उससे आप अपनी ज़िन्दगी चलाते हो, लेकिन आप जो देते हो उससे आप एक ज़िन्दगी बनाते हो।
Slogans on Organ Donation in Hindi
अंगदान, जीवित रहते हुए और मरने के बाद, दोनो रुप में किया जाता है। अगंदान वो प्रक्रिया है, जिसमें किसी एक शख्स (मृत और कभी-कभी जीवित) से स्वस्थ अंगों और टिशूज को ले लिया जाता है, और फिर इन्हीं अंगों को किसी ऐसे दूसरे जरुरतमंद शख्स में ट्रांसप्लांट कर दिया जाता है, जिससे उस व्यक्ति को नया जीवन मिल जाता है।
वहीं इस महादान अंगदान पर लिखे गए कुछ स्लोगन के माध्यम से आपको अंगदान के महत्व के बारे में समझने में मद्द मिलेगी और अंगदान करने की भावना विकसित होगी।
आपको बता दें कि, जिंदा लोगों द्धारा सबसे ज्यादा दान करने वाला अंग किडनी है, क्योंकि एक किडनी से भी इंसान जिंदा रह सकता है, इसलिए किडनी अपने किसी परिवारजन या फिर लोग बेहद करीबी को दान करते हैं।
किडनी, जीवित व्यक्ति से लेकर ही ट्रांसप्लांट की जाती है, क्योंकि किसी मृत शरीर की किडनी की काम करने की क्षमता बेहद कम होती है और वह ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाती है।
जबकि मरने के बाद व्यक्ति के हार्ट, लिवर, लंग्स, अग्नाशय (पैनक्रियाज), छोटी आंत(इंटस्टाइन), त्वचा, बोन मैरो, आंखें, हड्डी का दान किया जा सकता है।
हालांकि घर पर हुई सामान्य मौत के मसले में सिर्फ आंखे ही दान की जा सकती है, लेकिन ब्रेन डेड होने की स्थिति में आंखों को छोड़कर इंसान के सभी अंगों का दान किया जा सकता है।
क्योंकि ब्रेन डेड होने पर, इंसान के सभी अंग काम करते रहते हैं, ब्रेन डेड का मतलब यह है कि इंसान के जीने की संभावना एकदम खत्म हो जाती है, इसमें इंसान बिल्कुल भी वापस नहीं लौटता है, इसलिए उसके अंगों को दान किया जा सकता है।
वहीं आप भी इन स्लोगन के माध्यम से अंगदान करने की प्रेरणा लें, और अंगदान कर किसी जरुरतमंद व्यक्ति को जीवनदान दें।
“भगवान् ही नहीं, आप भी किसी को जीवन दे सकते हैं….क्योंकि आपके अन्दर भी भगवान् है!
अंगदान तू करता जा, बेहतर जीवन जीता जा।
“दुर्घटनाग्रस्त लोगो का जीवन बचाईए, अंगदान को बाढावा दीजिए।
अंगदान ही, नए जीवन की आशा हैं, मानवता की यह सबसे बड़ी परिभाषा है।
“अपने जीवन के हीरो बनें, अंगदान करें।
जरूरतमंद के घर आएँगी सुख शांति, अंगदान से आएँगी यह क्रांति।
“अच्छी सोच नेक ईरादा, अंगदान से समाज को भारी फ़ायदा।
अंगदान ही है जन अभियान, इसलिए करो ये नेक काम।
“सहयोग दीजिए अंगदान मे, विश्वास रखो भगवान् में।
अँधा विश्वास भ्रान्ति होगी दूर, अंगदान होंगा भरपूर।
“अंगदानदाता, दानवीर है महान।
अंगदान कर बनो बड़े, खुशियां बाटों, और पीड़ितों के सपने करो खड़े।
“अगर भगवान् को खुश करना है तो, भगवान् का दिया इंसान को लौटा दो। अंगदान करो।
अंगदान सर्वश्रेष्ट्र दान, अंगदान से कोई न हो परेशान।
“अंगदान से, भगवान को कोई नहीं परेशानी।
जिस अंग को मरने के बाद खाक है हो जाना, फिर उसे क्यों नहीं भलाई के काम में लगाना।
मरने के बाद अंधे के जीवन मे करें उजियारा, बस यही हो लक्ष्य हमारा।
अंगदान कर बनो महान और दूसरों को जीवन का दो अमूल्य दान।
अंगदान आए सभी जरूरतमंदों के काम, इसलिए करो दान, और कमाओ नाम।
अंगदान से सभी को स्वर्ग मे मिलेगा स्थान, अंगदान है अमृत समान।
अन्धविश्वास का सभी मिलकर त्याग करो, और अंगदान का प्रयास करो।
सच्चे हीरो बने, अंगदान करें, किसी के चेहरे की सच्ची मुस्कान बने।
मौत के बाद करें अंगदान, यह लाएगा किसी के जीवन में मुस्कान।
अंगदान के प्रोत्साहन में सब मिलकर सहयोग कीजिये, अंधविश्वास, और भ्रान्ति को समाज से दूर कीजिये।
मरने के बाद अंगदान करने से क्या है जाता, अंगदान करके बनोगे सबसे महान भ्राता।
दान देना बहुत बड़ी अच्छाई है, फिर मरने के बाद अंगदान में क्या बुराई हैं।
Slogans on Organ Donation in English
- Support Organ Donation Across Our Great Nation.
- Recycle Organs, Not Just Coke Cans.
- Organ Donation Life Goes On.
- Recycle your Life Be an Organ Donor.
- Organ Donation A Gift for Life.
More slogans:
Note: If you like, Organ Donation Slogans in Hindi and English with posters then please share on Facebook and Whatsapp.
very nice sir
I strongly believe that everyone should donate his/her organ to the community so that someone can live a better life, in India, there is more than 10 lakh people die every year in waiting for organs………. please donate, can`t take your organs in haven rather you can make someone’s life better and have here……