Independence Day Quotes in Hindi
15 अगस्त का दिन हम सभी भारतीयों के लिए बेहद गौरवमयी दिन है, इसी दिन सन् 1947 में हम सभी भारतीय अंग्रेजों की गुलामी से स्वतंत्र हुए थे। इसलिए इस दिन को हम सभी मिलकर स्वतंत्रता दिवस के रुप में आजादी का जश्न मनाते हैं।
इसके साथ ही यह पर्व अपने देश की स्वतंत्रता की रक्षा करना और देश की एकता को बनाए रखने जैसे कर्तव्यों का बोध करवाता है। इस दिन देश के सभी नागरिक अपने स्वतंत्रता सेनानियों को सच्चे मन से श्रद्धांजली अर्पित करते हैं और उन्हें नमन करते हैं।
वहीं आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में स्वतंत्रता दिवस पर कुछ ऐसे कोट्स, मैसेजेस, स्टेटस उपलब्ध करवा रहे हैं, जिन्हें पढ़कर न सिर्फ आपके मन में राष्ट्रप्रेम और देशभक्ति की भावना जागृत होगी, बल्कि अपने देश को बेहतर बनाने की प्रेरणा मिलेगी साथ ही यह कोट्स आपके अंदर एक नया जोश भर देंगे।
15 अगस्त – 15 August Independence Day एक ऐसा दिन जो हमें हमारी आज़ादी की याद दिलाता है, उन देशभक्तों की याद दिलाता है जिन्होंने इस देश के लिये अपना घर, अपना परिवार, अपनी जिंदगी, अपनी जान तक गवा दी। आप सभी को स्वतंत्रता दिन की शुभकामनाएं – Happy Independence Day।
यहापर कुछ महान लोगों – Freedom Fighters के 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिन पर Suvichar और Slogans दे रहें है।
15 अगस्त स्वतंत्रता दिन पर सुविचार – 15 August Independence Day Quotes in Hindi
“देशभक्ति का मतलब सिर्फ ध्वज को लहराना नहीं हैं, बल्कि अपने देश को मजबूत और सशक्त बनाने में सहायता करना भी हैं।
“आओ झुक कर सलाम करे उनको… जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है; खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है! स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!”
“उस धरती पे मैने जनम लिया, ये सोच के मैं इतराता हूँ, भारत का रहने वाला हूँ, भारत की बात सुनाता हूँ…!!!”
Happy Independence Day Messages
“जहाँ स्वतंत्रता निवास करती है, वही मेरा देश है।” Benjamin Franklin
“आजाद भारत के लाल है हम, आज शहीदों को सलाम करते है, युवा देश की शान है हम, अखंड भारत का संकल्प करते है” स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।।
“भारत माता तेरी गाथा सबसे ऊँची तेरी शान, तेरे आगे शीश झुकाएं दें तुझको हम सब प्रणाम!”
Quotes on Independence Day in Hindi
“आज़ादी एक उग्र खुराक है और यदि आप इसे अपनी युवावस्था में लेते हो, यह आपके दिमाग पर उसी तरह का प्रभाव डालेंगा जैसा की युवावस्था में शराब करती है। यह कोई मायने नही रखता की इसका स्वाद हमेशा आकर्षक हो। यह एक व्यसन है और एक खुराक लेने के बाद भी आपकी और लेने की इच्छा होंगी।” Maya Angelou
“लंदन देखा पेरिस देखा और देखा जापान, सरे जग में कहीं नहीं है दूसरा हिन्दुस्तान..”
“ना पूछों ज़माने को की क्या हमारी कहानी हैं, हमारी पहचान तो बस यही हैं हम हिंदुस्तानी हैं!”
Independence day Slogan in Hindi
स्वतंत्रता दिवस के दिन हर भारतीय खुद को बेहद गौरवशाली महसूस करता है कि उन्होंने ऐसे देश में जन्म लिया जिनके पूर्वजों ने उन्हें एक सुखी और शांतिपूर्ण जीवन देने के लिए अपनी पूरी जिंदगी कुर्बान कर दी और हंसते-हंसते अपने प्राणों की बाजी लगा दी।
भारत को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी दिलवाने के लिए हमारे देश की कई वीर सपूतों और स्वतंत्रता सेनानियों ने कई सालों तक लड़ाईयां लड़ीं एवं संघर्ष के उन भयावह और डरावने पलों को झेला जिनकी हम कभी कल्पना भी नहीं कर सकते। यही नहीं देश के कई शूरवीरों ने आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों तक की आहुति तक दे दी।
स्वतंत्रता दिवस का यह पर्व हम सभी भारतीयों को अपने इन वीर सपूतों के त्याग, बलिदान और उनकी शहादत को याद दिलवाता है जिनकी बदौलत आज हम सुख-चैन से आजाद भारत में अपनी मनमर्जी से रह पा रहे हैं।
राष्ट्रीयता के इस पावन पर्व के दिन हम सभी भारतीय, देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्षों और समर्पणों को याद करते हैं और उनकी शौर्यगाथा का बखान करते हैं, ताकि आने वाली पीढ़ी के अंदर अपने स्वतंत्रता सेनानियों के लिए सम्मान का भाव पैदा हो साथ ही राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत हो सके।
वहीं स्वतंत्रता दिवस पर लिखे गए इस तरह के कोट्स के माध्यम से हर भारतीय को वतन के लिए मर मिटने वाले शहीदों के लिए अपनी भावना बेहतर तरीके से उजागर करने में मद्द मिलती है।
इसलिए इन कोट्स को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करिए ताकि आज की युवा पीढ़ी अपने भारत देश के विकास, उन्नति और बेहतरी के लिए मिलकर अपने कदम आगे बढ़ा सके और स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान के महत्व को समझ सके।
“जिस प्रकार पानी की एक बूंद समंदर में मिलकर अपनी पहचान खो देता है उस प्रकार इंसान जिस सोसाइटी में रहता है उसमे रहते हुए अपनी पहचान कभी नही खोता। इंसान की जिंदगी स्वतंत्र है। वह केवल अपने समाज के विकास के लिये पैदा नही हुआ बल्कि खुद का विकास करने के लिये पैदा हुआ है।” B.R. Ambedkar
“दे सलामी इस तिरंगे को, जिस से तेरी शान हैं, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं..!!”
“जिस दिन रास्ते पर तिरंगा बैचने वाले बच्चे न दिखे उस दिन सोचना हम आज़ाद हो गये!”
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें
“आत्मनिर्भरता वाले इंसान की तरह परस्पर निर्भरता का होना भी बहुत जरुरी है। इंसान भी सामाजिक ही है।” Mahatma Gandhi Quotes
“कुछ नशा तिंरगे की आन का है, कुछ नशा मातृभुमि की शान का है, फहरा देगे ये तिरंगा हर जगह, ये नशा हिंदुस्तान के सम्मान का है!”
“सारे जहासे अच्छा, हिंदुस्थान हमारा, आओं मिलके वादा करे, झेंडा ऊँचा रहे हमारा”
15 August Quotes in Hindi
“यदि आज़ादी पाने के लिये पैसा ही आपका जरिया है तो आपको कभी आज़ादी मिल ही नही सकती। यदि इस दुनिया में इंसान के पास सबसे बेहतर सिक्यूरिटी यदि कोई है तो वह ज्ञान, अनुभव और क्षमता ही है।” Henry Ford
“आज़ादी का मतलब अंधी देशभक्ति और सिमित राष्ट्रप्रेम से नही है।”
“देशभक्ति मतलब सिर्फ ध्वज को लहराना नही है बल्कि अपने देश को मजबूत और सशक्त बनाने में सहायता करना भी है।”
Independence day Wishes in Hindi
स्वतंत्रता दिवस का पर्व राष्ट्र प्रेम और सद्भाव का पर्व है, जिसे हम सभी भारतीय मिलकर पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हैं। इस पर्व के दिन देश में हर तरफ देशभक्ति के नारे, राष्ट्र गीत, राष्ट्रगान के बोल गूंजायमन रहते हैं।
आजादी के पर्व के दिन पूरा भारतवर्ष देशभक्ति से ओतप्रोत रहता है। वहीं सभी भारतीय देशभक्ति में डूबकर आजादी के पर्व का जश्न मनाते हैं। आजादी-ए-जश्न के दिन लोग अपने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा की शान बनाए रखने और राष्टीय एकता की शक्ति और अधिक मजबूत बनाने एवं इसकी अखंडता को बनाए रखना का संकल्प लेते हैं।
इसके साथ ही आप इन कोट्स, मैसेजेस, स्टेटस को सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक, व्हाट्सऐप, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि पर शेयर कर आजादी के इस पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं और अपने भारत माता के सच्चे वीर सपूतों को श्रद्धांजली देकर उनको कुर्बानियों को याद कर सकते हैं। वहीं इन कोट्स के माध्यम से लोगों को अपने देश के प्रति कर्तव्यों को याद दिलवाने में मद्द मिलती है।
“यदि आप आज़ादी के आशीर्वाद का अनुभव लेना चाहते है तो आपको देशभक्तों की थकावट को महसूस करना होंगा और उनकी सहायता करनी होंगी।”
“हम इस नाज है, बुलंद हमारी आवाज है, आजाद देश के नागरिक हैं, हिंदुस्थान हमारी जान हैं!”
“जो लोग दूसरों को आजादी नहीं देते उन्हें ख़ुद भी इसका हक़ नहीं होता!”
15 अगस्त की शुभकामनाएं
“हम अपने सिर और दिल हमारे देश को दे सकते है! एक देश! एक भाषा! एक ध्वज!”
“आज़ाद होने का जोश कभी कम ना होने देंगे, जब भी ज़रूरत पड़ेगी तो देश के लिए जान लुटा देंगे! भारत हमारा देश है, अब दोबारा इस पर कभी कोई आंच ना आने देंगे!”
“आज़ादी ही देश के लिये जीने वकली जिंदगीयो की साँस है।” George Bernard Shaw
स्वतंत्रता दिवस सुविचार
“आज़ादी कभी मुक्त नही की जा सकती या आज़ादी कभी मुफ्त में नही मिलती।”
“अलग हैं भाषा, धर्म जात और प्रान्त, भेष, परिवेश पर हम सब का हैं गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा हैं सबसे श्रेष्ठ”
“स्वतंत्रता हमारा जन्म-सिद्ध अधिकार है।” – लोकमान्य तिलक
अगले पेज पर और भी …
Happy Independence Day to all of the readers.I suggest to all of you that on our Independence Day your main motive should be a good human being,be a good civilian of your nation, be a good helper.And it’s your duty to followup your fundamental rights and duties.Make your nation be best in the world that nobody else able to compete with us.We can an we will.
Thanks.~Paras Dhiman
Happy independence day
HAPPY INDEPENDENCE DAY TO ALL OF YOU ,VANDE MATRAM
Happy Independence Day Admin of Gyanipandit
सर बहुत ही अच्छे 15 अगस्त सुविचारों का कलेक्शन तैयार किया है.